मध्य प्रदेश के 418 नगरीय निकायों में होंगे 2 लाख करोड़ के विकास कार्य
शहरों के विकास के लिए सड़कों पर सबसे ज्यादा जोर
"सड़कें अर्थव्यवस्था की धुरी, जो शहरों के सभी क्षेत्रों को एक क्रम में जोड़ती हैं"
![]() |
प्रशासन अकादमी भोपाल में टेक्नोलॉजी फॉर सस्टेनेबल रोड इंफ्रास्ट्रक्चर कार्यशाला कायाकल्प 2025 |
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, शुभकामना देने, कवरेज, फ्री कॉपी पाने हेतु)
सड़कें अर्थव्यवस्था की धुरी बन चुकी हैं, जो शहरों के सभी क्षेत्रों को एक क्रम में जोड़ती हैं। मध्य प्रदेश में शहरों के विकास के लिए सड़कों पर सर्वाधिक जोर दिया जा रहा है। सड़क निर्माण और उनकी गुणवत्ता के लिए नगरीय निकायों के इंजीनियर के प्रयास के साथ टेक्नोलॉजी में आ रहे नित नए बदलावों के साथ उन्हें अपनी कार्य प्रणाली में बदलाव की जरूरत है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने आज (19 सितंबर) प्रशासन अकादमी भोपाल में "टेक्नोलॉजी फॉर सस्टेनेबल रोड इंफ्रास्ट्रक्चर" कार्यशाला कायाकल्प-2025 हुई।
नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आयुक्त संकेत भोंडवे ने कहा कि शहरों की सड़कों से विकास को रफ्तार मिलती है। प्रदेश में करीब ढाई करोड़ की आबादी शहरी क्षेत्र में रहती है। यहां की सड़कों पर यातायात का काफी दबाब है। इन सड़कों पर नगरीय क्षेत्र की अन्य अधोसंरचनाओं का भी प्रभाव पड़ता है इसलिये सड़कों की बेहतर गुणवत्ता जरूरी है। इसके लिए गुणवत्तापूर्ण सड़कों की जरूरत जताई।
---------------------------------------------
अब "धर्म नगरी" की नियमित कॉपी पाने हेतु साल में केवल एक बार अपनी फोटो सहित शुभकामना दें या विज्ञापन प्रकाशित करवाये। आपकी शुभकामना / विज्ञापन वाले अंक को आपके अपनो को, आपके दिए पते पर देशभर में जिसे भी कॉपी भिजवाना चाहें, भेजी जाएगी। प्रतियां भेजने की लागत राशि "धर्म नगरी" के QR कोड स्कैन कर भेजें या "धर्म नगरी" के चालू बैंक खाते में भेजकर उसका स्क्रीन शॉट हमें भेजें- वाट्सएप-8109107075, मो. 6261 86 8110
सी.पी. राधाकृष्णन बनें भारत के 15वें उपराष्ट्रपति
☟
http://www.dharmnagari.com/2025/09/CP-Radhakrishnan-elected-Vice-President-Congratulate-leaders.html
"धर्म नगरी" शहरों ग्रामीण अंचलों) हेतु आप भी पार्ट-टाइम स्थानीय प्रतिनिधि हेतु कार्य करने के इच्छुक संपर्क करें। नियमानुसार निश्चित वेतन या मानदेय देय। "धर्म नगरी" व DN News के विस्तार के साथ एक तथ्यात्मक सूचनात्मक व रोचक (factual & informative & interesting) राष्ट्रवादी समसामयिक मैगजीन हेतु संपन्न "संरक्षक" या NRI इंवेस्टर चाहिए। जानकारी हेतु कृपया अपना मोबाइल या ईमेल भेजें।
----------------------------------------------
कार्यशाला में बताया गया कि प्रदेश के नगरीय निकायों में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 2 लाख करोड़ के विकास कार्य किए जाएंगे। प्रशासन अकादमी, भोपाल में IIT इंदौर, रूड़की, MORTH, CRRI & RODIC के विषय-विशेषज्ञों ने सड़क निर्माण के नए सिस्टम व सड़कों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के बिंदुओं को बताया। कार्यशाला प्रदेश के 600 इंजीनियरों की क्षमतावर्धन भी की गई।
कार्यशाला में बताया गया, कि मध्य प्रदेश के सभी 418 शहरों में राज्य और केंद्र सरकार की अनेक योजनाएं चल रहीं हैं। इन नगरीय निकायों की नगरीय प्रशासन विकास एवं आवास विभाग के अंतर्गत आगामी 5 वर्षों में कायापलट कर दी जाएगी। इस दौरान सभी शहरों में कुल 2 लाख करोड़ रूपए के काम होंगे। केंद्र सरकार की अमृत, स्वच्छ भारत मिशन एवं प्रधानमंत्री आवास योजना, जलप्रदाय, सीवरेज, हरित क्षेत्र विकास और यूज्ड वाटर मेनेजमेंट आदि योजनाएं से प्रदेश के नगरीय निकायों को संवारा जा रहा है।
कुल 418 नगरीय निकाय
मध्य प्रदेश में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के अंतर्गत कुल 418 नगरीय निकाय हैं। ये हैं-
नगर निगम- 6
नगर पालिका- 99
नगर परिषदें- 298
छावनी परिषदें- 5
----------------------------------------------
महाकुंभ-2025 पर "धर्म नगरी" के महाकुंभ विशेषांक की FREE कॉपी ChoiceFinX एप एवं www.bhoomiserenity.com बिल्डर्स के सौजन्य से दी / प्रयागराज में बाटने के पश्चात अब "धर्म नगरी" कॉपी (नए पाठकों) ChoiceFinX एप एवं www.bhoomiserenity.com बिल्डर्स के सौजन्य देशभर में भेजी जा रही है। फ्री (सौजन्य से...) कॉपी अपने घर / कार्यालय पर पाने हेतु पूरा पता पोस्टल पिन कोड सहित sms या वाट्सएप 8109107075 करें।
---------------------------------------------
कथा हेतु- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में कथा आप करवाएं। हमारा कथा के आयोजन में- योजना, मीडिया-प्रचार आदि में सहयोग रहेगा। "धर्म नगरी / DN News" 8109107075-वाट्सएप मो. 9752404020-(O) ईमेल-dharm.nagari@gmail.com ट्वीटर- @DharmNagari
"धर्म नगरी" / DN News का विस्तार हो रहा है। इससे आप भी पार्ट टाइम अपने जिले से जुड़ सकते हैं। अपने बारे में डिटेल भेजे / संपर्क करें। वाट्सएप- 8109107075





Post a Comment