राज्यसभा की 57 सीटों में चार राज्यों की 16 पर वोटिंग आज, जाने मतदान की प्रक्रिया
हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र व कर्नाटक की 16 सीटों पर चुनाव आज
- राज्यों में पार्टियों को सता रहा क्रॉस वोटिंग का डर- #सोशल_मीडिया में प्रतिक्रिया... राज्यसभा सीटों पर हो रहे चुनाव को लेकर
धर्म नगरी / DN News
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन व सदस्यों हेतु)
राज्यसभा चुनाव में आज शुक्रवार सुबह देश के चार राज्यों की 16 राज्यसभा सीटों पर चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. परिणाम देर शाम तक आने की संभावना है. इस द्विवार्षिक चुनाव / वोटिंग में चार राज्यों- हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र और कर्नाटक की 16 सीटों पर एक निकट की लड़ाई होने के आसार हैं. इन राज्यों में पार्टियों ने अपने-अपने विधायकों को होटल या अन्य किसी सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने की व्यवस्था भी की. इनमें महाराष्ट्र की 6, राजस्थान और कर्नाटक की 4-4 एवं हरियाणा की 2 सीट के लिए होना है।
धर्म नगरी / DN News
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन व सदस्यों हेतु)
राज्यसभा चुनाव में आज शुक्रवार सुबह देश के चार राज्यों की 16 राज्यसभा सीटों पर चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. परिणाम देर शाम तक आने की संभावना है. इस द्विवार्षिक चुनाव / वोटिंग में चार राज्यों- हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र और कर्नाटक की 16 सीटों पर एक निकट की लड़ाई होने के आसार हैं. इन राज्यों में पार्टियों ने अपने-अपने विधायकों को होटल या अन्य किसी सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने की व्यवस्था भी की. इनमें महाराष्ट्र की 6, राजस्थान और कर्नाटक की 4-4 एवं हरियाणा की 2 सीट के लिए होना है।
41 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए-
राज्यसभा चुनाव हेतु 15 राज्यों के कुल 57 राज्यसभा सीटों में 41 उम्मीदवारों को पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके है, इसलिए शेष 16 सीटों के लिए आज वोटिंग हो रही है. इन निर्विरोध निर्वाचित हुए 41 सीटों में उत्तर प्रदेश में सभी 11, तमिलनाडु में 6, बिहार में 5, आंध्र प्रदेश में 4, मध्य प्रदेश और ओडिशा में 3-3, छत्तीसगढ़, पंजाब, तेलंगाना और झारखंड में 2-2 और उत्तराखंड में 1 प्रत्याशी सम्मिलित हैं।
पार्टी के अनुसार चुने गए प्रत्याशियों में सर्वाधिक 14 बीजेपी, कांग्रेस और YSR कांग्रेस के 4-4 प्रत्याशी हैं. डीएमके और बीजेडी के 3-3, आम आदमी पार्टी, राजद, TRS, अन्नाद्रमुक के 2-2, झामुमो, जेडीयू, सपा और रालोद के 1-1 नेता और निर्दलीय कपिल सिब्बल निर्विरोध निर्वाचित होने वाले सदस्यों में हैं।
आज के प्रमुख चेहरे-
शुक्रवार को होने वाले राज्यसभा चुनाव में पीयूष गोयल, निर्मला सीतारमण, कांग्रेस नेता जयराम रमेश, रणदीप सुरजेवाला, अजय माकन, संजय राउत, शिवसेना और एनसीपी के प्रफुल पटेल जैसे नेता मैदान में हैं।
राज्यसभा गठन, कार्यकाल-
महाराष्ट्र में MVA को झटका लगता दिख रहा हैं. मुंबई हाईकोर्ट ने एनसीपी नेता नवाब मलिक और अनिल देशमुख को राज्यसभा चुनाव में वोट देने की अनुमति देने से मना कर दिया, जिससे अब एक प्रत्याशी को 42 की जगह 41 वोटों की जरूरत पड़ेगी. वहीं, गठबंधन के 2 विधायकों के वोट भी कम पड़ गए हैं. महाराष्ट्र में 6 सीटों के लिए 7 प्रत्याशी मैदान में हैं।
कर्नाटक में गणित के हिसाब से दो सीटों पर बीजेपी और एक सीट पर कांग्रेस जीत रही है. चौथी सीट के लिए बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस तीनों ने उम्मीदवार उतारे हैं. जेडीएस और कांग्रेस में समझौता नही होने के बाद अब जेडीएस ने कांग्रेस विधायकों से वोट करने वक्त दूसरी वरीयता में एक दूसरे के उम्मीदवारों को समर्थन देने के लिए कहा है। उच्च सदन में डीएमके की 10 की वर्तमान ताकत बनी रहेगी, लेकिन AIDMK की सीटें 5 से 4 हो जाएंगी. चिदंबरम के निर्वाचन के साथ कांग्रेस के पास लंबे समय के बाद राज्यसभा में तमिलनाडु से 1 सदस्य होगा।
आंध्र प्रदेश से वाईएसआर कांग्रेस के वी विजयसाई रेड्डी, बीडा मस्तान राव, आर कृष्णैया और एस निरंजन रेड्डी भी निर्विरोध चुने गए. YSRC के अब राज्यसभा में 9 सांसद होंगे. तेलुगुदेशम पार्टी (तेदेपा) और बीजेपी के पास 1-1 सीट है. विजयसाई लगातार दूसरी बार फिर से निर्वाचित हुए हैं।
पंजाब में आप प्रत्याशी और पर्यावरणविद बलबीर सिंह सीचेवाल और उद्यमी-सामाजिक कार्यकर्ता विक्रमजीत सिंह साहनी विजयी घोषित हुए हैं. आप ने मार्च में पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह, राघव चड्ढा, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के संस्थापक अशोक मित्तल, आईआईटी दिल्ली के पूर्व प्रोफेसर संदीप पाठक और उद्योगपति संजीव अरोड़ा को राज्यसभा के लिए नामित किया। ये सभी पंजाब से निर्विरोध चुने गए।
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के दोनों प्रत्याशी- राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन निर्विरोध चुने गए. बीजेपी ने विधानसभा में कम सीटों के कारण प्रयाशी नहीं उतारा. झामुमो की महुआ मांझी और बीजेपी के आदित्य साहू झारखंड से निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए. उत्तराखंड से बीजेपी प्रत्याशी कल्पना सैनी भी निर्विरोध चुनी गईं. कांग्रेस नेता प्रदीप टम्टा का कार्यकाल 4 जुलाई को समाप्त होने के बाद ऊपरी सदन में वो उनकी जगह लेंगी. बीजद ने ओडिशा की तीनों सीट पर और तेलंगाना में TRS ने दोनों सीट जीते।
शुक्रवार को होने वाले राज्यसभा चुनाव में पीयूष गोयल, निर्मला सीतारमण, कांग्रेस नेता जयराम रमेश, रणदीप सुरजेवाला, अजय माकन, संजय राउत, शिवसेना और एनसीपी के प्रफुल पटेल जैसे नेता मैदान में हैं।
राज्यसभा गठन, कार्यकाल-
राज्यसभा का गठन 23 अगस्त, 1954 को एक स्थायी सदन को लेकर किया गया. जिस तरह लोकसभा भंग हो सकती है, उस तरह राज्यसभा भंग नहीं होती, क्योंकि इसे स्थाई सदन माना गया है. राज्यसभा के सदस्यों का कार्यकाल भी चुने हुए सांसदों से एक साल अधिक अर्थात छह साल का होता है।
संविधान के अनुच्छेद-80 के अनुसार राज्यसभा में कुल सदस्यों की संख्या 250 हो सकती है. इन 250 में 238 सदस्य किसी भी राज्य या केंद्र शासित प्रदेश से चुने जाते हैं. शेष 12 सदस्य देश के कोई भी प्रतिष्ठित व्यक्ति हो सकते हैं. जिन्हें राष्ट्रपति नामित करते हैं। राज्यसभा सदस्य के चुनाव में लोकसभा चुनाव की तरह आम आदमी वोट नहीं करता है, बल्कि जनता द्वारा चुने गए जन-प्रतिनिधि (विधायक) इन चुनावों में हिस्सा लेते हैं और वहीं वोट भी डालते हैं।
राज्यसभा के लिए वोटिंग का पैटर्न थोड़ा अलग होता है. इसमें वरीयता के आधार पर वोट दिए जाते हैं. मान लीजिए किसी राज्य में 3 सीटों पर 4 उम्मीदवार खड़े हैं तो उस पर वरीयता के आधार पर वोट दिए जाते हैं. विधायक चाहे तो चारों उम्मीदवारों को वरीयता के आधार पर वोट दे सकता है, लेकिन ये विधायक पर निर्भर करेगा की वो अनिवार्य पहली वरीयता के बाद किसी और को वरीयता दे या नहीं।
राज्यसभा चुनाव में नियम के अनुसार, चुनाव में मतदाताओं यानी विधायकों को पहली वरीयता देना अनिवार्य है बाकी वरीयता वैकल्पिक है. अगर पहली वरीयता विधायक की तरफ से नहीं दी जाती तो बैलट पेपर अवैध माना जाएगा. इसके अलावा पहली वरीयता केवल एक उम्मीदवार के पक्ष में दी जा सकती है, अगर एक से अधिक उम्मीदवार के पक्ष में दिया गया तो बैलट पेपर अवैध माना जाएगा।
चयन प्रक्रिया को समझने आप +1 का फॉर्मूला समझे। इस प्रक्रिया के लिए उत्तर प्रदेश का उदाहरण लेते हैं। उत्तर प्रदेश में इसबार 11 सीटों पर राज्यसभा सदस्य चुनना हैं. उत्तर प्रदेश के लिए जीत का फॉर्मूला कुछ इस तरह का होगा. 403/ [11+1 = 34 यानी जीत के लिए एक उम्मीदवार को 34 वोटों की जरूरत होगी।
----------------------------------------------
अब "धर्म नगरी" की सदस्यता राशि, अपना शुभकामना संदेश या विज्ञापन प्रकाशित करवाकर अपने नाम से अपनों को (या जिसे भी कॉपी भिजवाना चाहें) प्रतियां भेजने के लिए "धर्म नगरी" के QR कोड को स्कैन कर सहयोग राशि भेजें या "धर्म नगरी" के चालू बैंक खाते में सीधे भेजें और इसकी सूचना (स्क्रीन शॉट) हमे भेजें /बताएं वाट्सएप-8109107075, मो. 6261 86 8110 यदि आपकी नियमित सदस्यता पूरी हो गई हो, तो उसके नवीनीकरण (renewal) की राशि भेजें। आपने अब तक सदस्यता नहीं लिया है, तो सदस्यता राशि भेजकर लें। आपकी सदस्यता राशि के बराबर आपका फ्री विज्ञापन / शुभकामना आदि प्रकाशित होगा, क्योंकि प्रकाश अव्यावसायिक है और "बिना-लाभ हानि" पर है।
चार राज्यों में राज्यसभा चुनाव का गणित-
हरियाणा में राज्यसभा की दो सीटों के लिए हो रहे चुनाव में कांग्रेस उलझती दिख रही है. पहले या अनुमान था, कि एक-एक सीट बीजेपी और कांग्रेस को मिल सकती है, लेकिन कार्तिकेय शर्मा के निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में खड़े होने से कांग्रेस के दूसरे उम्मीदवार अजय माकन के सामने मुश्किल हो गई है. कांग्रेस की बड़ी मुश्किल ये भी है, कि पार्टी के विधायक कुलदीप शर्मा निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा के ससुर हैं. वहीं, इनेलो के विधायक अभय चौटाला ने कहना है, कि उनका वोट कार्तिकेय शर्मा को जाएगा क्योंकि उनके पारिवारिक रिश्ते हैं।
राजस्थान में बीटीपी ने दोनों विधायकों से राज्यसभा चुनाव में हिस्सा न लेने के लिए कहते हुए कांग्रेस को झटका दिया है. जबकि, एक दिन पहले ही बीटीपी ने कांग्रेस को समर्थन देने की बात कही थी. वहीं, सुभाष चंद्रा के निर्दलीय उम्मीदवार होने के कारण राजस्थान में कांग्रेस का गणित पहले से गड़बड़ाता दिख रहा है।
महाराष्ट्र में MVA को झटका लगता दिख रहा हैं. मुंबई हाईकोर्ट ने एनसीपी नेता नवाब मलिक और अनिल देशमुख को राज्यसभा चुनाव में वोट देने की अनुमति देने से मना कर दिया, जिससे अब एक प्रत्याशी को 42 की जगह 41 वोटों की जरूरत पड़ेगी. वहीं, गठबंधन के 2 विधायकों के वोट भी कम पड़ गए हैं. महाराष्ट्र में 6 सीटों के लिए 7 प्रत्याशी मैदान में हैं।
कर्नाटक में गणित के हिसाब से दो सीटों पर बीजेपी और एक सीट पर कांग्रेस जीत रही है. चौथी सीट के लिए बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस तीनों ने उम्मीदवार उतारे हैं. जेडीएस और कांग्रेस में समझौता नही होने के बाद अब जेडीएस ने कांग्रेस विधायकों से वोट करने वक्त दूसरी वरीयता में एक दूसरे के उम्मीदवारों को समर्थन देने के लिए कहा है। उच्च सदन में डीएमके की 10 की वर्तमान ताकत बनी रहेगी, लेकिन AIDMK की सीटें 5 से 4 हो जाएंगी. चिदंबरम के निर्वाचन के साथ कांग्रेस के पास लंबे समय के बाद राज्यसभा में तमिलनाडु से 1 सदस्य होगा।
राज्यवार : चुने गए राज्यसभा सदस्य-
बिहार के सभी पांच प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए हैं. इनमें मीसा भारती और फैयाज अहमद (आरजेडी), सतीश चंद्र दुबे और शंभू शरण पटेल (बीजेपी) और खीरू महतो (जेडीयू) शामिल हैं. राजद प्रमुख लालू प्रसाद की सबसे बड़ी बेटी मीसा भारती और सतीश चंद्र दूसरी बार राज्य सभा के लिए निर्वाचित हुए।आंध्र प्रदेश से वाईएसआर कांग्रेस के वी विजयसाई रेड्डी, बीडा मस्तान राव, आर कृष्णैया और एस निरंजन रेड्डी भी निर्विरोध चुने गए. YSRC के अब राज्यसभा में 9 सांसद होंगे. तेलुगुदेशम पार्टी (तेदेपा) और बीजेपी के पास 1-1 सीट है. विजयसाई लगातार दूसरी बार फिर से निर्वाचित हुए हैं।
पंजाब में आप प्रत्याशी और पर्यावरणविद बलबीर सिंह सीचेवाल और उद्यमी-सामाजिक कार्यकर्ता विक्रमजीत सिंह साहनी विजयी घोषित हुए हैं. आप ने मार्च में पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह, राघव चड्ढा, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के संस्थापक अशोक मित्तल, आईआईटी दिल्ली के पूर्व प्रोफेसर संदीप पाठक और उद्योगपति संजीव अरोड़ा को राज्यसभा के लिए नामित किया। ये सभी पंजाब से निर्विरोध चुने गए।
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के दोनों प्रत्याशी- राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन निर्विरोध चुने गए. बीजेपी ने विधानसभा में कम सीटों के कारण प्रयाशी नहीं उतारा. झामुमो की महुआ मांझी और बीजेपी के आदित्य साहू झारखंड से निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए. उत्तराखंड से बीजेपी प्रत्याशी कल्पना सैनी भी निर्विरोध चुनी गईं. कांग्रेस नेता प्रदीप टम्टा का कार्यकाल 4 जुलाई को समाप्त होने के बाद ऊपरी सदन में वो उनकी जगह लेंगी. बीजद ने ओडिशा की तीनों सीट पर और तेलंगाना में TRS ने दोनों सीट जीते।
------------------------------------------------
इसे भी पढ़ें / देखें / सुनें-
कानपुर दंगा / नुपुर शर्मा केस : वामपंथी चतुर है, मजहबी उन्मादी सक्रिय है या कुछ हिंदू मूर्ख ?
☟
http://www.dharmnagari.com/2022/06/Aaj-ke-selected-Posts-Tweets-Comments-Saturday-07-June.html
------------------------------------------------
#सोशल_मीडिया में प्रतिक्रिया... राज्यसभा की 16 सीटों पर हो रहे चुनाव को लेकर
-
AIMIM is a demon. The green colour of Pakistan's flag has filled up the minds of the Owaisi brothers. Asaduddin Owaisi should be beheaded for refusing to chant Bharat Mata ki Jai. - Shiv Sena
Today, the same Shiv Sena is taking the support of AIMIM for the Rajya Sabha elections. -@ARanganathan72
Rajya sabha elections is in motion & AIMIM decided to vote against BJP, there MLAs will vote for MVA-cong. candidate 'Imran Pratapgarhi'.
This is yet another example of Muslim brotherhood, that goes beyond party lines.
#RajyaSabhaElection2022 #AsaduddinOwaisi -@VICKYSI1
-
The Shiv Sena has turned over a new leaf and it's a fresh, green one. If Muslims ask for a second Pakistan, Shiv Sena will be first to support them. -@Straightalkr
-
Correction :
SS didn't ask for the support.
AIMIM on their own decided to support to beat BJP. -@AnilAshar1
-
Udhav is probably converted- internally! Mato Shree may soon be Allo Akbar! -@giviswa
-
In logo ka koi Iman dharam nahi bacha hai, modi virod me itne andhe ho Chuke hai. Inko ab kuch nahi dikh raha hai. -@AnujRamakrishna
-
यह देश आदि काल से हिंदुओं का है और रहेगा
किसी को कोई परेशानी है तो
दूसरे देश जा सकते हैं उसका खर्चा मैं दूंगा। ।
- Bala saheb Thackeray. - @VINEET_SHARMA_1
-
-
-
-
----- Coloum to be updated later
- "धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को नि:शुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। -प्रबंध संपादक email- dharm.nagari@gmail.com Twitter- @DharmNagari W.app- 8109107075
उक्त बैंक का डिटेल "धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम से लेख / कॉलम / इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु है। ध्यान रखें, आपके सहयोग से हम आपके ही नाम से "धर्म नगरी" की प्रति (आप जहाँ चाहते हैं) भिजवाते / बटवाते हैं। -प्रसार प्रबंधक |
----------------------------------------------------
कथा हेतु सम्पर्क करें- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना, मीडिया-प्रचार आदि में सहयोग रहेगा। -प्रसार प्रबंधक "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News
संरक्षक / NRI चाहिए- "धर्म नगरी" के विस्तार, डिजिटल DN News के प्रसार एवं एक तथ्यात्मक सूचनात्मक व रोचक (factual & informative & interesting), राष्ट्रवादी समसामयिक साप्ताहिक मैगजीन हेतु "संरक्षक" या इंवेस्टर चाहिए। उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों में स्थानीय रिपोर्टर या स्थानीय प्रतिनिधि (जहाँ रिपोर्टर/प्रतिनिधि नहीं हैं) तुरंत चाहिए। -प्रबंध संपादक
अपनी प्रतिक्रिया नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य दें...
Post a Comment