आज 6 जुलाई बुधवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार
मुंबई पानी-पानी, लेकिन दिल्ली को इंतजार
.धर्म नगरी / DN News
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन व सदस्यों हेतु)
आज (6 जुलाई) बुधवार सुबह 8 बजे तक की हेडलाइन्स-
- देश से खिलौनो का निर्यात पिछले तीन वर्ष में 61 प्रतिशत बढा। आयात 70% घटा।
- ओडिसा, उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लिए प्रथम राज्य रैंकिंग सूचकांक में शीर्ष तीन राज्य।
- प्रवर्तन निदेशालय ने धन-शोधन मामले में झारखण्ड काडर की आई.ए.एस. अधिकारी पूजा सिंघल के नाम पांच हजार पृष्ठ का आरोप पत्र दाखिल किया।
- उदयपुर हत्या मामले में पांचवा आरोपी गिरफ्तार, 12 जुलाई तक NIA की हिरासत में भेजा गया।
- ब्रिटेन में, दो शीर्ष मंत्रियों- ऋषि सुनक और साजिद जाविद के त्यागपत्र से बॉरिश जॉनसन सरकार को बडा झटका।
- स्वीडन और फिनलैंड ने नैटो में शामिल होने के समझौते पर हस्ताक्षर किए।
- एफ.आई.एच. महिला हॉकी विश्व कप में भारत और चीन का मैच एक-एक से ड्रॉ।
- नोवाक जोकोविच विम्बलडन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में।
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने उदयपुर में कन्हैया लाल हत्या मामले के पांचवे अभियुक्त मोहम्मद मोहसिन को रेकी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। उसे जयपुर में विशेष अदालत के समक्ष पेश किया गया और 12 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। चार अन्य आरोपियों - मुख्य हमलावर -रियाज और गौस अहमद के अलावा मोहसिन खान और आसिफ को हत्या की साजिश के लिए पहले ही गिरफ्तार हो चुका है, जिसे 10 दिन की हिरासत में भेजा गया है।
उदयपुर में 28 जून को हुए हुए नृशंस हत्याकांड के बाद अब शहर में जनजीवन धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगा हैं। कल कफर्यू में 14 घंटे की ढील दी गयी, इस दौरान बाजार, स्कूल और अन्य गतिविधियां सामान्य रहीं। शहर में अभी भी बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है। इस घटना से उदयपुर तथा आस-पास के क्षेत्रों में पर्यटन उद्योग को बड़ा नुकसान हुआ है। शहर की होटलों में इस महीने की करीब 80% बुकिंग्स रद्द हो चुकी है। करीब एक सप्ताह इंटरनेट सेवा बंद रहने से हजारों लोगों को नुकसान उठाना पड़ा है। उल्लेखनीय है, 28 जून को उदयपुर के धानमंडी क्षेत्र में कन्हैया लाल की उसकी दुकान पर गला रेतकर हत्या कर दिया था। रियाज और गौस को उसी दिन राजसमंद जिले से गिरफ्तार कर लिया गया था।
प्रमुख समाचार पत्रों की हेडलाइन्स (6 जुलाई)-
आज के अनेक समाचार पत्रों ने 15 पूर्व न्यायाधीशों सहित 117 हस्तियों की उच्चतम न्यायालय की टिप्पणियों को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए खुला पत्र लिखने को सुर्खियों में दिया है। सरकार और टिवटर के बीच कानूनी विवाद हाईकोर्ट पहुंचा, लिखता है- लोकसत्य और जनसत्ता।उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू होने को राष्ट्रीय सहारा ने महत्व दिया है।
एक निजी विमान के दिल्ली दुबई उड़ान में 23 हजार फीट की ऊंचाई पर विमान की विंड शील्ड चटकने से आई तकनीकी खराबी के कारण कराची में आपात लैंडिंग को अखबारों ने चित्र के साथ दिया है।
हरिभूमि में समाचार है- राजा राममोहन राय की ढाई सौंवीं जयंती पर जारी होगा ढाई सौ रूपये का सिक्का। देश में मॉनसून ने पकड़ी रफ्तार, कई राज्यों में भारी बारिश। मुंबई पानी-पानी लेकिन दिल्ली को इंतजार- यह शब्द हैं हिन्दुस्तान के।
नवभारत टाइम्स ने लिखा है- दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर कांवडि़यों की एंट्री रहेगी बैन, दिल्ली पुलिस शुरू करेगी रजिस्ट्रेशन। हरिभूमि और राजस्थान पत्रिका ने लिखा है- वायुसेना में पिता-पुत्री ने एक साथ लड़ाकू विमान उड़ाकर इतिहास रचा।
दैनिक ट्रिब्यून में समाचार है- नारनौल से चंडीगढ़ की दूरी में तीन घंटे की कमी। ट्रांस हरियाणा एक्सप्रेस-वे तैयार। यह मार्ग नारनौल को अम्बाला से जोड़ेगा। इसका इंटरचेंज दिल्ली कटरा एक्सप्रेस वे और दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे से भी जुड़ेगा। भिवानी से चंडीगढ़ पहुंचेंगे तीन घंटे में। हिन्दुस्तान लिखता है- नौसेना में 20 प्रतिशत तक महिला अग्निवीर होंगी, भर्ती मैरिट के आधार पर होगी।
भाजपा की पूर्व नेता नूपुर शर्मा जिन्होंने एक टीबी डिबेट में तस्लीम रहमानी () के उकसाने और सनातन हिन्दू धर्म पर कमेंट के बाद मोहम्मद पैगंबर पर तथाकथित टिप्पणी की, उनसे संबंधी एक केस की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने जो बयान दिया, उस पर विवाद गहराता जा रहा है। देश के सर्वोच्च न्यायालय के इस बयान को लेकर कई लोगों ने विरोध जताया। वहीं अब सुप्रीम कोर्ट के इस बयान पर आपत्ति जताते हुए मुख्य न्यायधीश को देश के पूर्व जज समेत 117 पूर्व अधिकारियों ने एक ओपेन लेटर लिखा है और जमकर खरी-खरी सुनाई है।
भारतीय संविधान को सूली पर चढ़ाने जैसा-
पत्र में लिखा गया है की टिप्पणियां जो व्यहवार में अनुमानित हो ऐसे मुद्दे पर जो न्यायालय के समक्ष भी नहीं है, भारतीय संविधान के आत्मा और सार को सूली पर चढ़ाने जैसा है। यदि कानून के शासन, लोकतंत्र को कायम रखना है और अच्छे से आगे बढ़ाना है, तो इन टिप्पणियों को नज़रअंदाज़ करना गंभीर होगा। इन्हे वापस लिए जाने की जरुरत है, सुप्रीम कोर्ट ने याचिका का संज्ञान लेने से इनकार कर दिया और नुपुर शर्मा को याचिका वापस लेने और उचित फोरम (उच्च न्यायालय) से संपर्क करने के लिए मजबूर किया, यह अच्छी तरह से जानते हुए कि उच्च न्यायालय के पास प्राथमिकी को स्थानांतरित करने या क्लब करने का अधिकार नहीं है। इस पत्र में 15 पूर्व जज ,78 पूर्व नौकरशाहो और 25 पूर्व सैन्य अफसरों के हस्ताक्षर है।
पूर्व जजों और अधिकारियों ने पत्र लिखकर सुनाई खरी-खरी-
सुप्रीम कोर्ट की इस मौखिक टिप्पणी के बाद अब तक इसके खिलाफ कई संगठन मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिख चुके हैं। वहीं, अब केरल हाईकोर्ट के पूर्व जज पीएन रवींद्र ने जो मुख्य न्यायधीश को पत्र लिखा है। केरल के पूर्व जज के द्वारा मुख्य न्यायधीश को भेजे गए लेटर पर नौकरशाही, न्यायपालिका और सेना से जुड़े 117 पूर्व अधिकारियों से हस्ताक्षर किया है। 15 रिटायर्ड जजों, 77 नौकरशाहों व 25 पूर्व सैन्य अफसरों ने सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जेबी पारडीवाला की टिप्पणियों को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है और कहा देश की सर्वोच्च न्यायालय ने लक्ष्मण रेखा लांघ दी है।
दो न्यायधीशों ने अपनी लक्ष्मण रेखा लांघी-
केरल हाईकोर्ट के पूर्व जज पीएन रवींद्रन ने लिखा- "न्यायपालिका के अब तक के इतिहास में दुर्भाग्यपूर्ण टिप्पणियों का ऐसा कोई उदाहरण नहीं है। ये सबसे बड़े लोकतंत्र की न्याय प्रणाली पर अमिट निशान है। सुप्रीम कोर्ट के 2 न्यायधीशों ने अपनी हाल की टिप्पणियों में लक्ष्मण रेखा लांघी है और हमें ऐसा बयान जारी करने के लिए विवश किया है।"
दो जजों की इस टिप्पणी ने लोगों को स्तब्ध किया-
"सीजेआई को भेजे गए ओपेन लेटर में आगे लिखा इसमें सुधार के कदम उठाए जाने चाहिए अगर ऐसा नहीं हुआ तो लोकतांत्रिक मूल्यों और देश की सुरक्षा पर गंभीर परिणाम झेलने पड़ सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट के दोनों जजों की की इस टिप्पणी ने लोगों को स्तब्ध किया है। ये टिप्पणियां न्यायिक आदेश का हिस्सा नहीं हैं । एक व्यक्ति पर देश के कई राज्यों में दर्ज मुकदमों को क्लब करवाना उनका लीगल राइट है।"
सुप्रीम कोर्ट की पूरी मौखिक टिप्पणी-
बीजेपी से निष्काशित पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने ट्वीट करके जानकारी दी थी- “मुझ पर, मेरी बहन, माता, पिता और खुद के खिलाफ बलात्कार, मौत और सिर काटने की धमकियां मिल रही है। मैंने दिल्ली पुलिस को भी इसकी सूचना दी है। अगर मुझे या मेरे परिवार के किसी सदस्य के साथ कुछ भी अनहोनी हो जाए तो पूरी तरह से मोहम्मद जुबैर जिम्मेदार होंगे, जिन्होंने फैक्ट चेक के बजाय माहौल को खराब करने, सांप्रदायिक विद्वेष पैदा करने और मेरे और मेरे परिवार के खिलाफ सांप्रदायिक और लक्षित घृणा पैदा करने के लिए एक नकली कहानी को आगे बढ़ाया।”
तसलीम रहमानी ने हिन्दुओं के विरुद्ध बोलने के कारण नूपुर शर्मा ने प्रत्युत्तर दिया था ! –पाकिस्तानी मौलाना इंजीनियर अली
रहमानी पर कार्रवाई हो !
सुप्रीम कोर्ट ने शरीयत का अनुसरण किया ? सुप्रीम कोर्ट ने इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा की गई हत्या और हिंसा के लिए नूपुर शर्मा को दोषी ठहराया
- उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू। पर्चे 19 जुलाई तक भरे जा सकेंगे।
- राष्ट्रपति पद की एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू ने पटना में एनडीए के सहयोगी दलों के नेताओं से मुलाकात कर उनका समर्थन मांगा।
- PM नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के गांधीनगर में डिजिटल इंडिया वीक का शुभारंभ किया। कहा- भारत का फिनटैक प्रयास सही मायनों में लोगों द्वारा, लोगों का और लोगों के लिए प्रस्तुत किया गया समाधान है।
- प्रधानमंत्री कल वर्चुअल माध्यम से अग्रदूत अखबार समूह के स्वर्ण जयंती समारोह का उद्घाटन करेंगे।
- विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर वृहस्पतिवार और शुक्रवार को इंडोनेशिया के बाली में जी-20 विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल होंगे।
- रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने फ्रांस के विमान इंजन निर्माता सैफरन को 'मेक इन इंडिया' और 'मेक फॉर द वर्ल्ड' के लिए भारत में विकास और निर्माण की संयुक्त परियोजनाओं के लिए आमंत्रित किया।
- कर्नाटक के गृह मंत्री अरगा ज्ञानेन्द्र ने कहा पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती घोटाले में सीआईडी ने निष्पक्ष, पारदर्शी और ईमानदार तरीके से जांच की है। कांग्रेस राजनीतिक फायदे के लिए राज्य सरकार पर झूठे आरोप लगा रही है।
- महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने तेज बारिश को देखते हुए अधिकारियों को एनडीआरएफ की टीम तैयार रखने के निर्देश दिये।
- जम्मू कश्मीर में खराब मौसम के कारण पहलगाम और बालताल से अमरनाथ यात्रा फिलहाल रोकी गई।
- केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने श्री अमरनाथ तीर्थयात्रियों और सुरक्षा बलों को चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए रामबन जिले के लम्बर में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया।
- मौसम विभाग ने देश के मध्यवर्ती और पश्चिमी तटवर्ती क्षेत्रों में अगले पांच दिन तक तेज वर्षा की चेतावनी दी।
- बर्मिंघम में पांचवे क्रिकेट टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने जॉनी बेयरस्टो और जो रूट की शतकीय पारी के कारण भारत को सात विकेट से हराकर श्रृंखला दो-दो से बराबर की।
- India's Service sector activity in June records highest growth in 11 years.
- Toy exports in the country go up by 61 percent over 3 years; Imports decline by 70 percent.
- Odisha, Uttar Pradesh and Andhra Pradesh emerge as top three states in first State Ranking Index for National Food Security Act.
- ED files 5,000-page charge sheet against Jharkhand cadre IAS officer Pooja Singhal in money laundering case.
- Fifth accused in Udaipur beheading case arrested; Sent to NIA custody till July 12.
- Boris Johnson government in UK suffers setback as two top ministers Rishi Sunak and Sajid Javid resign.
- Sweden and Finland sign accession protocols with NATO.
- India hold China to 1-1 draw in FIH Women's Hockey World Cup 2022.
The Tribune writes "India, Iran to activate new shorter corridor to Russia" adding "New Delhi wants Chabahar Port under INSTC ambit." "With 44 locations of Chinese company searched ED raids Vivo offices in money-laundering probe" reports Economic Times.
Under the headline "Nupur case: Veterans criticise SC's remarks" Statesman cites a letter by retired judges, bureaucrats and armed forces officers saying 'top court surpassed laxman rekha' and called for urgent rectification steps. ToI reports "Green Dream: By 2030, every app-based cab in Delhi may be an electric vehicle."
"Cell therapy cancer centre takes shape in Bengaluru, trials are on" cites The Indian Express. An inbox story in Hindustan Times mentions about the country's military aviation history with a photograph of Air commodore Sanjay Sharma and Flying officer Ananya in uniforms, under the headline "Fighter pilot father- daughter first in Indian military aviation to fly in formation."
- External Affairs Minister Dr. S. Jaishankar to participate in G-20 Foreign Ministers’ meeting at Bali in Indonesia on the 7th and 8th of this month.
- Raksha Mantri Rajnath Singh invites French aircraft engine maker SAFRAN for co-developed and coproductive project in line of 'Make in India', Make for the World'.
- Karnataka Home Minister Araga Jnanendra says, fair, honest and transparent investigation done by CID in Police Sub Inspector recruitment scam; Alleges, Congress making false allegations against government only to gain political mileage.
- CRPF establishes Special Free Medical Camp at Lamber area of Banihal to provide quick medicare facilities to pilgrims of Shri Amarnath Ji Yatra and security forces.
- In Women's Hockey World Cup, match between India and China in second 'Pool B' underway at Amstelveen in the Netherlands.
------------------------------------------------
- "धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को नि:शुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। -प्रबंध संपादक email- dharm.nagari@gmail.com Twitter- @DharmNagari W.app- 8109107075
बैंक का डिटेल "धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख / कॉलम / इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु है। ध्यान रखें, आपके सहयोग से हम आपके ही नाम से "धर्म नगरी" की प्रति आप जहाँ चाहते हैं, भिजवाते / बटवाते हैं। सहयोग हेतु हम किसी झूठ या फर्जी बातों का सहारा नहीं लेते, क्योंकि हम "धर्म नगरी" को अव्यावसायिक रूप से जनवरी 2012 से प्रकाशित कर रहें है, हमें विपरीत परिस्थतियों के साथ TV पर दिखने वाले कुछ संपन्न एवं भौतिकवादी संत-धर्माचार्य-कथावाचकों के कड़वे अनुभव भी मिले हैं। इतना पारदर्शी व अव्यावसायिक प्रकाशन अबतक हमारे संज्ञान में देश में दूसरा नहीं हैं, जिसका हमें बहुत गर्व है... -प्रसार प्रबंधक |
-
Post a Comment