श्री अमरनाथ यात्रा : एक दिन स्थगित रहने के बाद आज बालटाल व पहलगाम के रास्ते पुनः आरंभ
पहलगाम और बालताल से कल यात्रा रोक दी गई थी और
3,000 से अधिक श्रद्धालु नुनवां आधार शिविर में फंस गए
श्री अमरनाथ गुफा में बाबा के दर्शन को (3 जुलाई) अंतिम चढ़ाई चढ़ते हुए श्रद्धालु-तीर्थयात्री
सोमवार (4 जुलाई) तक 70 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने श्री अमरनाथ के दर्शन किए, जिसमें 18 हजार ने केवल सोमवार को पवित्र गुफा मंदिर में पूजा-अर्चना किया।
- उधमपुर रेलवे स्टेशन पर रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन कार्ड
.धर्म नगरी / DN News
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन व सदस्यों हेतु)
जम्मू-कश्मीर में खराब मौसम के कारण श्री अमरनाथजी यात्रा एक दिन स्थगित रहने के बाद आज (6_जुलाई) बालटाल और पहलगाम के रास्ते पुनः आरंभ हो गई। आज 5,982 तीर्थयात्रियों ने पवित्र गुफा में बर्फानी बाबा के दर्शन की कामना लेकर प्रस्थान किया। पहलगाम के रास्ते 3,363 जबकि बालटाल मार्ग से 2,619 तीर्थयात्रियों का एक जत्था आज सुबह 209 वाहनों के काफिले में भगवती नगर आधार शिविर (जम्मू ) से रवाना हुआ। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, हेलीकॉप्टर से 446 यात्रियों सहित 12,745 यात्री बालटाल मार्ग से रवाना हुए, जबकि 8,915 यात्री पहलगाम मार्ग से पवित्र गुफा की ओर रवाना हुए। कल शाम तक कुल 73 हजार 546 यात्रियों ने भगवान शिव के दर्शन किए। ऑनलाइन दर्शन श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड की वेबसाइट http://www.shriamarnathjishrine.com पर भी उपलब्ध है।कल सुबह 239 वाहनों ने किया प्रस्थान-
6,000 से अधिक तीर्थयात्रियों का सातवां जत्था कल (5_जुलाई) सुबह 239 वाहनों के काफिले ने भगवती नगर आधार शिविर (जम्मू ) से अमरनाथ के लिए प्रस्थान किया। हालांकि, खराब मौसम के कारण पहलगाम और बालताल से अमरनाथ यात्रा रोक दी गई। 3,000 से अधिक श्रद्धालु नुनवां आधार शिविर में फंसे हैं। इस बीच, मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले के कुल्लन गुंड इलाके में बारिश के कारण हुए भूस्खलन के बाद श्रीनगर-लेह राजमार्ग को आज सुबह वाहनों की आने-जाने के लिए बंद कर दिया गया। यातायात को बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
श्री अमरनाथ गुफा में बाबा के दर्शन को (3 जुलाई) अंतिम चढ़ाई चढ़ते हुए श्रद्धालु-तीर्थयात्री
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने श्री अमरनाथ तीर्थयात्रियों और सुरक्षा बलों को चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए रामबन जिले के लम्बर में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया।
सोमवार (4 जुलाई) तक 70 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने श्री अमरनाथ के दर्शन किए, जिसमें 18 हजार ने केवल सोमवार को पवित्र गुफा मंदिर में पूजा-अर्चना किया।
जम्मू-कश्मीर में उधमपुर जिला प्रशासन ने अमरनाथ जाने वाले तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए उधमपुर रेलवे स्टेशन पर रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन कार्ड जारी करने के लिए एक डेस्क की स्थापना की है। अब किसी भी श्रद्धालु को बिना इस कार्ड के उधमपुर रेलवे स्टेशन से आगे नहीं जाने दिया जाएगा। तीर्थयात्रियों ने प्रशासन की इस नई व्यवस्था का स्वागत किया है।
------------------------------------------------
इसे भी पढ़ें, देखें-
आज 5 जुलाई मंगलवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार ☟
http://www.dharmnagari.com/2022/07/Todays-5-July-Tuesday-Newspapers-Head-Lines-and-Informative-News.html
Shri Amarnath Yatra : 43-day-long pilgrimage... ☟
http://www.dharmnagari.com/2022/06/43-days-Amarnath-Yatra-from-tomorrow-1st-batch-of-pilgrims-left-the-base-camp-for-Kashmir-Valley.html
गुप्त नवरात्रि : शुभ मुहूर्त, घट स्थापना एवं विधि, महत्व और गुप्त नवरात्रि में पूजित 10 महाविद्याएं ☟
http://www.dharmnagari.com/2022/06/Gupt-Navratri-Aashadi-Muhurt-Mahatva-Kya-karen-10-Mahavidhya.html
Post a Comment