आज 20 सितंबर शनिवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार
![]() |
| दिल्ली का मास्टर प्लान 2041 |
धर्म नगरी / DN News
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, शुभकामना देने, कवरेज, फ्री कॉपी पाने हेतु)
1857- British troops captured Delhi, a significant event during the Indian Rebellion of 1857.
1878- "Hindu", an English weekly in Madras with G. S. Aiyer as its Editor, was first published with only 80 copies.
1904- Wilbur Wright completed the first circular flight in the Wright Flyer II.
1946- The first-ever Cannes Film Festival commenced in France, showcasing films from 21 countries.
1993- First developmental launch of PSLV and Indian Remote Sensing Satellite (IRS-1E) carried remote sensing payloads. Could not be placed in orbit.
1997- President K. R. Narayanan inaugurated the first Dr. Ambedkar Law University in Chennai.
2019- The world's largest-ever protest on climate change, organized by students from 185 countries and culminating in a Manhattan rally led by Greta Thunberg, underscored the urgency of addressing environmental challenges on a global scale.
पुण्यतिथि (20 सितंबर)
भारत छोड़ो आंदोलन की युवा शहीद कनकलता बरुआ बहादुरी और दृढ़ निश्चय की प्रतिमूर्ति बनकर उभरीं। कनकलता बरुआ का जन्म 22 दिसंबर 1924 को असम के बरंगाबाड़ी गांव में हुआ था। मात्र 17 वर्ष की आयु में उन्होंने 20 सितम्बर 1942 को गोहपुर पुलिस स्टेशन (असम) पर तिरंगा फहराने के साहसिक प्रयास में स्वतंत्रता सेनानियों के एक समूह- मृत्यु वाहिनी का नेतृत्व संभाला। जुलूस का नेतृत्व करते हुए पुलिस के साथ टकराव के दौरान, राष्ट्रीय ध्वज पकड़े हुए ही उन्हें गोली मार दी गई। उनका बलिदान प्रेरणा का स्रोत बन गया। उनके असाधारण साहस को श्रद्धांजलि के रूप में वर्ष 2020 में एक तटरक्षक पोत का नाम उनके नाम आईसीजीएस कनकलता बरुआ पर रखा गया है। उनके जीवन पर निर्देशक चंद्रा मुदोई ने एक फिल्म भी बनाई -एपाह फूलिल एपाह जरल जिसे फिर हिंदी में बनाया गया था -पूरब की आवाज़ शीर्षक से कनकलता अन्य बलिदानी वीरांगनाओं से उम्र में छोटी भले ही रही हों, लेकिन त्याग व बलिदान में उनका कद किसी से कम नहीं।
- निर्वाचन आयोग ने पिछले छह वर्षों में कोई भी चुनाव नहीं लड़ने के कारण 474 पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को सूची से हटाया।
- असमिया गायक ज़ुबीन गर्ग की सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग दुर्घटना में मौत। प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया।
- मध्य प्रदेश के 418 शहरों में होंगे 2 लाख करोड़ के विकास कार्य पढ़ें- Link- http://www.dharmnagari.com/2025/09/Development-projects-Rs-2-lakh-crore-will-be-undertaken-in-418-urban-bodies-of-MP.html
50 साल बाद दिल्ली को मिले नए "ड्रेनेज मास्टर प्लान" से राजधानी में जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान बनेगी, सीवर और ड्रेनेज व्यवस्था को आधुनिक स्वरूप देकर दिल्ली को और अधिक सुरक्षित बनाएगी। यह नया जल निकासी मास्टर प्लान आगामी 30 वर्षों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। पिछली बार वर्ष 1976 में ऐसा प्लान बनाया गया था, जब दिल्ली की जनसंख्या मात्र 60 लाख थी। आज, लगभग 2 करोड़ की आबादी और तेज़ी से बढ़ते शहरीकरण के बीच यह नया मास्टर प्लान समय की सबसे बड़ी जरूरत थी।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, पूरी दिल्ली साक्षी है कि हमारी सरकार के प्रयासों से जहां दशकों तक पानी भरता था, इस बार की बरसात में जलभराव नहीं हुआ। यह केवल शुरुआत है, भविष्य में दिल्ली पूरी तरह जलभराव मुक्त बनेगी। इस अवसर पर सांसद मनोज तिवारी, योगेंद्र चांदोलिया, सुश्री बांसुरी स्वराज, दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रवेश साहिब सिंह, रविंद्र इंद्राज सिंह एवं विधायकगण आदि उपस्थित रहे।
सेना के समन्वय और साहस का प्रदर्शन
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेनाओं ने समन्वय और साहस का प्रदर्शन कर स्पष्ट कर दिया है कि जीत अब भारत के लिए कोई अपवाद नहीं, बल्कि यह आदत बन गई है। युद्ध में प्राप्त विजय पूरे राष्ट्र के सामूहिक संकल्प का परिणाम होती है। -राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री (1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के 60 वर्ष पूरे होने पर नई दिल्ली में समारोह में)
युद्ध अहंकार से प्रेरित नहीं हो
युद्ध अहंकार से प्रेरित नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि विश्व को भारत से सीखना चाहिए कि वह संघर्ष को कैसे शुरू करता है और किस तरह इसे तेजी से समाप्त करता है। भारत के आतंकवाद रोधी लक्ष्यों को प्राप्त करने के बाद ऑपरेशन सिंदूर समाप्त हुआ। -एयर चीफ मार्शल ए.पी. सिंह, वायु सेना प्रमुख, नई दिल्ली।
- Prime Minister to also inaugurate Mumbai International Cruise Terminal at Indira dock.
- India asks Saudi Arabia to consider mutual interests and sensitivities in bilateral strategic ties after Riyadh signs a defence pact with Islamabad.
- External Affairs Ministry cautions Indian nationals over fake Job offers in Iran.
- US President Donald Trump signed a proclamation imposing 100 thousand dollar annual fee on H-1B visa applications, aiming to limit foreign workers in the tech industry.
- In Asia Cup T20 Cricket, India beat Oman by 21 runs in their final Group A clash in Abu Dhabi.
'Supreme Court cites Preamble to reject plea against Banu Mushtaq opening Dasara in Mysuru.' A petitioner who did not want Muslim Booker Prize winner, Mushtaq, to inaugurate the festivities was reminded by the Supreme Court about the Preamble which enshrines secularism, liberty of thought and faith, as well as equality and fraternity as ideals cardinal to national unity.'
And finally, good news for all cine lovers! 'Neeraj Ghaywan's friendship saga Homebound is India's Oscar entry,' informs Hindustan Times.
-
- India calls upon the world to strengthen and intensify efforts to eliminate terrorism in all its forms and manifestations.
- Election Commission delists 474 Registered Unrecognised Political Parties for failing to contest any election over past six years.
- Assamese Singer Zubeen Garg dies in a scuba diving accident in Singapore.
आज 20 सितंबर, शनिवार (दोपहर 12 बजे तक की हेडलाइन्स)-
- PM नरेन्द्र मोदी आज गुजरात के भावनगर में 'समुद्र से समृद्धि' कार्यक्रम में भाग लेंगे; 34 हज़ार करोड़ रु से अधिक की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ और मुंबई में इंदिरा डॉक पर अंतरराष्ट्रीय क्रूज टर्मिनल का उद्घाटन भी करेंगे।- चुनाव आयोग ने छह साल से चुनाव न लड़ने पर 474 पार्टियां डी-लिस्ट किया।
- सउदी अरब और पाकिस्तान के बीच रक्षा समझौते के बाद भारत ने सऊदी अरब से द्विपक्षीय संबंधों में आपसी हित और संवेदनशीलता का ध्यान रखने की अपील की।
- भारत ने ईरान में फर्जी नौकरी के प्रस्तावों को लेकर लोगों को सतर्क किया।
- अमेरिका में तकनीकी क्षेत्र में विदेशी कर्मचारियों की संख्या सीमित करने के लिए राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने एच-1बी वीज़ा पर एक लाख डॉलर का वार्षिक शुल्क लगाने की घोषणा की।
क्रिकेट में, अबू धाबी में भारत ने टी-20 एशिया कप के अंतिम ग्रुप ए मुकाबले में ओमान को 21 रन से हराया।
- भारत ने ईरान में फर्जी नौकरी के प्रस्तावों को लेकर लोगों को सतर्क किया।
- अमेरिका में तकनीकी क्षेत्र में विदेशी कर्मचारियों की संख्या सीमित करने के लिए राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने एच-1बी वीज़ा पर एक लाख डॉलर का वार्षिक शुल्क लगाने की घोषणा की।
क्रिकेट में, अबू धाबी में भारत ने टी-20 एशिया कप के अंतिम ग्रुप ए मुकाबले में ओमान को 21 रन से हराया।
----------------------------------------------
प्रमुख समाचार पत्रों की हेडलाइन्स (20 सितंबर)-
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में ABVP की जीत कई समाचार पत्रों की पहली सुर्खी है। अमर उजाला ने लिखा है- डूसू चुनाव में ए.वी.बी.पी. का फिर परचम, तीन सीटों पर मिली जीत। दिल्ली मैट्रो में रियायती पास का वादा जीत में तुरुप का इक्का हुआ साबित। पंजाब केसरी की भी ऐसी ही सुर्खी है। देशबंधु की शीर्षक है- चुनाव आयोग ने लापता राजनीतिक दलों पर कसा शिकंजा। 474 और दलों को सूची से हटाया। राष्ट्रीय सहारा में प्रमुख समाचार है- दिल्ली को मिला 57 हजार 362 करोड़ रु का मास्टर प्लान, राष्ट्रीय राजधानी को जलभराव और ड्रेनेज की समस्या से दिलाएगा निजात। हिन्दुस्तान ने इस मौके पर शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल की घोषणा दी है- पाकिस्तान जा रहा पानी, दिल्ली वालों को मिलेगा। मणिपुर में सुरक्षाबलों के वाहन पर हमले में दो जवानों के शहीद होने की ख़बर जनसत्ता, अमर उजाला और पंजाब केसरी ने पहले पन्ने पर दी है। मणिपुर में बाहर के लोग नहीं खरीद पाएंगे जमीन- दैनिक ट्रिब्यून और राष्ट्रीय सहारा में है। हिमाचल के स्कूलों में मोबाइल के उपयोग पर प्रतिबंध का समाचार देशबंधु और दैनिक ट्रिब्यून ने प्रकाशित की है।"समुद्र से समृद्धि कार्यक्रम" आज
गुजरात के भावनगर में समुद्र से समृद्धि कार्यक्रम में आज (20 सितंबर) भाग PM नरेन्द्र मोदी
लगभग 34,200 करोड़ रु की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और शुभारंभ करेंगे। इनसे प्राकृतिक गैस, नवीकरणीय ऊर्जा, सड़क संपर्क और चिकित्सा क्षेत्र को लाभ होगा।
परियोजनाओं में अकेले समुद्री क्षेत्र की परियोजनाओं का मूल्य 7,800 करोड़ से अधिक है, जिसमें मुंबई में एक नया क्रूज़ टर्मिनल, कोलकाता और पारादीप के जैसे प्रमुख बंदरगाहों पर नई कंटेनर सुविधाएँ और कन्ना की दीनदयाल बंदरगाह पर ग्रीन बायो-मेथनॉल प्लांट जैसी प्रमुख परियोजनाएँ सम्मिलित हैं।
इसके अतिरिक्त वह 26,300 करोड़ रु से अधिक की कई नई परियोजनाएँ का शुभारंभ करेंगे, जिनमें छारा बंदरगाह पर एलएनजी टर्मिनल जैसे नए ऊर्जा संयंत्र और भावनगर और 70 किलोमीटर के राष्ट्रीय राजमार्ग की चार-मार्गीय परियोजना है। कच्छ के पूरी तरह से सौर ऊर्जा से संचालित धोरडो गाँव का वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण करेंगे। यात्रा के दौरान PM लोथल स्थित राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर का भ्रमण और धोलेरा औद्योगिक शहर का हवाई सर्वेक्षण भी करेंगे।
निरस्त ट्रेन कल से पुनः चलेंगी
- जम्मू संभाग में लगातार वर्षा और जलभराव के कारण निरस्त कई ट्रेन कल से फिर से चलेंगी। उत्तर रेलवे के अनुसार, जम्मू तवी-वाराणसी, जम्मू तवी-हावड़ा और जम्मू तवी-पटना ट्रेन कल से फिर चलेंगी। श्री माता वैष्णो देवी कटरा -डॉ. अंबेडकर नगर रेलगाड़ी सोमवार से चलेगी।
--------------------------------------------
धर्म नगरी से जुड़ें- धर्म नगरी / DN News के प्रकाशन का 14वां वर्ष चल रहा है। इसे और अधिक उपयोगी बनाते हुए प्रसार का विस्तार करते हुए हर जिले में स्थानीय किया जा रहा है। अब इसके सदस्य नहीं बनाये जाते, बल्कि साल में केवल एक बार आपके सामर्थ्य व स्वेच्छा से सहयोग लिया जाता है, जिसके बदले आपको नियमित सालभर फ्री कॉपी भेजी जाएगी और (सहयोग के अनुसार) "धर्म नगरी" में आपकी फोटो सहित विशेष कवरेज या शुभकामना, विज्ञापन आदि FREE प्रकाशित करके आपको / आपके शिष्यों यजमानों या परिजनों मित्रों, आपके वरिष्ठ नेताओं या अधिकारियों आदि को भेजी जाएंगी। जानकारी हेतु सम्पर्क करें
----------------------------------------------
20 सितंबर : भारत व विश्व की प्रमुख घटनाएं-
दुनियाभर में परिवहन का आज सबसे लोकप्रिय माध्यम है बस। विभिन्न प्रकार की सुविधाजनक और luxury बसें दुनिया के विभिन्न शहरों में इधर से उधर भागती दिखाई देती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं, पेट्रोल और डीजल से चलने वाली बसें पहले पहल भाप से चला करती थीं। आज के दिन 1831 में ब्रिटेन के गोर्डन ब्रान्ज ने आज ही के दिन भाप से चलने वाली पहली बस बनाई थी।
1857- British troops captured Delhi, a significant event during the Indian Rebellion of 1857.
1878- "Hindu", an English weekly in Madras with G. S. Aiyer as its Editor, was first published with only 80 copies.
1904- Wilbur Wright completed the first circular flight in the Wright Flyer II.
1946- The first-ever Cannes Film Festival commenced in France, showcasing films from 21 countries.
1993- First developmental launch of PSLV and Indian Remote Sensing Satellite (IRS-1E) carried remote sensing payloads. Could not be placed in orbit.
1997- President K. R. Narayanan inaugurated the first Dr. Ambedkar Law University in Chennai.
2019- The world's largest-ever protest on climate change, organized by students from 185 countries and culminating in a Manhattan rally led by Greta Thunberg, underscored the urgency of addressing environmental challenges on a global scale.
शिक्षा को समर्पित पहला उपग्रह - एडुसेट
शिक्षा क्षेत्र के लिए समर्पित हमारे देश का पहला उपग्रह है- एडुसेट। इस उपग्रह को 20 सितंबर 2004 को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन-इसरो ने प्रक्षेपित किया था। जी-सैट-थ्री जिसे एडुसेट का नाम भी दिया गया, इसका कोविड लॉकडाउन की अवधि में कई राज्यों में सरकारी स्कूलों तक शिक्षा सामग्री पहुंचाने के लिए भी हुआ।
भारत छोड़ो आंदोलन की युवा शहीद कनकलता बरुआ बहादुरी और दृढ़ निश्चय की प्रतिमूर्ति बनकर उभरीं। कनकलता बरुआ का जन्म 22 दिसंबर 1924 को असम के बरंगाबाड़ी गांव में हुआ था। मात्र 17 वर्ष की आयु में उन्होंने 20 सितम्बर 1942 को गोहपुर पुलिस स्टेशन (असम) पर तिरंगा फहराने के साहसिक प्रयास में स्वतंत्रता सेनानियों के एक समूह- मृत्यु वाहिनी का नेतृत्व संभाला। जुलूस का नेतृत्व करते हुए पुलिस के साथ टकराव के दौरान, राष्ट्रीय ध्वज पकड़े हुए ही उन्हें गोली मार दी गई। उनका बलिदान प्रेरणा का स्रोत बन गया। उनके असाधारण साहस को श्रद्धांजलि के रूप में वर्ष 2020 में एक तटरक्षक पोत का नाम उनके नाम आईसीजीएस कनकलता बरुआ पर रखा गया है। उनके जीवन पर निर्देशक चंद्रा मुदोई ने एक फिल्म भी बनाई -एपाह फूलिल एपाह जरल जिसे फिर हिंदी में बनाया गया था -पूरब की आवाज़ शीर्षक से कनकलता अन्य बलिदानी वीरांगनाओं से उम्र में छोटी भले ही रही हों, लेकिन त्याग व बलिदान में उनका कद किसी से कम नहीं।
----------------------------------------------
महाकुंभ-2025 पर धर्म नगरी के "महाकुंभ विशेषांक" की FREE कॉपी ChoiceFinX एप एवं www.bhoomiserenity.com बिल्डर्स के सौजन्य से प्रयागराज में दी / बाटी गई। अब धर्म नगरी की कॉपी (नए पाठकों) ChoiceFinX एप एवं www.bhoomiserenity.com बिल्डर्स के सौजन्य देशभर में भेजी जा रही है। आप भी फ्री कॉपी अपने घर / कार्यालय पर पाने हेतु अपना पूरा पता पोस्टल पिन कोड सहित sms या व्हाट्सएप- 8109107075 करें।
---------------------------------------------
प्रमुख समाचार : हेडलाइन्स शुक्रवार (19 सितंबर, 2025 रात 12 तक)-
- PM नरेन्द्र मोदी ने ग्रीस के प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोताकिस के साथ टेलीफोन पर बात की। दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय शांति और समृद्धि के लिए रणनीतिक साझेदारी को मज़बूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई। भारत ने विश्व से आतंकवाद के सभी रूपों को समाप्त करने के प्रयासों को और तेज करने का आह्वान किया।- निर्वाचन आयोग ने पिछले छह वर्षों में कोई भी चुनाव नहीं लड़ने के कारण 474 पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को सूची से हटाया।
- असमिया गायक ज़ुबीन गर्ग की सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग दुर्घटना में मौत। प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया।
---------------------------------------------
ये बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर आयोजित सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आज (19 सितंबर) एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर की उपस्थिति में "मास्टर प्लान के अनावरण" पर वक्ताओं ने कही।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, पूरी दिल्ली साक्षी है कि हमारी सरकार के प्रयासों से जहां दशकों तक पानी भरता था, इस बार की बरसात में जलभराव नहीं हुआ। यह केवल शुरुआत है, भविष्य में दिल्ली पूरी तरह जलभराव मुक्त बनेगी। इस अवसर पर सांसद मनोज तिवारी, योगेंद्र चांदोलिया, सुश्री बांसुरी स्वराज, दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रवेश साहिब सिंह, रविंद्र इंद्राज सिंह एवं विधायकगण आदि उपस्थित रहे।
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेनाओं ने समन्वय और साहस का प्रदर्शन कर स्पष्ट कर दिया है कि जीत अब भारत के लिए कोई अपवाद नहीं, बल्कि यह आदत बन गई है। युद्ध में प्राप्त विजय पूरे राष्ट्र के सामूहिक संकल्प का परिणाम होती है। -राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री (1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के 60 वर्ष पूरे होने पर नई दिल्ली में समारोह में)
युद्ध अहंकार से प्रेरित नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि विश्व को भारत से सीखना चाहिए कि वह संघर्ष को कैसे शुरू करता है और किस तरह इसे तेजी से समाप्त करता है। भारत के आतंकवाद रोधी लक्ष्यों को प्राप्त करने के बाद ऑपरेशन सिंदूर समाप्त हुआ। -एयर चीफ मार्शल ए.पी. सिंह, वायु सेना प्रमुख, नई दिल्ली।
ट्रैक्टरों और कृषि उपकरणों पर की कीमत
ट्रैक्टरों और कृषि उपकरणों पर जीएसटी दरों में कटौती का सीधा लाभ किसानों को मिलना चाहिए। जीएसटी दर को 12 या 18% से घटाकर 5% करने से ट्रैक्टर और मशीनरी काफी सस्ती हो जाएंगी। 22 सितंबर से किसानों को इसका सीधा लाभ मिलना चाहिए। यह लाभ छोटा-मोटा नहीं है, बहुत बड़ा है। जैसे ट्रैक्टर की बात करें, तो 35 एचपी का ट्रैक्टर है, उसपर 41 हजार रु कम होंगे, 41 थाउजेंड। तो ऐसे ट्रैक्टर छोटे से लेकर बड़े पर ही यह लाभ 23 हजार से 63 हजार रु तक है। -शिवराज सिंह चौहान, कृषि मंत्री (नई दिल्ली में)
---------------------------------------------
इसे भी पढ़ें / देखें
पितृ पक्ष : पितृ पक्ष में पिंडदान, श्राद्ध, तर्पण करने की परंपरा
☟
☟
http://www.dharmnagari.com/2025/09/Pitra-Paksh-Pind-daan-Sraddh-Tarpan-ki-parampara.html
सी.पी. राधाकृष्णन बनें भारत के 15वें उपराष्ट्रपति
☟
http://www.dharmnagari.com/2025/09/CP-Radhakrishnan-elected-Vice-President-Congratulate-leaders.html
---------------------------------------------
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से...
सोना-चांदी की बढ़ती चमक जनवरी से लेकर अभी तक 40-45% बढ़े भाव, 10 ग्राम सोने का भाव हुआ 1 लाख 13 हजार रुपए से भी अधिक DDNews
-
विधानसभा चुनाव से पहले लालू परिवार में घमासान, रोहिणी आचार्य ने दिखाए बागी तेवर
-
विधानसभा चुनाव से पहले लालू परिवार में घमासान, रोहिणी आचार्य ने दिखाए बागी तेवर
-
मुनीर की फौज पर 'मौत' मंडरा रही है! मुनीर की फौज पर मंडराती मौत!
-
-
---------------------------------------------
अब "धर्म नगरी" की नियमित कॉपी पाने हेतु साल में केवल एक बार अपना सहयोग केवल "धर्म नगरी" नाम से इसके QR कोड द्वारा या 8109107075 पर online अथवा "धर्म नगरी" के चालू बैंक खाते में भेजकर उसका स्क्रीन शॉट हमें भेजें- वाट्सएप-8109107075, मो. 9752404020 -(O)
-
"धर्म नगरी" प्रत्येक वार्ड (शहरों में) कस्बे (ग्रामीण अंचलों) हेतु आप भी पार्ट-टाइम स्थानीय प्रतिनिधि-कम-रिपोर्टर नियुक्त हेतु कार्य करने के इच्छुक संपर्क करें। कार्य हेतु नियमानुसार निश्चित वेतन या मानदेय देय। "धर्म नगरी" व DN News के विस्तार के साथ एक तथ्यात्मक सूचनात्मक व रोचक (factual & informative & interesting), राष्ट्रवादी समसामयिक मैगजीन हेतु आर्थिक रूप से सम्पन्न "संरक्षक" या NRI इंवेस्टर चाहिए। -प्रबंध संपादक
----------------------------------------------
News Head lines Saturday 20 Sept 2025
Headlines (till 12 AM) at a glance-
- PM Narendra Modi to participate in ‘Samudra se Samriddhi’ event at Bhavnagar in Gujarat today; To launch multiple development projects worth over 34 thousand 200 crore rupees.- Prime Minister to also inaugurate Mumbai International Cruise Terminal at Indira dock.
- India asks Saudi Arabia to consider mutual interests and sensitivities in bilateral strategic ties after Riyadh signs a defence pact with Islamabad.
- External Affairs Ministry cautions Indian nationals over fake Job offers in Iran.
- US President Donald Trump signed a proclamation imposing 100 thousand dollar annual fee on H-1B visa applications, aiming to limit foreign workers in the tech industry.
- In Asia Cup T20 Cricket, India beat Oman by 21 runs in their final Group A clash in Abu Dhabi.
Now Headlines in Today's English Daily-
All dailies have widely noticed India's concern at the Saudi-Pakistan pact. The Times of India writes, 'Government says it expects Riyadh to respect mutual sensitivities.' Hindustan Times writes 'India urges Saudi to mind 'sensitivities' after Pakistan deal.''Supreme Court cites Preamble to reject plea against Banu Mushtaq opening Dasara in Mysuru.' A petitioner who did not want Muslim Booker Prize winner, Mushtaq, to inaugurate the festivities was reminded by the Supreme Court about the Preamble which enshrines secularism, liberty of thought and faith, as well as equality and fraternity as ideals cardinal to national unity.'
And finally, good news for all cine lovers! 'Neeraj Ghaywan's friendship saga Homebound is India's Oscar entry,' informs Hindustan Times.
-
----------------------------------------------
अपने नाम से "धर्म नगरी" भिजवाएं
"धर्म नगरी" में आप भी अपनी फोटो व शुभकामना अथवा धर्महित व राष्ट्रहित में विचार / लेख आदि प्रकाशित करवा कर अपने नाम या संस्था, आश्रम, पार्टी आदि के नाम से देशभर में जहाँ चाहें, प्रतियाँ भिजवा सकते हैं। इच्छुक व्यक्ति निःसंकोच सम्पर्क करें- मो. / वाट्सएप- 8109107075, मो. 9752404020 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com
----------------------------------------------
Headlines till 12 PM (Monday, 13 Sept) at a glance-
- PM Narendra Modi holds telephonic conversation with his Greek counterpart; Both leaders reaffirm commitment to strengthen Strategic Partnership for regional peace and prosperity.- India calls upon the world to strengthen and intensify efforts to eliminate terrorism in all its forms and manifestations.
- Election Commission delists 474 Registered Unrecognised Political Parties for failing to contest any election over past six years.
- Assamese Singer Zubeen Garg dies in a scuba diving accident in Singapore.
----------------------------------------------
कथा हेतु- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में कथा आप करवाएं। हमारा कथा के आयोजन में- योजना, मीडिया-प्रचार आदि में सहयोग रहेगा। "धर्म नगरी / DN News" 8109107075-वाट्सएप मो. 9752404020-(O) ईमेल-dharm.nagari@gmail.com ट्वीटर- @DharmNagari
झूठा प्रोपेगेंडा एक्सपोज़ न हो जाए
संविधान-हिन्दू प्रेम का ढोंग न खुल जाए
"धर्म नगरी" / DN News का विस्तार हो रहा है। इससे आप भी अपने जिले (शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र से) पार्ट टाइम जुड़ सकते हैं। अपने बारे में डिटेल भेजे / संपर्क करें। वाट्सएप- 8109107075
----------------------------------------------
अंत में...
कुछ चुनिंदा ट्वीट्स, पोस्ट व उनपर आपकी प्रतिक्रिया...
ये कैसी प्रेस कॉन्फ्रेंस है ?
आप मेरे देश को, मेरे देश की संवैधानिक संस्थाओं को लगातार दुनिया में बदनाम कर रहे हैं, बार-बार आरोप लगा रहे हो, लेकिन कोई प्रमाण नहीं दे रहे। न ही अपने आरोप पर एक शपथ-पत्र दे रहे हो ! क्यों ?
प्रेस कांफ्रेंस, चुनाव प्रचार में एक ही झूठ बात को बार-बार, हजार बार बोल रहे हो,
लेकिन
वोट चोरी का मुद्दा कोर्ट में क्यों नहीं ले जाते राहुल गांधी
क्या ये सब सत्ता न मिलने की हताशा और निराशा वाली बौखलाहट है ?
नेहरू गाँधी लिखने वालों ने अपनी पूरी तानाशाही हम हिन्दुओं पर शासन करते हुए किया है। साथ ही दोहरी और दोगली नीतियां (जैसे केवल हिन्दुओं की नसबंदी जबरिया करवाना) और कानून- मंदिर एक्ट से लेकर वफ्फ कानून तक, सभी हिन्दुओं के विरोध में या मुस्लिमों में पक्ष में बनाया। हम नई पीढ़ी कांग्रेसियों की मनमर्जी नहीं चलने देंगे, बल्कि जितने अन्याय हम हिन्दुओं पर किया है उसका हिसाब भी चुकता करेंगे। समझें...! #NBNetwork (नेशनलिस्ट भारतीयों का गैर-राजनीतीक नेटवर्क)








Post a Comment