आज 17 मई मंगलवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार
- PM नरेन्द्र मोदी ने लखनऊ में उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्य के अन्य मंत्रियों के साथ व्यापक विचार विमर्श किया। सुशासन और नागरिकों का जीवन सुगम बनाने सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई।
- प्रधानमंत्री आज सुबह 11 बजे भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण के रजत जंयती समारोह को संबोधित करेंगे।
- रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भारतीय नौसेना के स्वदेश निर्मित दो युद्धपोतों का लोकार्पण करेंगे।
- गृहमंत्री अमित शाह आज नई दिल्ली में अमरनाथ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा करेंगे।
- वाराणसी प्रशासन ने ज्ञानवापी मस्जिद के उस स्थल को सील किया जहां शिवलिंग मिला है। विस्तार से पढ़ें - Link - http://www.dharmnagari.com
- दक्षिण पश्चिम मॉनसून समय से छह दिन पहले ही अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के अधिकांश हिस्सों में पहुंचा।
- प्रतिष्ठित कान फिल्म महोत्सव आज से फ्रांस में, भारत को सम्मानित देश का दर्जा दिया गया।
- भारत की सिफ्त कौर सामरा ने जर्मनी में ISSF जूनियर निशानेबाजी विश्व कप में स्वर्ण पदक जीता।
प्रमुख समाचार पत्रों की हेडलाइन्स (17 मई, 2022 )-
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बुद्ध पुर्णिमा के अवसर पर नेपाल की यात्रा के दौरान यह कहना- भारत-नेपाल की दोस्ती मानवता के हित में, अमर उजाला का पहला समाचार है। पत्र लिखता है-पीएम ने कहा, हमें एक धागे में पिरोता, भगवान बुद्ध के प्रति हमारा विश्वास। नेपाल और भारत के संबंध हिमालय जैसे अटल। उधर, नवभारत टाइम्स ने प्रधानमंत्री के इन विचारों को दिया है कि नेपाल के बिना हमारे राम अधूरे।
ज्ञानवापी मामले में सर्वे के तीसरे और अंतिम दिन सिविल जज के आदेश पर स्थान को सील करने की खबर हिन्दुस्तान सहित सभी अखबारों में है।
दिव्यांग बच्चों को विमान में न चढ़ने देने के मामले में इंडिगो पहली नजर में दोषी। डीजीसीए की तीन सदस्यीय समिति की यह रिपोर्ट नवभारत टाइम्स सहित सभी अखबारों में है। पत्र लिखता है-दस दिन के अंदर एयरलाइन कंपनी को देना होगा इस मामले में जवाब।
श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे का श्रीलंका संकट के बीच यह कहना कि एक दिन का पेट्रोल स्टॉक शेष, भारत की मदद से चल रहा है काम, राजस्थान पत्रिका की खबर है। दैनिक जागरण की खबर है-बुजर्गों के हौसले को निजी क्षेत्र देगा उड़ान। पत्र के अनुसार केन्द्र की पहल पर बुजुर्गों को नौकरी देने के लिए आगे आए उद्योग, ऑनलाइन पोर्टल शुरू, चार हजार से ज्यादा बुजुर्गों का रजिस्ट्रेशन।
राजस्थान पत्रिका ने राहत का इंतजार शीर्षक से लिखा है-उत्तर पश्चिम भारत के कई इलाकों की तपिश के बीच अंडमान पहुंचा मॉनसून।
केदारनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री में दर्शन के लिए पंजीकरण के स्लॉट बुक हो जाने से हजारों तीर्थयात्रियों की मायूसी हिन्दुस्तान में है। पत्र लिखता है-बिना दर्शन के लौटने को तैयार नहीं चारधाम तीर्थयात्री।
लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी माड्यूल का पर्दाफाश
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कल बांदीपोरा में प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी माड्यूल का पर्दाफाश किया। पाकिस्तान से प्रशिक्षित एक आतंकवादी और एक महिला आतंकवादी सहित सात लोगों गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनके पास से आपत्तिजनक सामग्री तथा हथियार और विस्फोटक बरामद किए हैं। छह वाहन भी जब्त किए गए हैं।
------------------------------------------------
- भारत और नेपाल ने आज शिक्षा और पनबिजली क्षेत्रों के छह सहमति और समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए।
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण के रजत जयंती समारोह में कल वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सम्बोधित करेंगे।
- बायलोजिकल-ई लिमिटेड ने कोविडरोधी टीके कोर्बेवैक्स की कीमत 840 रु से घटाकर 250 रु किया।
- राजस्थान में रामगढ विषधारी बाघ अभ्यारण्य को देश का 52वां आरक्षित अभ्यारण्य अधिसूचित किया गया।
- 75वॉं प्रतिष्ठित कान फिल्म महोत्सव कल से फ्रांस में। समारोह में भारत को कंट्री ऑफ ऑनर का दर्जा दिया गया।
- मौसम विभाग ने कहा- कल 17_मई से राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में लू से राहत मिलने की संभावना।
बुद्ध पूर्णिमा का पावन दिवस भगवान बुद्ध के जन्म स्थान लुम्बिनी में, बोधगया में महाबोधि वृक्ष के नीचे बोधि प्राप्ति और कुशीनगर में महापरिनिर्वाण से जुडा है। भगवान बुद्ध का जन्म 563 ईसा पूर्व में नेपाल के लुम्बिनी में वैशाख पूर्णिमा को हुआ था। बिहार में बुद्ध पूर्णिमा धार्मिक आस्था और श्रद्धा के साथ मनाई गई।
जापान, श्रीलंका, इंडोनेशिया समेत विभिन्न देशों से लगभग सात हजार बौद्ध भिक्षु बुद्ध जयंती समारोह में भाग लेने के लिए बोधगया आये हुए हैं। महाबौद्धि मंदिर परिसर में बौद्धि वृक्ष के नीचे भिक्षुओं ने विश्व शांति के लिए विशेष पूजा-अर्चना की। सुबह शोभा-यात्रा भी निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। महाबोधि मंदिर को आकर्षक और मनमोहक ढंग से सजाया गया। विभिन्न देशों के मोनेस्ट्रीज को रंग-बिरंगे झंडे और फूलों से सजाया गया। बुद्ध जयंती समारोह को देखते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था किए गए और आने-जाने वालों पर विशेष नजर रखी गई।
सुनें- (बुद्ध बोध भी हैं और शोध भी हैं। बुद्ध विचार भी हैं और संस्कार भी हैं...)
"...चाहे पशुपतिनाथ जी हों, मुक्तिनाथ जी हों, चाहे जनकपुरधाम हो या फिर लुम्बिनी, मैं जब जब नेपाल आता हूँ, नेपाल अपने आध्यात्मिक आशीर्वाद से मुझे कृतार्थ करता है। जनकपुर में मैंने कहा था कि "नेपाल के बिना हमारे राम भी अधूरे हैं”। मुझे पता है कि आज जब भारत में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बन रहा है, तो नेपाल के लोग भी उतना ही ख़ुशी महसूस कर रहे हैं...।" -नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री, बुद्ध पूर्णिमा पर लुम्बिनी (नेपाल) में 16_मई_2022 को बोलते हुए
- Prime Minister to address programme marking Silver Jubilee Celebrations of TRAI at 11 AM today.
- Defence Minister Rajnath Singh to induct two indigenously built front-line warships into Indian Navy.
- Home Minister Amit Shah to review preparations for Amarnath yatra in New Delhi this morning.
- Varanasi administration seals the area inside Gyanvapi mosque where Shivling was found.
- Southwest Monsoon covers most parts of Andaman & Nicobar Islands 6 days ahead of normal schedule.
- Cannes Film Festival to begin today in France; India to be the Country of Honour at the prestigious event.
- India’s Sift Kaur Samra bags Gold at ISSF Junior World Cup in Suhl, Germany.
The Gyanvapi controversy is raging. "On eve of SC hearing, Gyanvapi area sealed after Shivling claim", reads a headline in ToI. "India-Nepal ties are as stable as the Himalayas, says Modi in Lumbini", writes Indian Express.
Economic Times says that Covid vaccine Corbevax 's price has been cut for the private market to 250 rupees a dose. The extreme heatwave across large swathes of India is getting noticed by newspapers on the front pages. "50 degrees celsius the new normal? Heat stress takes toll", says Hindustan Times.
Business Standard reports that global wheat prices jumped to a record high as India banned wheat exports to use trade curbs to counter food inflation. Under the headline, "Skyfall in Gujarat, expert says likely debris of a Chinese rocket", Indian Express reports that metal balls and metal bits and pieces fell across a clutch of villages in Central Gujarat like the sky was literally falling.
The Southwest monsoon has covered most parts of Andaman and Nicobar islands, six day ahead of its schedule. India Meteorological Department (IMD) said, Andaman and Nicobar islands and adjoining areas have been experiencing rainfall due to strengthening south-westerly winds. IMD said, conditions are favourable for further advance of monsoon into some more parts of south Bay of Bengal, entire Andaman Sea & Andaman Islands and some parts of east-central Bay of Bengal during the next 2-3 days. The Met office said, isolated heavy rainfall is expected over Tamil Nadu and Lakshadweep area over the next two days. The weather office said, heavy rainfall is also likely over coastal and south interior Karnataka tomorrow.
- India and Nepal, sign six MoUs and Agreements related to education and hydropower sectors.
- Prime Minister to address Silver Jubilee Celebrations of Telecom Regulatory Authority of India through video conferencing tomorrow.
- Biological E. Limited reduces Covid vaccine Corbevax price from 840 to 250 rupees a dose.
- Ramgarh Vishdhari Wildlife Sanctuary notified as 52nd Reserve Forest for Wild cats.
- Cannes Film Festival in France opens tomorrow; India, to be the Official Country of Honour in this edition of festival.
- MET Department predicts relief from heat wave in Rajasthan, Punjab, Haryana and Delhi by 17_May tomorrow.
PM's extensive interaction with CM Yogi, other ministers
Prime Minister Narendra Modi held an extensive interaction with Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath and other ministers of the state government in Lucknow today (16_May) evening. In a tweet, Mr Modi said, he discussed a wide range of subjects related to furthering Good Governance and Ease of Living for the citizens. Before coming to Lucknow, he offered prayers at Mahanirvana Stupa in the Kushinagar district of Uttar Pradesh on the occasion of Buddha Purnima. The temple, housing the reclining Lord Buddha idol, is said to be the place where Lord Buddha attained nirvana.
The Prime minister reached the temple after returning from his day-long visit to Lumbini in Nepal. In Lumbini, Mr Modi offered a ‘chivar’ (robe) at the idol in the presence of priests, who presented him with an idol of Lord Buddha. Addressing a gathering in Lumbini, he said, “Buddha is the embodiment of the collective understanding of humanity. Buddha is enlightenment, as well as research.
During his Nepal visit, PM Modi along with his Nepalese counterpart Sher Bahadur Deuba laid the foundation stone of a technologically-advanced India International Centre for Buddhist Culture and Heritage in Lumbini, Lord Buddha's birthplace. Mr Modi also offered prayers at the sacred Maya Devi temple in Lumbini.
The prestigious Cannes Film Festival in France will begin today. Red Carpet event at the 75th Cannes Film Festival is going to be a gala event as Information and Broadcasting Minister Anurag Thakur along with movie celebrities including AR Rahman and Nawazuddin Siddiqui are set to walk as part of Indian delegation.
"Cannes is one of the "Big Three" major European film festivals, alongside the Venice Film Festival in Italy and the Berlin International Film Festival in Germany, as well as one of the "Big Five" major international film festivals, which consists of the three major European film festivals, the Toronto International Film Festival in Canada, and the Sundance Film Festival in the United States. This edition of the festival will see a tribute to actor Tom Cruise, whose film Top Gun: Maverick is due to premiere at the festival.
------------------------------------------------
- "धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को नि:शुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। -प्रबंध संपादक email- dharm.nagari@gmail.com Twitter- @DharmNagari W.app- 8109107075
उक्त बैंक का डिटेल "धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख / कॉलम / इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु है। ध्यान रखें, आपके सहयोग से हम आपके ही नाम से "धर्म नगरी" की प्रति आप जहाँ चाहते हैं, भिजवाते / बटवाते हैं। हम "धर्म नगरी" को अव्यावसायिक रूप से जनवरी 2012 से प्रकाशित कर रहें है, हमें विपरीत परिस्थतियों के साथ TV पर दिखने वाले कुछ संपन्न एवं भौतिकवादी संत-धर्माचार्य-कथावाचकों के कड़वे अनुभव भी मिले हैं, टीवी पर दिखने वाले धर्म-परोपकार को लेकर बड़े-बड़े प्रवचन / उपदेश देने वाले संतों के झूठे आश्वासनों ने "कड़वा अनुभव" भी हमें दिया। तथापि, हम पारदर्शी व अव्यावसायिक रूप से राष्ट्र-धर्म हित के लिए प्रकाशन कर रहें है, जिसका हमें गर्व एवं पूर्ण संतुष्टि है... -प्रसार प्रबंधक |
-
Post a Comment