मौसम : महाराष्ट्र में भारी बारिश का अलर्ट, दिल्ली-यूपी सहित कई राज्यों में होगी वर्षा
अगले 24 घंटे में अनेक राज्यों में में हल्की से मध्यम वर्षा
हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड एवं ओडिशा के कुछ हिस्सों में मध्मय से तेज वर्षा हो
.धर्म नगरी / DN News
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन व सदस्यों हेतु)
देशभर में मॉनसून सक्रिय हो गया और इसका अब प्रभाव दिखने लगा है। अनेक राज्यों में वर्षा लोगों को गर्मी से राहत दिला रही है, तो पूर्वोत्तर राज्यों समते बिहार में बाढ़ जन-जीवन प्रभावित कर रही है। दिल्ली में 7 जुलाई को हल्की बारिश होने की संभावना है, जबकि मुंबई में भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे में मुंबई और आसपास के क्षेत्रों में फिर वर्षा का अनुमान हैं।
स्काईमेट वेदर के अनुसार, मध्य प्रदेश, विदर्भ, मराठवाड़ा. छत्तीसगढ़, दक्षिण पूर्व राजस्थान, कोंकण और गोवा, कर्नाटक और गुजरात में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। जबकि हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड एवं ओडिशा के कुछ हिस्सों में मध्मय से तेज वर्षा हो सकती है। उत्तर प्रदेश, झारखंड, एनसीआर, पंजाब, हरियाणा और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है।
भारी बारिश की संभावना-
मौसम विभाग के अनुसार, गुजरात, कोंकण, मध्य महाराष्ट्र, तटीय आंध्र प्रदेशष तेलंगाना, केरल, तटीय कर्नाटक में अगले पांच दिनों में भारी बारिश की संभावना है। गुजरात और मध्य महाराष्ट्र में 7 और 8 जुलाई को तेज बारिश हो सकती है। वहीं हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा, सोलम, सिरमौर और मंडी में तेज आंधी और बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
----------------------------------------------
अब "धर्म नगरी" की सदस्यता राशि, अपना शुभकामना संदेश या विज्ञापन प्रकाशित करवाकर अपने नाम से अपनों को (या जिसे भी कॉपी भिजवाना चाहें) प्रतियां भेजने के लिए "धर्म नगरी" के QR कोड को स्कैन कर सहयोग राशि भेजें या "धर्म नगरी" के चालू बैंक खाते में सीधे भेजें और इसकी सूचना (स्क्रीन शॉट) हमे भेजें /बताएं वाट्सएप-8109107075, मो. 6261 86 8110 यदि आपकी सदस्यता समाप्त हो गई हो, तो उसके नवीनीकरण (renewal) की राशि भेजें। आपने अब तक सदस्यता नहीं लिया है, तो सदस्यता राशि भेजकर लें। आपकी सदस्यता राशि के बराबर आपका फ्री विज्ञापन / शुभकामना आदि प्रकाशित होगा, क्योंकि प्रकाश अव्यावसायिक है और "बिना-लाभ हानि" पर है।
----------------------------------------------
मुंबई में भारी बारिश से जलजमाव-
मुंबई में भारी बारिश के बीच मंगलवार (5 जुलाई) शाम जलजमाव और यातायात संकट की स्थिति हो गई। कई जगहों पर यातायात प्रभावित हुआ। रेल यातायात पर भी बारिश का असर पड़ा है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने स्थिति की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने बीएमसी आपदा प्रबंधन कक्ष का दौरा किया और यहां भारी बारिश के बाद स्थिति का अवलोकन किया।
मौसम विभाग ने महाराष्ट्र में कोंकण, मध्य महाराष्ट्र, कोल्हापुर, सतारा, पुणे और नाशिक के घाट क्षेत्रों में अगले पांच दिनों तेज से बहुत तेज वर्षा की चेतावनी जारी की है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और अन्य बचाव दलों को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया है।
महाराष्ट्र में बारिश का अलर्ट देखते हुए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की 11 टीमें तैनात की गई हैं। उल्लेखनीय है, महाराष्ट्र में कोंकण तट पर नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। घाट इलाकों में एनडीआरएफ की दो टीमों को तैनात किया गया है। वहीं मुंबई में बारिश के बाद सड़कों पर जलभराव हो गया।
महाराष्ट्र में एनडीआरएफ की कुल 13 टीमों को तैनात किया गया है। एनडीआरएफ के अनुसार, 8 जुलाई को कोल्हापुर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। कोंकण में भी बाढ़ की स्थिति पैदा होने से पहले एनडीआरएफ की टीम को तैनात किया जा रहा है। इस बीच, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रायगढ़, रत्नागिरी, ठाणे, पालघर, सिंधुदुर्ग और कोल्हापुर के जिला प्रशासन से लोगों को संभावित बाढ़ की स्थिति की पूर्व सूचना देने को कहा है।
कर्नाटक के तटवर्ती क्षेत्रों में लगातार जारी तेज वर्षा से सामान्य जीवन पर असर पर पड़ा है। मौसम विभाग ने तटीय कर्नाटक के लिए औरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। उड्डपी दक्षिणी कन्नडा और उत्तर कन्नडा जिला प्रशासन ने स्कूलों को छुट्टी दे दी है। राज्य के तटीय क्षेत्रों में लैंडस्लाइड की घटना घटी हैं, पुल बारिश के पानी में डूबे हुए हैं, जिससे यातायात पर फर्क पड़ा है। पेड़, लाइट खंबे गिरने की वजह से रास्ते बंद हैं और बिजली प्रभावित हुई है। कई नदियों के बहाव में तेजी आई है और सैलाब की आशंका बनी हुई है। नदी के समीप बसे लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेजा गया है। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई कहा, कि वह जल्द ही बारिश से प्रभावित जिलों के डिप्टी कमिशनर से बात करेंगे और स्थिति का मुआयना करेंगे।
----------------------------------------------
"धर्म नगरी" के विस्तार, डिजिटल DN News के प्रसार एवं एक तथ्यात्मक सूचनात्मक व रोचक (factual & informative & interesting), राष्ट्रवादी समसामयिक साप्ताहिक मैगजीन हेतु "संरक्षक" या NRI या इंवेस्टर चाहिए। उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों में स्थानीय रिपोर्टर या स्थानीय प्रतिनिधि (जहाँ रिपोर्टर/प्रतिनिधि नहीं हैं) तुरंत चाहिए। -प्रबंध संपादक
----------------------------------------------
Heavy rain in Central India & West Coast for next five days
India Meteorological Department (IMD) has warned of heavy rain in Central India and West Coast for next five days. IMD said, heavy to very heavy rainfall is very likely over east Madhya Pradesh, Chhattisgarh, several areas of Maharashtra, Goa, coastal Karnataka, and Kerala.In Maharashtra, the IMD has issued warning of heavy to very heavy rainfall in Konkan, Madhya Maharashtra, Kolhapur, Satara, Pune and in the ghat areas of Nashik for next five days. In view of the heavy downpour, Chief Minister Eknath Shinde is in touch with the District Collectors of Konkan region. He has directed the National Disaster Response Force (NDRF) and other rescue teams to be on their toes to tackle any eventuality arising due to heavy rainfall. Mr Shinde said, people should be informed well in advance about the flood situation and they should be shifted to safer locations. Chief Minister is also keeping a close watch on the situation in Mumbai arising due to heavy downpour.
13 NDRF teams deployed
In Maharashtra, a total of 13 teams of NDRF have been deployed. The highest five teams of NDRF have been deployed in Mumbai, two each in Thane and Kolhapur and one each in Nagpur, Palghar, Chiplun in Ratnagiri and Mahad in Raigad. According to the NDRF, orange alert has been sounded in Kolhapur on 8th of this month. Reports are coming in of heavy rains lashing Mumbai because of which the water is accumulating on the railways tracks in Chunnabhatti and Kurla railway stations, disrupting the harbour train services. Meanwhile, Chief Minister Eknath Shinde has asked district administrations of Raigad, Ratnagiri, Thane, Palghar, Sindhdurg and Kolhapur to give prior information of a possible flood situation to the people. In Sindhudurg, in last 24 hours, 155 millimetre of rainfall was recorded.
----------------------------------------------
इसे भी पढ़ें, देखें-
जो कहा, वो किया नहीं, जो किया, वो बताया नहीं, जो बताया, वह था नहीं, जो था वह गलत था...
आज के चुनिंदा पोस्ट्स, ट्वीट्स, वीडियो, कमेंट्स, वायरल...202206028 ☟
http://www.dharmnagari.com/2022/06/Social-Media-se-Jo-Kaha-vo-kiya-nahi-Jo-Kiya-vo-bataya-nahi-Jo-Bataya-vah-tha-nahi.html
----------------------------------------------
- "धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को नि:शुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। -प्रबंध संपादक email- dharm.nagari@gmail.com Twitter- @DharmNagari W.app- 8109107075
बैंक का डिटेल "धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख / कॉलम / इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु है। ध्यान रखें, आपके सहयोग से हम आपके ही नाम से "धर्म नगरी" की प्रति आप जहाँ चाहते हैं, भिजवाते / बटवाते हैं। सहयोग हेतु हम किसी झूठ या फर्जी बातों का सहारा नहीं लेते, क्योंकि हम "धर्म नगरी" को अव्यावसायिक रूप से जनवरी 2012 से प्रकाशित कर रहें है, हमें विपरीत परिस्थतियों के साथ TV पर दिखने वाले कुछ संपन्न एवं भौतिकवादी संत-धर्माचार्य-कथावाचकों के कड़वे अनुभव भी मिले हैं। इतना पारदर्शी व अव्यावसायिक प्रकाशन अबतक हमारे संज्ञान में देश में दूसरा नहीं हैं, जिसका हमें बहुत गर्व है... -प्रसार प्रबंधक |
----------------------------------------------------
कथा हेतु सम्पर्क करें- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना, मीडिया-प्रचार आदि में भी सहयोग रहेगा। -प्रसार प्रबंधक "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News
----------------------------------------------
Post a Comment