Social Media : पैगम्बर साहब पर टिप्पणी, इस्लामिक पेट्रो डिप्लोमेसी, भारत का रूस से तेल आयात...



आज के चुनिंदा पोस्ट्स, ट्वीट्स, वीडियो, कमेंट्स, वायरल...20220608   
- सभी धर्म एक कैसे ? जब विचार या उपदेश Preaching एक नहीं हैं... 
‘मुस्लिम बनो, हमारे साथ संबंध बनाओ’ -ये पाकिस्तान नहीं, भारत में मुसलमान कह रहे हैं     
ये दोनों हैं सच्चे गौ-भक्त
अब सच्चे "धर्मनिष्ठ" संत-धर्माचार्य भी देश के सामने उत्पन्न खतरे को लेकर
- 10 साल तक सरकारी सुविधाओं का दुरुपयोग, क्यों किया ? 
- ये है देश में वास्तविक जातिवाद... 
- #सोशल_मीडिया ट्रेंड...
-
- To  be updated soon  
धर्म नगरी / DN News
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन व सदस्यों हेतु)

ओपेक और 57 इस्लामिक देशों के समूह ने पैगम्बर मुहम्मद के खिलाफ की गई तथाकथित अवांछनीय टिप्पणी के प्रति नाराजगी जताई है और भारत सरकार से इस विषय में सफाई माँगी। भारत सरकार ने स्पष्ट शब्दों में कह दिया कि ये टिप्पणियाँ व्यक्ति विशेष के विचार हैं और हम इनका समर्थन नहीं करते और उन संस्थाओं जिनसे ये संलग्न थे ने इनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही कर दी है। अतः इस्लामिक देशों की माँग अव्यवहारिक है।

भारत के इस स्पष्ट जवाब से नाराज होकर अरब देशों ने भारत पर दबाव बनाना शुरु कर दिया है। उनकी सोच है कि ऐसा करने पर अनिवासी भारतीय और भारतीय राजनीतिक दल सत्ता पक्ष के खिलाफ माहौल बनायेंगे और उसको झुकने पर मजबूर कर देंगे।

सतही तौर पर देखने से कहानी ऐसी ही दिखाई देती है, लेकिन मुद्दा यह नहीं है। मुद्दा है रूस से भारत का तेल खरीदना। अमेरिकी प्रतिबंधों के बावजूद भारत रूस से डिस्काउंट में तेल खरीदने जा रहा है। डालर की जगह यह सौदा रूबल और रुपये में होगा। अमेरिकी बीमा कंपनियों के तेलवाहक जहाजों के बीमा ना करने के कारण सौदे में रुकावट आ रही थी, लेकिन भारतीय और रूस की तेल कंपनियों ने इसका भी रास्ता निकाल लिया है। अब खरीददार की जगह विक्रेता की जिम्मेदारी होगी बीमा अथवा बिना बीमा के भारत तक तेल पहुँचाने की। 

प्राप्त समाचारों के अनुसार, भारत अब रूस से इस समय दुगनी मात्रा में तेल खरीदने की तैयारी कर रहा है। इस कारण अमेरिका की डालर और बीमा की दादागिरी और अरब देशों की ऊँचे दाम पर तेल बेचने की सौदेबाजी की ताकत कम हो रही है। इससे इनको तिलमिलाहट हो रही है। उसको सीधे प्रकट ना कर के भारत पर दबाव बनाने का उनको मौका मिल गया तथाकथित टिप्पणी से।

दबाव बनाने की शुरुआत की पहले तुर्की ने जब उसने भारत का भेजा गेहूँ लौटाया, कल मिस्र ने भी गेहूँ की डिलवरी लेने से मना कर दिया। बहाना बनाया कि गेहूँ सड़ा हुआ है। अब अरब देशों ने अपने बाजारों में भारतीय सामान को बेचने से रोक लगा दी। इन सब की आड़ में ये भारत का रूस से समझौता रद्द करवाना चाहते हैं, लेकिन भारत सरकार ऐसा नहीं करेगी और वह देशहित के समझौतों से पीछे नहीं हटेगी बशर्ते हम भारतीय अपने नेतृत्व पर विश्वास रखें, उसके पीछे दृढ़ता से खड़े होकर उनका सही फैसलों में समर्थन करें।

कुछ समय के लिए तकलीफें हो सकती हैं लेकिन हमारी दृढ़ता अमेरिकी डालर डिप्लोमेसी और इस्लामिक पेट्रो डिप्लोमेसी की हवा जरूर निकाल देगी। हम इनके उकसावे में फिर कोई गलत कदम नहीं उठाएंगे जिससे भारत सरकार के सामने असमंजस की स्थिति पैदा हो।
----------------------------------------------

सभी धर्म एक कैसे ? जब विचार या उपदेश (Preaching) एक नहीं हैं
👉 बाइबिल कहता है- जो ईसाई नहीं हैं वो वंचित (deprived) हैं। कोई गैर-ईसाई चाहे वो कितना भी नेक इंसान क्यों न हो, वो नर्क का भागी होगा। उनके पास नर्क से बचने के लिए यही उपाय है, कि ईसाई धर्म और पोप की सत्ता स्वीकार करे।
👉 क़ुरान कहता है कि एकमात्र मसीहा पैगंबर मोहम्मद साहब हैं। जो मुसलमान नहीं है वो काफिर है। उसे जीने का अधिकार नहीं। (बाक़ी क्या-क्या कहा गया है लिखना बेकार है)
👉 बाइबिल और क़ुरान से हज़ारों साल पहले ऋग्वेद में कहा गया है #एकमसत्विप्रा:बहुधावदंति
यानी सत्य एक है विद्वान अलग-अलग व्याख्या करते हैं।
👉 इस्लाम और ईसाईयत में नास्तिकता की कोई जगह नहीं है, ऐसे व्यक्ति की हत्या का आदेश है। लेकिन हिंदू धर्म इकलौता है जिसमें नास्तिक होने की छूट है।
👉 भगवत गीता में श्रीकृष्ण कहते हैं- "सभी प्राणी चाहे वो छोटे हों या बड़े, मेरे लिए समान हैं। मैं किसी से घृणा नहीं करता और वो मुझे प्रिय हैं। जबकि इस्लाम और ईसाई धर्मों के पैगंबर कहते हैं कि "जो मेरे साथ नहीं है वो मेरा विरोधी है।"
फिर वो कौन लोग हैं जो रटते रहते हैं कि सारे धर्म एक समान हैं ?
----------------------------------------------

‘मुस्लिम बनो, हमारे साथ संबंध बनाओ’ 
ये पाकिस्तान नहीं, भारत में मुसलमान अब हिन्दू महिलाओं से कहने लगे हैं  
हिंदू महि​ला कर्मचारी पर बॉस नादिर और अलीम ने डाला दबाव, इनकार के बाद नौकरी से निकाला
"मामा-भांजे हर लड़की से बदतमीजी करते हैं। वे हर लड़की से अलग तरह की बात करना चाहते हैं। वो लड़कियों को प्यार-मोहब्बत में फँसाना चाहते हैं। जब उनके चंगुल में कोई नहीं फ़ँसता तब उसको और उसके परिवार को जान से मार देने की धमकियाँ देना शुरू कर देते हैं।"
फोटो :सोशल मीडिया 
उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में एक हेलमेट बनाने वाली कंपनी के 2 मुस्लिम अधिकारियों पर हिंदू महिला कर्मचारी पर शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डालने का आरोप है। कहा जा रहा है कि आरोपित महिला को धर्मांतरण के लिए भी कह रहे थे। इनकार करने पर कथित तौर पर उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी। आरोपितों के नाम नादिर हुसैन और अलीम हैं। मामला सामने आने के बाद हिंदू संगठनों ने कंपनी के बाहर प्रदर्शन भी किया है। बुधवार (8 जून 2022) को पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है।

हेलमेट बनानी वाली कंपनी का नाम वेग्स है। यह ऊधम सिंह नगर के सेक्टर-4 में है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक आरोपित को हिरासत में लिया गया है। हिंदू महिला कर्मचारी ने कम्पनी में यौन उत्पीड़न का भी आरोप लगाया है। आरोपित नादिर हुसैन प्लांट हेड है। वहीं दूसरा आरोपित अलीम जो उसका भांजा बताया जा रहा है, कंपनी में सुपरवाइजर है।

पीड़िता के अनुसार, “मैं कम्पनी में डेढ़ साल से काम कर रही हूँ। मामा-भांजे हर लड़की से बदतमीजी करते हैं। वे हर लड़की से अलग तरह की बात करना चाहते हैं। वो लड़कियों को प्यार-मोहब्बत में फँसाना चाहते हैं। जब उनके चंगुल में कोई नहीं फ़ँसता तब उसको और उसके परिवार को जान से मार देने की धमकियाँ देना शुरू कर देते हैं। पहले भी बहुत सारे लोगों के साथ ये हुआ है। लेकिन उन्होंने या तो काम छोड़ दिया या वो दबाव में काम कर रहे हैं। जब मुझे ये सब करने के लिए कहा तो मैंने मना कर दिया। मेरे मना करने पर उन्होंने मुझे अगले दिन से काम पर न आने को कहा।”

इस घटना के बाद हिंदू युवा वाहिनी के सदस्यों ने कंपनी के बाहर प्रदर्शन किया। हिंदू संगठन के लोग ‘महिलाओं का अपमान सहन नहीं होगा’ जैसे नारे लगा रहे थे। वहीं इस मामले में उधम सिंह नगर के SP मंजू नाथ टीसी ने कहा है, “फैक्ट्री की एक कर्मचारी द्वारा अपने प्लांट हेड पर अनावश्यक रूप से दबाव बनाने का आरोप लगाया गया है। आरोप गंभीर हैं। हमने तत्काल FIR दर्ज कर ली है। हम इसमें निष्पक्ष और सबूतों के आधार पर तथ्यात्मक जाँच करेंगे। जाँच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।” #साभार 
----------------------------------------------

ये दोनों हैं सच्चे गौ-भक्त
देखें- (पूरा वीडियो)- 
----------------------------------------------

10 साल तक क्यों किया सरकारी सुविधाओं का दुरुपयोग किया ?
एक सांसद कांग्रेस के समय में 10 साल तक सेना का हेलीकॉप्टर और जेट हवाई जहाज निजी उपयोग के लिए प्रयोग करती रही और मीडिया को भनक भी नहीं ? सोनिया गांधी केवल एक सांसद थी, इसके इतर उनके पास कोई पद नहीं, कोई महत्व का संवैधानिक पद नहीं तो फिर उन्हें सेना के हवाई जहाज निजी उपयोग के लिए प्रयोग करने की अनुमति कैसे मिल सकती है, किसने दी यह अनुमति ? केवल पाँच गैर सैनिक नागरिक लोगों को यह अधिकार होता है। वे होते हैं
1. राष्ट्रपति
2. उपराष्ट्रपति
3. प्रधानमंत्री
4. रक्षा मंत्री
5. गृह मंत्री
आपात्कालीन स्थिति में मुख्यमंत्री को भी यह अनुमति मिल सकती है।
सोनिया गांधी के पास इनमें से एक भी पद नहीं, लेकिन वे जब भी प्रचार को निकलती तो सेना का MI हेलीकॉप्टर या बम्बार्डिअर जेट ले जाती थी।

अपाचे हेलीकाप्टर एक घंटे में 2000 लीटर जेट फ्यूल लेता है। याने पायलट और अन्य स्टाफ के अलावा भी एक घंटे का 3 लाख रुपयों का खर्चा होता है। बाँम्बॉर्डिअर जेट तो स्पेशल डिजाइन किया हुआ है और फाइटर जेट से इसकी उड़ान का खर्चा पाँच गुना अधिक होता है।

केवल एक सांसद होते हुए भी सोनिया जी को निजी उपयोग एवं पक्ष रचर के लिए ये हवाई जहाज किसकी अनुमति से उपलब्ध होते थे ?
क्यों आज तक मीडिया ने इसपर कभी आवाज नहीं उठाई ? क्या ये भ्रष्टाचार नहीं या किसी मीडिया को देखने की इच्छा नहीं थी ? 
यह जानकारी सबके पास होनी चाहिए इसी विचार से यह सच लिखा है।
----------------------------------------------

अब सच्चे "धर्मनिष्ठ" संत-धर्माचार्य भी सक्रिय हो रहे हैं...
शांभवी पीठाधीश्वर पूज्य स्वामी आनंद स्वरूप जी महाराज- 
सुनें-


----------------------------------------------
अब "धर्म नगरी" की सदस्यता राशि, अपना शुभकामना संदेश या विज्ञापन प्रकाशित करवाकर अपने नाम से अपनों को (या जिसे भी कॉपी भिजवाना चाहें) प्रतियां भेजने के लिए "धर्म नगरी" के QR कोड को स्कैन कर सहयोग राशि भेजें या "धर्म नगरी" के चालू बैंक खाते में सीधे भेजें और इसकी सूचना (स्क्रीन शॉट) हमे भेजें /बताएं  वाट्सएप-8109107075, मो. 6261 86 8110 यदि आपकी नियमित सदस्यता पूरी हो गई हो, तो उसके नवीनीकरण (renewal) की राशि भेजें। आपने अब तक सदस्यता नहीं लिया है, तो सदस्यता राशि भेजकर लें आपकी सदस्यता राशि के बराबर आपका फ्री विज्ञापन / शुभकामना आदि प्रकाशित होगा, क्योंकि प्रकाश अव्यावसायिक है और "बिना-लाभ हानि" पर है
----------------------------------------------
ये है देश में वास्तविक जातिवाद...
जातिवाद सत्य है या एक कल्पना ?
क्या भारत में जातिवाद है ?
या बेवकूफ बनाया जा रहा है 70 साल से ?


कहां है जातिवाद ?
स्कूल में है ? नहीं है।
कॉलेज में है ? नहीं है।
ट्यूशन में है ? नहीं है।
हॉस्पिटल में है ? नहीं है।
प्राइवेट जॉब में है ? नहीं है।
मोबाईल खरीदने में है ? नहीं है।
सिमकार्ड खरीदने में है ? नहीं है।
ऐमज़ॉन, फ्लिपकार्ट पे है ? नहीं है।
बैंक में है ? नहीं है।
किसी भी बिसिनेस में है ? नहीं है।
राशन की दुकान में है ? नहीं है।
मॉल में है ? नहीं है।
मूवी थिएटर में है ? नहीं है।
रेस्टोरेंट में है ? नहीं है।
होटल्स में है ? नहीं है।
बस, ट्रेन, प्लेन में है ? नहीं है।
स्कूटर लेने जाओगे वहाँ है ? नहीं है।
श्मशान में है ? नहीं है।
संजय मंडी में पूछते हो ? नहीं है।
पार्टी में पूछते हो ? नहीं।
त्योहार मनाते वक़्त पूछते हो ? नहीं।

तो कहाँ है ये जातिवाद ?
सरकारी नौकरियों में ? हाँ है
सरकारी पढ़ाई ? हाँ है
सरकारी लाभ में ? हाँ है आरक्षण

अगर वो ख़ुद को हरिजन कहे, तो उसे नौकरी मिले
आप उसे हरिजन कहो, तो आपको सज़ा मिलेगी।
ये है वास्तविक जातिवाद

अब समझे ! जातिवाद कहाँ है ?

चुनौती है, चार सवर्ण का नाम बता देना,
जिन्होंने दलितों का शोषण किया हो जाती के नाम पर ?
रामायण लिखने वाले वाल्मीकि दलित थे,
महाभारत लिखने वाले वेद व्यास दलित थे,
शबरी के जूठे बेर खाये थे श्री राम ने,
सुदामा सबसे प्रिय मित्र थे कृष्ण के,
विश्व के सबसे बडे मंदिर- तिरुपति मंदिर में दलित पुजारी है,
पटना के हनुमान मंदिर में है दलित पुजारी
तिरुवनंतपुरम के त्रावणकोर मंदिर में दलित पुजारी है,
के आर नारायण, दलित राष्ट्रपति रह चुके है,


और आप लोग जातिवाद की बकवास चला रहे हो 70 साल से बेवकूफ बना रहे हो, 70 साल से एक ही गाना गा कर !

आरक्षण की वकालत या तारीफ करने वालों से केवल एक सवाल-
क्या किया, 70 साल आरक्षण लेकर ?

- 70 सालों में बने सिर्फ 70 डॉक्टर बताओ, जिन्होंने *70 नई दवाई* ढूंढकर विश्व में भारत का नाम रोशन किया हो।
70 सालों में आरक्षण से बने 70 इंजीनियर बताओ जिन्होंने *70 विश्व प्रसिद्ध इमारतें* बनाके विश्व में भारत को गर्व दिलाया हो।
70 सालों में आरक्षण से बने 70 टेक्नोलॉजी के एक्सपर्ट बताओ, जिन्होंने *70 टेक्नोलॉजी* बनाई हो !
70 सालों में आरक्षण से बने 70 अर्थशास्त्री के नाम बताओ जिन्होंने *भारत की अर्थव्यवस्था* सुधारी हो।
70 साल में आरक्षण से बने वैपन्स के एक्सपर्ट बतादो, जिन्होंने वैसे *70 हाईटेक हथियार* बनाके देश की आर्मी में मदद की हो!
70 सालों में आरक्षण से बने *70 CEO* बताओ जिन्होंने विश्व में भारत को सम्मान दिलाया हो।
70 नहीं मिल रहे ?
चलो सबके 7-7 नाम ही तो बता दो !

कहाँ से मिलेंगे ? सोचो 50% पढ़ाई से आरक्षण के ज़रिए पढ़ा हुआ, क्या नाम रोशन करेगा देश का ? कैसे टिकेगा वो दुनिया के 95% टेलेंटेड लोगों के सामने ? पिछड़े, निर्धन और वंचितों को आप सभी सुविधा दीजिए, योग्य बताइए, जिससे वो जहाँ भी, जिस भी पद पर रहें, आत्मविश्वास और आत्मसम्मान के साथ काम करें और उन्हें वास्तव में सम्मान मिले उनकी योग्यता (न कि आरक्षण) के कारण। आरक्षण देना है तो सभी को दीजिए आर्थिक आधार पर... 

आरक्षण केवल देश का शत्रु है और कुछ नहीं
इस से हमारा देश, दुनिया के सामने घुटने टेक रहा है क्योंकि, हम 50% वाले को डॉक्टर बनाते है, जबकि विश्व 95% वालों को हमारे 50% ज्ञानी के सामने खड़ी करती है।
जाति का प्रमाणपत्र हटाकर,

भारतीय का प्रमाणपत्र होना चाहिए सब जगह।
आरक्षण हटाओ, देश बचाओ।
#आरक्षण #सिस्टम_सुधारो #देश_बचाओ #जयहिंद
----------------------------------------------
Disclaimer : अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अंतर्गत हमारा संविधान हमे अपनी बात या पक्ष कहने की अनुमति देता है इस कॉलम "आज के चुनिंदा पोस्ट्स, ट्वीट्स, कमेंट्स..." में कमेंट व पोस्ट SOCIAL MEDIA से ली गई है, यह जरूरी नहीं की सभी पोस्ट या पोस्ट की जानकारी अक्षरशः सत्य हों, हम यथासंभव हर पोस्ट की सत्यता परख कर इस कॉलम में लेते हैं, फिर भी हम सभी पोस्ट एवं उनकी सभी तथ्यों से पूर्ण सहमत नहीं हैं -सम्पादक 
------------------------------------------------
-
-
-
------------------------------------------------

#सोशल_मीडिया ट्रेंड... 
सोशल_मीडिया ट्रेंड कर रहे कुछ हैसटैग, जिनमें में कानपुर दंगे व नूपुर शर्मा के बयान के बाद #ProphetMuhammad ट्रेंड कर रहा हैं, कुछ सर्वाधिक like / retweet / comment किए गए ट्वीट्स- 
-
It is ridiculous that Arab and Islamic countries are angered by Indian politician #NupurSharma @NupurSharmaBJP  for speaking the truth about #ProphetMuhammad who indeed married Aisha when she was six years old and consumed the marriage when she was nine. Why does India apologize? -@geertwilderspvv
-
Nation needs millions of #NupurSharma...
Let's raise the voice in her support. She said what's written. Let them clarify and tell us about #ProphetMuhammad -@JyotiKarma7
-
Hindu or Sanatana Dharma makes sense.
no blind belief in dogmas is required.
it appeals to all who genuinely want to know the truth and intelligently enquire.
my dear friend Abdullah was an example... -@mariawirth1
-
Real reason behind the displeasure of Muslim countries with India?
Find out with @sudhirchaudhary | #NupurSharma  #ProphetMuhammad #Gulf -@dna
-
Why are Gulf countries important to India ?
Find out with @sudhirchaudhary | #NupurSharma  #Gulf  #ProphetMuhammad -@dna
-
महत्वपूर्ण वीडियो : ऐसी जानकारी सबको होनी चाहिए, ताकि समाज में विद्वेष फैलाने वालों को मुँहतोड़ उत्तर दिया जा सके-
-
#ProphetMuhammad can be analyzed through the act of "Jihadis" in this world. if his teaching is scrutinized, only blood will come out of Non Muslims in entire world. So Mohammed was not at all a personality to be admired and those admire him are hatemongers under cover -@shantanuadv0009
-
#QatarExposed 
जब अच्छे अच्छों की बोलती बंद हो गयी थी नूपुर शर्मा के मामले में एक मात्र सुदर्शन चैनल ही खड़ा था।
और ना सिर्फ़ आज हमारे साथ देश के लोग है बल्कि बाहर के देश भी साथ आ कर खड़े हो गए है 
#QatarExposed -@KumaarSaagar
-
ये हिंदुस्तान है यहां हमारे भगवान का मजाक मुस्लिम उड़ाते है और हम इतने सहिष्णु है इनकी मूवी भी देखते हैं और कितनी आजादी चाहिए भाई अगर पैगम्बर के लिए ऐसा होता तो सर तन से जुदा हो जाता -@TiwariVinit8
-
यदि कतर सहित अरबी देश (इस्लामिक देश) मोहम्मद साहब पर टिप्पणी के विरोध में खड़े हो सकते है, तो भारत भोलेनाथ और भगवान के आदर में कब खड़ा होगा? कब सम्मन/नोटिस देगा जिहादियों/आतंकियों और अपमान करने वालों को ? -@GudduSi27838665
-
The face of Muslim countries where Hindu God Bhagwan Ganesha smashed.Expose these mediaeval era dumb countries.#QatarExposed -@rashmiranj2
-
Humble REQUEST to all my fellow Hindus.
#QatarExposed -@GDbakshi7
-
हिन्दू ईसाई और मानवता बिरोधी क़तर का भंडाफोड़, सबूतों के साथ जुड़िये शाम 08:00 PM श्री @SureshChavhanke जी के साथ लाइव सोशल मीडिया पर #BindasBol 
Tweet to #QatarExposed - @SudarshanNewsTV
-
Root cause of all major problems in #India is Sickularism by Hindus and Terrorism by Peace-fools

#ShameOnBJP #KanpurViolence #ArrestZubair
#IsupportNupurSharma #BoycottQatarAirways #islamicjihadi 
#BoycottQatarAirways -@BadalMakhan
-
@GandhiFarukh 
-
----
to be updated 
----------------------------------------------------

इसे भी पढ़ें / देखें / सुनें- 
कानपुर दंगा / नुपुर शर्मा केस : वामपंथी चतुर है, मजहबी उन्मादी सक्रिय है या कुछ हिंदू मूर्ख ?
- ऐ बिहार ! तेरी किस्मत पर फिर रोना आया। थू है ऐसे सभी राजनितिक...
http://www.dharmnagari.com/2022/06/Aaj-ke-selected-Posts-Tweets-Comments-Wednesday-08-June.html

गंगा दशहरा : गंगा स्नान का महत्व, स्नान का मंत्र, शुभ योग, गंगा तट, गंगाजी और पितर और...
http://www.dharmnagari.com/2022/06/Ganga-Dusehra-Mahatva-Snan-ka-Mantra-Yog.html
--

No comments