आज 28 जून मंगलवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार

 

शिवसेना के बागी विधायकों को सुप्रीम राहत

वृन्दावन में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद
धर्म नगरी / DN News 
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन व सदस्यों हेतु)
आज (28 जून
) मंगलवार सुबह 8 बजे तक की हेडलाइन्स-

- PM नरेन्‍द्र मोदी कहा- भारत में स्वच्छ ऊर्जा प्रौद्योगिकी का बड़ा बाजार उभर रहा है। उन्होंने  जी-7 राष्ट्रों को भारत के स्‍वच्‍छ ऊर्जा बदलाव प्रयासों में निवेश का आमंत्रण दिया।
- PM मोदी ने जर्मनी के चांसलर, यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष तथा दक्षिण अफ्रीका के राष्‍ट्रपति और कनाडा के प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय वार्ता की।

- वस्तु और सेवा कर परिषद की 47वीं बैठक आज से चंडीगढ़ में।
- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा- सरकार 8-सीटों वाले वाहनों में 6 एयरबैग लगाना अनिवार्य करेगी।
- भारतीय स्‍टेट बैंक की रिपोर्ट के अनुसार, महामारी के काल में भारत में आय असमानता कम हुई।
- प्रवर्तन निदेशालय ने शिवसेना नेता संजय राउत को धनशोधन के दो मामलों में आज पूछताछ के लिए बुलाया है।
- कि‍र्गिस्‍तान में अंडर-23 एशियाई कुश्ती प्रतियोगिता में दीपक पुनिया ने कांस्‍य पदक जीता।
- भारत- आयरलैंड के बीच दूसरा और अंतिम टी-ट्वेंटी क्रिकेट मैच आज डबलिन में।

विस्तार से पढ़ें - Link - http://www.dharmnagari.com 


----------------------------------------------
अब "धर्म नगरी" की सदस्यता राशि, अपना शुभकामना संदेश या विज्ञापन प्रकाशित करवाकर अपने नाम से अपनों को (या जिसे भी कॉपी भिजवाना चाहें) प्रतियां भेजने के लिए "धर्म नगरी" के QR कोड को स्कैन कर सहयोग राशि भेजें या "धर्म नगरी" के चालू बैंक खाते में सीधे भेजें और इसकी सूचना (स्क्रीन शॉट) हमे भेजें /बताएं  वाट्सएप-8109107075, मो. 6261 86 8110 यदि आपकी सदस्यता समाप्त हो गई हो, तो उसके नवीनीकरण (renewal) की राशि भेजें। आपने अब तक सदस्यता नहीं लिया है, तो सदस्यता राशि भेजकर लें आपकी सदस्यता राशि के बराबर आपका फ्री विज्ञापन / शुभकामना आदि प्रकाशित होगा, क्योंकि प्रकाश अव्यावसायिक है और "बिना-लाभ हानि" पर है.  
----------------------------------------------

प्रमुख समाचार पत्रों की हेडलाइन्स (28 जून)-  

आज समाचारपत्रों की सुर्खियों में छाए हुए दो प्रमुख मुद्दे हैं- जी-7 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री का भाषण और महाराष्ट्र में लगातार खिंचता जा रहा राजनीतिक संकट और शिवसेना की उलझन। नवभारत टाइम्स ने अपने मुखपृष्ठ पर प्रधानमंत्री मोदी और अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन की हाथ मिलाते हुए तस्वीर प्रकाशित की है। शीर्षक दिया है-  आगे बढ़बाइडन ने मोदी से हाथ मिलाया। साथ ही लिखा है- पीएम बोले गरीब देश ही क्लाइमेट को नुकसान पहुंचा रहे ये गलतफहमी।  


अमर उजाला की सुर्खी है- शिवसेना के बागी विधायकों को सुप्रीम राहतअयोग्यता पर 12 तक फैसला नहीं। हरिभूमि का शीर्ष समाचार है- नेवी में पहली बार सेलर बनेंगी महिलाएंआईएनएस चिल्का पर होगी उनकी ट्रेनिंग। अखबार ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमेनुअल मेक्रों और प्रधानमंत्री मोदी की चाय पर चर्चा का चित्र सबसे ऊपर प्रकाशित किया और प्रधानमंत्री मोदी के इस कथन को प्रमुखता से छापा है कि अब भारत तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था। राष्ट्रीय सहारा का समाचार है- अलबदर को फिर से खड़ा कर रही है आईएसआई। अखबार कहता है कि आतंकियों के पालन-पोषण को लेकर फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) की फटकार के डर से पाकिस्तान में आतंकी गुटों के चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी कर दी है। सिर्फ नाम बदला है काम वही। खुफिया सूत्रों का हवाला देते हुए पत्र का कहना है कि ISI अलबदर जैसे पुराने आतंकी गुट को फिर से सक्रिय करने में लग गई है। 


हिंदुस्तान ने अपना देश शीर्षक वाले पृष्ठ पर उत्तराखंड की इस खबर को प्रमुखता दी है कि यदि कावंड यात्रा के दौरान भडकाऊ गाने बजाये जाते हैं तो सख्त कार्रवाई होगी। पत्र ने सोमवार को भीमताल में बादल फटने के बाद क्षतिग्रस्त पुल की तस्वीर छापते हुए मौसम विभाग की ये चेतावनी भी प्रकाशित की है कि उत्तराखंड में अगले दो दिन भारी बारिश हो सकती है। राजस्थान पत्रिका ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद की वृंदावन यात्रा का समाचार सचित्र प्रकाशित किया है और लिखा है कि राष्ट्रपति ने बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के बाद आश्रय सदन में जीवन यापन कर रही विधवा महिलाओं से भी भेंट की और उनका हाल जाना।


महाराष्‍ट्र : राजनीतिक उथल-पुथल के बीच शिवसेना प्रमुख उद्धव को फिर खुला पत्र  
महाराष्‍ट्र में जारी राजनीतिक उथल-पुथल के बीच एकनाथ शिंदे के बागी गुट ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को फिर खुला पत्र लिखा है। पत्र में शिंदे गुट के दीपक केसरकर ने कहा- भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना का गठबंधन महाराष्‍ट्र के जनादेश के अनुरुप है। उन्‍होंने विश्‍वास व्‍यक्‍त किया कि यह गठबंधन महाराष्‍ट्र को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा। 
        दीपक केसरकर ने शिवसेना-भाजपा गठबंधन के लिए दोहराते हुए कहा कि उनकी लड़ाई पार्टी के अस्तित्व के लिए, मराठी और हिंदुत्व के गौरव के लिए है। उन्होंने कहा- यह बगावत नहीं बल्कि शिवसेना के स्वाभिमान की लड़ाई है और वे तब तक नहीं रुकेंगे जब तक कि वे विजयी नहीं हो जाते। उद्धव ठाकरे से इस विचार पर विचार करने और भाजपा के साथ नया गठबंधन बनाने का आग्रह किया और शिवसेना की कीमत पर, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस सत्ता का आनंद लेने की बात कही, ये आरोप लगाया कि वे पार्टी की नींव को खत्म करने के लिए भी प्रयास कर रहे हैं। इस बीच, भाजपा नेता सुधीर मुनगंटीवार ने कहा, जब शिवसेना का प्रस्ताव आएगा तो वे कोर कमेटी की बैठक में इस पर विचार करेंगे। उन्होंने कहा, उनकी पार्टी राज्य में हो रहे सभी राजनीतिक घटनाक्रम पर करीबी से नजर रखे हुए है। उन्होंने स्पष्ट किया कि एकनाथ शिंदे ने भी नई सरकार के गठन पर भाजपा को कोई प्रस्ताव नहीं दिया है।
------------------------------------------------
चुनिंदा व उपयोगी कॉलम, राष्ट्रवादी समाचार हेतु फॉलो करें हमारे ट्वीटर/ Koo/ इंस्टाग्राम- @DharmNagari को
------------------------------------------------

प्रमुख समाचार : हेडलाइन्स सोमवार (27 जूनरात 8:00 तक)-

- PM नरेंद्र मोदी ने जी-7 के समृद्ध देशों से हरित विकास, स्वच्छ ऊर्जा, सतत जीवन शैली और वैश्विक कल्‍याण के लिए भारत के प्रयासों में सहयोग करने की अपील की। प्रधानमंत्री ने सम्‍मेलन के दौरान कई देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें की।

- वस्‍तु और सेवा कर-जीएसटी परिषद की 47वीं बैठक वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारामन की अध्‍यक्षता में कल चण्‍डीगढ में होगी।

- केन्‍द्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने राजस्‍थान में 13 अरब रु की लागत की नौ राष्‍ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण किया और आधारशिला रखी।
- विपक्षी दलों के राष्ट्रपति पद के उम्‍मीदवार यशवंत सिन्हा ने आज नामांकन पत्र भरा।
- उच्‍चतम न्‍यायालय ने महाराष्‍ट्र विधानसभा में शिवसेना के बागी विधायकों को अंतरिम राहत दी, कहा- उन्‍हें आयोग्‍य ठहराए जाने पर कोई निर्णय अगले महीने की 12 तारीख तक नहीं होगा।
- शीर्ष न्‍यायालय ने अगली सुनवाई तक बहुमत परीक्षण पर कोई अंतरिम आदेश देने से इंकार किया।

- राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने बेसहारा और विधवा महिलाओं के पुनर्विवाह तथा उनकी आर्थिक आत्मनिर्भरता पर बल दिया।
- जम्‍मू-कश्‍मीर के दक्षिण कश्‍मीर के कुलगाम जिले के त्रुबजी इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड में दो आतंकवादी ढेर।
- श्रीलंका ने दांबुला में तीसरे और अंतिम टी-ट्वेंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भारतीय महिला टीम को सात विकेट से हराया। भारत ने श्रृंखला दो-एक से जीती।
- विंबलडन टेनिस चैम्पियनशिप लंदन में शुरू।


विधवाओं, बेसहारा महिलाओं को मिले सहायता : राष्ट्रपति 

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने विधवाओं के पुनर्विवाह और बेसहारा महिलाओं को आर्थिक सहायता देने पर जोर दिया है। ऐसा करने से वे स्‍वाभिमान के साथ गरिमापूर्ण जीवन व्‍यतीत कर सकेंगी। मथुरा जिले के वृंदावन में सरकार द्वारा संचालित कृष्णा कुटीर आश्रम में उन्‍होंने कहा, विधवाओं और बेसहारा महिलाओं के साथ हो रहे दुर्व्यवहार को रोकने के लिए देशवासियों को आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा, राज्‍य सरकार ने बेसहारा और विधवाओं की मदद के लिए गोरखपुर, वाराणसी और लखनऊ में भी ऐसे आश्रम बनाए हैं।
राष्ट्रपति ने कहा- ऐसे अनेक उदाहरण देखने में आए हैं, जब महिलाओं के अपने बेटे या परिवार वाले ही, उन्हें वृंदावन में बेसहारा छोड़ गए और फिर लौटकर कभी उनका हाल पूछने नहीं आए। यह सामाजिक बुराई, देश की संस्कृति पर एक कलंक है। यह कलंक जितनी जल्दी मिट सके, उतना ही अच्छा होगा। सुनें-

------------------------------------------------
पढ़ें, देखें- 
जो कहा, वो किया नहीं, जो किया, वो बताया नहीं, जो बताया, वह था नहीं, जो था वह गलत था...
आज के चुनिंदा पोस्ट्स, ट्वीट्स, वीडियो, कमेंट्स, वायरल...202206028 
http://www.dharmnagari.com/2022/06/Social-Media-se-Jo-Kaha-vo-kiya-nahi-Jo-Kiya-vo-bataya-nahi-Jo-Bataya-vah-tha-nahi.html

उद्धव-शिंदे युद्ध में पवार की भूमिका, सक्रिय क्यों है ?  अटल जी ने सुनाई थी दर्दनाक दास्तां...
- राजनितिक ज्ञान की बातें, सोशल मीडिया से... अन्य पोस्ट / लेख भी... 
http://www.dharmnagari.com/2022/06/Atal-Bihari-told-painful-story-Vah-to-Modi-par-Mahakal-ki-kripa-The-great-finisher-Rahul-Gandhi.html
----------------------------------------------
संरक्षक चाहिए- "धर्म नगरी" के विस्तार, डिजिटल  DN News के प्रसार एवं एक तथ्यात्मक सूचनात्मक व रोचक (factual & informative & interesting), राष्ट्रवादी समसामयिक साप्ताहिक मैगजीन हेतु "संरक्षक" या NRI या इंवेस्टर चाहिए। उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों में स्थानीय रिपोर्टर या स्थानीय प्रतिनिधि (जहाँ रिपोर्टर/प्रतिनिधि नहीं हैं) तुरंत चाहिए।  -प्रबंध संपादक  
अपनी प्रतिक्रिया नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य दें... 
----------------------------------------------
 
News Head lines Tuesday 28 June 2022- 
Headlines (till 8:30 AM, Tuesday) at a glance-
- PM Narendra Modi says, huge market for clean energy technologies is emerging in India; Calls on G7 nations to invest in India's clean energy transition.
- PM Modi holds bilateral meetings with the German Chancellor, Presidents of European Commission and South Africa and Canadian Prime Minister.
- 47th meeting of GST Council to begin today in Chandigarh.
- Government to make 6 airbags mandatory in 8-seater vehicles, says Union Minister Nitin Gadkari.
- Income inequality declined in India during Covid, says SBI report.
- Enforcement Directorate summons Shiv Sena leader Sanjay Raut for questioning today in two separate money laundering cases.
Tokyo Olympian Deepak Punia won a bronze medal after defeating Maksat Satybaldy in the 86kg freestyle weight category at the Under-23 Asian wrestling championships 2022 in Bishkek, Kyrgyzstan. Despite a win, it was an unimpressive result from him as the Indian contingent was expecting a better outing from the world championships silver medallist in the tournament.
- In Cricket, second and final T20 International match between India and Ireland to be played in Dublin this evening.

Now Headlines in Today's English Daily-     
At the G7 summit, Prime Minister Modi pushes for wider energy access, is the headline in Hindustan TimesThe Statesman quotes the PM as saying that India is firm in its climate commitment. G7 may manipulate oil price to punish Russia, writes ToI

94,281 aspirants vie for IAF Agnipath; 8 days left for listing, reports The Pioneer"NITI Aayog moots social security cover, benefits for gig workers" headlines The Hindu Business Line.  India's gig workforce to reach 2.35 crore by 2030, writes The Hindu

Clampdown and unclear policy is making crypto exchange founders to move out of the country, reports Indian ExpressFor the first time, ISRO is all set to launch private payloads in space, writes The Tribune

The monsoon is just a few days away from Delhi.  According to IMD it is expected to yield good rainfall in the first 10 days, reports The Asian Age.

Maharashtra : Eknath Shinde comes out with 2nd open letters 
In Maharashtra, amid the ongoing political turmoil, the rebel camp of Eknath Shinde is coming out with open letters directed towards Shiv Sena president Uddhav Thackeray. In a second such letter that was posted on the twitter handle of Deepak Kesarkar yesterday, it said that the alliance of BJP and Shiv Sena is in line with the verdict given by the people of Maharashtra. He exuded confidence that the alliance will take Maharashtra to great heights of development. 
    Reiterating for the Shiv Sena -BJP alliance, leader from the Shinde camp, Deepak Kesarkar said that their fight is for the party’s very existence, for Marathi and Hindutva’s pride. He said, this is not a rebellion but a fight for Shiv Sena’s self-esteem and they will not stop until they emerge victorious. He urged, Uddhav Thackeray to consider the view and make a new alliance with the BJP. He said, at the cost of Shiv Sena, NCP and Congress are enjoying power and alleged that they are also making efforts to finish the very foundation of the party. 
    Meanwhile, BJP leader Sudhir Mungantiwar said that when a proposal from Shiv Sena comes that time they will discuss it in their core committee meeting. He said, his party is watching all the political developments unfolding in the state closely. He clarified that even Eknath Shinde has not given any proposal to the BJP on new government formation.

ED has summoned Shiv Sena leader Sanjay Raut today for inquiry  

The Enforcement Directorate (ED) has summoned Shiv Sena leader Sanjay Raut today for questioning in two separate money laundering cases. The notice from the ED required him to depose at its south Mumbai office in connection with the acquisition of properties by his wife and associates.

    The first case pertains to the ED registering a case where Dewan Housing Finance Corporation Ltd (DHFL)'s erstwhile promoters Kapil Wadhawan and his brother Dheeraj are accused of a 34,615-crore rupees loan fraud along with builder Sudhakar Shetty of Sahana group. The ED registered the DHFL money laundering case based on a CBI FIR and while examining documents collected during the investigation, found suspicious entries linked to Sanjay Raut. The second case in which Raut has been called for questioning is related to a 1,200-crore rupees chawl redevelopment fraud.


17 lakh 85,000 farmers benefited   
A quantity of 187 lakh 86,000 metric tonnes of wheat has been procured by the government so far in Rabi Marketing Season 2022-23, benefiting about 17 lakh 85,000 farmers with minimum support price value of over 37 thousand eight hundred fifty two crore.

Headlines (till 8:30 PM, Monday 27 Juneat a glance-  
- Nation  

------------------------------------------------

"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को निशुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। -प्रबंध संपादक   
नीचे कमेंट बॉक्स में लेख / कॉलम को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व सुझाव अवश्य लिखें 
वाट्सएप पर चुनिंदा व उपयोगी समाचार, कॉलम, राष्ट्रवादी लेख, सन्तों के सारगर्भित विचार आदि तुरंत पाने हेतु अपना वाट्सएप नंबर ट्वीट करें @DharmNagari   
----------------------------------------------

इसे भी पढ़ें, देखें, सुनें-
सिख गिड़गिड़ाते रहते हैं, लेकिन.. 
http://www.dharmnagari.com/2022/06/Agniveer-last-opportunity-for-Hindu-to-listen-see-other-Social-Media-post-clips.html

सप्ताह का एक दिन हो पत्थर वार...! पूरे देश में गिरफ्तार किए दंगाइयों के...
http://www.dharmnagari.com/2022/06/Aaj-ke-selected-Posts-Tweets-Comments-Saturday-11-June.html

जो कहा, वो किया नहीं, जो किया, वो बताया 
http://www.dharmnagari.com/2022/06/Social-Media-se-Jo-Kaha-vo-kiya-nahi-Jo-Kiya-vo-bataya-nahi-Jo-Bataya-vah-tha-nahi.html
 
अपना अमूल्य मत / प्रतिक्रिया नीचे कमेंट बॉक्स [POST A COMMENT] में अवश्य दें...  क्योंकि हम "ज्योतिष है तो समस्या का समाधान है" कॉलम में आपके प्रश्न का उत्तर विद्वान-अनुभवी ज्योतिषाचार्य द्वारा दिया जाएगा।  
----------------------------------------------
    "धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को नि:शुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। -प्रबंध संपादक  email- dharm.nagari@gmail.com Twitter- @DharmNagari W.app- 8109107075 
बैंक का डिटेल "धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख / कॉलम / इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु है। ध्यान रखें, आपके सहयोग से हम आपके ही नाम से "धर्म नगरी" की प्रति आप जहाँ चाहते हैं, भिजवाते / बटवाते हैं। सहयोग हेतु हम किसी झूठ या फर्जी बातों का सहारा नहीं लेते, क्योंकि हम "धर्म नगरी" को अव्यावसायिक रूप से जनवरी 2012 से प्रकाशित कर  रहें है, हमें विपरीत परिस्थतियों के साथ TV पर दिखने वाले कुछ संपन्न एवं भौतिकवादी संत-धर्माचार्य-कथावाचकों के कड़वे अनुभव भी मिले हैं। इतना पारदर्शी व अव्यावसायिक प्रकाशन अबतक हमारे संज्ञान में देश में दूसरा नहीं हैं, जिसका हमें बहुत गर्व है... -प्रसार प्रबंधक  
----------------------------------------------------
कथा हेतु सम्पर्क करें- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना, मीडिया-प्रचार आदि में भी सहयोग रहेगा। -प्रसार प्रबंधक "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News    
----------------------------------------------
अंत में, आज सुबह के कुछ चुनिंदा ट्वीट्स व उनपर आपकी प्रतिक्रिया...
----

No comments