Home
/
tyohar
/
धनतेरस : सुख-समृद्धि, स्वास्थ्य के आगमन का दिन, इस दिन क्या और क्यों खरीदें ? करें विशेष उपाय, जाने धन तेरस का...
धनतेरस : सुख-समृद्धि, स्वास्थ्य के आगमन का दिन, इस दिन क्या और क्यों खरीदें ? करें विशेष उपाय, जाने धन तेरस का...
...महत्व, जिससे घर-परिवार में सुख-समृद्धि स्वास्थ्य रहे
धनतेरस के दिन समुद्र मंथन के समय धन्वंतरि देव अमृत का कलश लेकर एवं माँ लक्ष्मी सोने का घड़ा लेकर प्रकट हुई थी। अत: इस दिन दोनों की पूजा का महत्व है। धनतेरस के दिन यमराज के निमित्त दीपदान किया जाता है। दीपावली महापर्व का पहला पर्व- धनतेरस सनातन हिन्दू धर्म में विशेष महत्व है। इस दिन लोग आभूषण, बर्तन आदि की खरीदारी करना शुभ मानते हैं। ऐसा करने से घर में सुख, समृद्धि आती व अच्छे स्वास्थ्य की प्राप्ति होती है। धनतेरस -पूजा को धन-त्रयोदशी के नाम से भी जानते हैं।
![]() |
| धन्वंतरि |
धर्म नगरी / DN News
(वाट्सएप- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, शुभकामना या विज्ञापन देने एवं फ्री कॉपी मंगवाने हेतु)संगमलाल त्रिपाठी "आजाद (दिल्ली प्रमुख)
कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को धनतेरस या धन-त्रयोदशी है। इसी पर्व (धनतेरस) से पांच पर्वों के महापर्व- दीपावली का शुभारंभ होता है। अर्थात धनतेरस दीपावली महापर्व का पहला पर्व होता है। इस वर्ष 18 अक्तूबर 2025 (मंगलवार) को धनतेरस है। इस दिन भगवान धन्वंतरि, यमराज और कुबेर देव की पूजा की जाती है।
शास्त्रों के अनुसार, कुबेर धन के अधिपति हैं अर्थात कुबेर देव को धन का देवता माना जाता है। वह देवताओं के कोषाध्यक्ष हैं। पृथ्वीलोक की समस्त धन संपदा के भी एकमात्र वही स्वामी हैं। कुबेर भगवान शिव के भी परमप्रिय सेवक हैं। इनकी कृपा से किसी को भी धन प्राप्ति के योग बन जाते हैं। धन के अधिपति होने के कारण इन्हें मंत्र साधना द्वारा प्रसन्न करके आप भी अपार धन सम्पदा के मालिक बन सकते हैं। कुबेर को प्रसन्न करने एवं उनकी कृपा पाने का प्रभावी मंत्र है-
ॐ यक्षाय कुबेराय वैश्रवणाय, धन धन्याधिपतये धन धान्य समृद्धि मे देहि दापय स्वाहा।
यह देवताओं के कोषाध्यक्ष कुबेर देव का अमोघ मंत्र है। इस कुबेर मंत्र को दक्षिण की ओर मुख करके ही सिद्ध किया जाता है। इस मंत्र का धनतेरस से आरंभ करना बहुत उत्तम बताया गया है। तीन माह तक प्रतिदिन 108 बार जप करें। मंत्र का जप करते समय अपने सामने धनलक्ष्मी कौड़ी रखें। तीन माह के बाद प्रयोग पूरा होने पर इस कौड़ी को अपनी तिजोरी या लॉकर में रख दें। ऐसा करने पर कुबेर देव की कृपा से आपका तिजोरी / लॉकर कभी खाली नहीं होगी। सदैव उसमें धन भरा रहेगा। एक अन्य कुबेर देव का अति दुर्लभ मंत्र है-
ॐ श्रीं, ॐ ह्रीं श्रीं, ॐ ह्रीं श्रीं क्लीं वित्तेश्वराय: नम:
भगवान कुबेर, जिन्हें धन-सम्पत्ति का कोषाध्यक्ष और माँ लक्ष्मी जिन्हें धन-सम्पत्ति की देवी माना जाता है, की पूजा साथ में करते हैं। धनतेरस के दिन लक्ष्मी पूजा काे प्रदोष काल की अवधि में किया जाना चाहिए। यह सूर्यास्त के बाद प्रारम्भ होता है और लगभग 2 घण्टे 24 मिनट तक रहता है। मान्यता है, धनतेरस पर जलाए जाने वाले तेल और बाती के दीपकों के माध्यम से घर से नकारात्मक ऊर्जा पूरी तरह से समाप्त की जाती है।
----------------------------- ------------------
प्रयागराज महाकुंभ-2025 के बाद मार्च 2025 से "धर्म नगरी" सदस्य नहीं बनाए जाते। नियमित कॉपी पाने हेतु केवल वर्ष में एकबार अपने सामर्थ्य के अनुसार "धर्म नगरी" के नाम इसके बैंक खाते या ऑनलाइन 8109107075 पर सहयोग दें। सहयोग के बदले आपकी शुभकामना आदि प्रकाशित होगी और साथ ही आपको व आपके परिचितों को आपके ही नाम प्रतियां भेजी जाएगी।
-----------------------------------------------
सर्वोत्तम है धनतेरस को चांदी खरीदना-
सोने के आभूषण धनतेरस के दिन खरीदने की परंपरा भी है। सोना भी लक्ष्मी और वृहस्पति का प्रतीक है, इसलिए सोना खरीदने की परंपरा है। यद्यपि, धनतेरस को चांदी खरीदना सर्वोत्तम है, क्योंकि चांदी धन के देव की धातु है, जबकि सोने में कलयुग का वास (द्वापर से कलयुग लगने के समय श्रीमद भागवत के अनुसार जन्मेजय ने कलयुग की प्रार्थना पर मदिरा, जुवां Gambling सहित सोने Gold में भी रहने की अनुमति दी थी) माना जाता है। इस दिन चांदी (silver) खरीदने से घर में यश-कीर्ति, ऐश्वर्य और संपदा में वृद्धि होती है। चाँदी चंद्र (चन्द्रमा) की धातु है, जो जीवन में शीतलता और शांति लाती है।
आर्थिक समस्या / तंगी दूर करने, समृद्धि प्राप्ति हेतु कुछ सरल व प्रभावी उपाय भी धनतेरस पर किए जाते हैं। इस दिन भगवान धन्वंतरि, कुबेर, यमराज, गणेश और माता लक्ष्मी की पूजा के साथ-साथ गाय और गौ-वंश की पूजा करते हैं। गाय को माता लक्ष्मी के अवतार के रूप में मानते हैं इसलिए वहां के लोग गाय का विशेष सम्मान करते हैं। धनतेरस के दिन श्रद्धा-विश्वास के साथ करने योग्य कुछ शुभ, सरल एवं प्रभावी उपाय इस प्रकार हैं-
धनतेरस को झाड़ू के अतिरिक्त यदि आप चीनी, बताशा, खीर, चावल, सफेद कपड़ा आदि अन्य श्वेत वस्तुएं दान करते हैं, तो आपको आर्थिक कष्ट या तंगी दूर होती है। जमा-पूंजी बढ़ने के साथ कार्यों में आ रहीं बाधाएं भी दूर होती है। धनतेरस को यदि आपके घर, द्वार पर कोई भिक्षुक (भिखारी), जमादार या गरीब व्यक्ति आए, तो उसे खाली हाथ न भेजें। कुछ न कुछ उसे अवश्य दें। इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और आपको समृद्धि का आशीर्वाद देती हैं और आपको आपके कार्यों में सफलता मिलती है।
खड़ी धनिया (खड़ी)- धनतेरस के दिन सोना नहीं खरीद सकते हैं, तो पीतल का बर्तन खरीदें। वैसे चाँदी में लक्ष्मीजी का वास होने से सर्वोत्तम माना जाता है। अब चाँदी, सोना, बर्तन न खरीद सकें, तो धनिया खरीदें। धनिया खरीदकर माँ लक्ष्मी को अर्पित करना अत्यंत शुभ माना जाता है। ग्रामीण क्षेत्रों में धनिए के नए बीज खरीदते हैं, वहीं शहरी क्षेत्र में पूजा के लिए साबुत या खड़ी धनिया खरीदते हैं। धनिया भी वृहस्पति ग्रह का कारक है। इस दिन सूखे धनिया के बीज को पीसकर गुड़ के साथ मिलकर एक मिश्रण बनाकर 'नैवेद्य' तैयार करते हैं। मान्यता है कि ऐसा करने से धन की हानि नहीं होती है। धनिया को संपन्नता का प्रतीक माना जाता है। इसलिए धनतेरस को थोड़ी सी धनिया जरूर खरीदें। किवदंति के अनुसार, (ऐसी मान्यता है) धनतेरस के दिन मां लक्ष्मी को धनिया अर्पित करने और भगवान धनवंतरि के चरणों में धनिया चढ़ाने के बाद उनसे प्रार्थना करने से परिश्रम का फल मिलता है और व्यक्ति प्रगति करता है। पूजा के बाद आप धनिया का प्रसाद बनता है, जिसे सब लोगों के बीच वितरित किया जाता है। ऐसी प्राचीन मान्यता है, ऐसा करने से धन हानि नहीं होती।
कौड़ियां, हल्दी की गांठ- धन-समृद्धि में वृद्धि हेतु धनतेरस पर कौड़ियां खरीदकर उसकी पूजा करें, फिर उसे तिजोरी में रखते हैं। कौड़ीयां यदि पीली ना हों, तो उन्हें हल्दी के घोल में पीला कर लें। बाद में इनकी पूजा करके अपनी तिजोरी या लॉकर (या जहाँ धन रखते हों) वहाँ रखें।
तीसरी वास्तु है, हल्दी की गांठ। धनतेरस के दिन कुछ खड़ी हल्दी खरीदना भी शुभ होता है। शुभ-मुहूर्त में बाजार से गांठ वाली पीली हल्दी या काली हल्दी घर लाएं। इसे कोरे कपड़े पर रखकर स्थापित कर षोडशोपचार से पूजन करने से भी धन-समृद्धि बढ़ती है।दक्षिणावर्ती शंख एवं
चावल के दाने- धनतेरस को साबूत चावल के 21 दाने लें, उनकी पूजा करके उन्हें लाल कपड़े में बांधकर घर की तिजोरी में रखें। इससे आर्थिक समस्या का निदान होता है, कम होती है। धनतेरस-पूजा से पूर्व एवं पश्चात दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर घर में चारों तरफ थोड़ा-थोड़ा छिड़कें। इससे घर में मां लक्ष्मी का आगमन होता है।
तीसरी वास्तु है, हल्दी की गांठ। धनतेरस के दिन कुछ खड़ी हल्दी खरीदना भी शुभ होता है। शुभ-मुहूर्त में बाजार से गांठ वाली पीली हल्दी या काली हल्दी घर लाएं। इसे कोरे कपड़े पर रखकर स्थापित कर षोडशोपचार से पूजन करने से भी धन-समृद्धि बढ़ती है।दक्षिणावर्ती शंख एवं
चावल के दाने- धनतेरस को साबूत चावल के 21 दाने लें, उनकी पूजा करके उन्हें लाल कपड़े में बांधकर घर की तिजोरी में रखें। इससे आर्थिक समस्या का निदान होता है, कम होती है। धनतेरस-पूजा से पूर्व एवं पश्चात दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर घर में चारों तरफ थोड़ा-थोड़ा छिड़कें। इससे घर में मां लक्ष्मी का आगमन होता है।
दीपदान- धनतेरस को यमराज के निमित्त घर में दीपदान करते हैं। धनतेरस की सायंकाल मुख्य द्वार एवं घर के अंदर 13-13 दीप जलाएं। इसके साथ (यदि चाहें) इस दिन 13 दीपक और दीपक जलाकर घर के सभी कोने में रखें। आधी रात के बाद सभी दीपकों के पास एक एक पीली कौड़ियां रख दें। बाद में इन कौड़ियों को जमीन में गाड़ दें। इससे आपके जीवन में अचानक से धनवृद्धि होगी।
अन्य उपाय- धनतेरस के दिन आप किसी मंदिर या उचित स्थान पर जाकर केले का पौधा या कोई सुगंधित पौधा लगाएं। जैसे-जैसे यह हरा-भरा और बड़ा होता जाएगा, मान्यता है, आपके जीवन में भी समृद्धि और सफलताएं बढ़ेंगी। यदि आपके पास धन नहीं रुकता (बचता), तो इस धनतेरस से दीपावली के दिन तक (तीन दिनों तक) आप मां लक्ष्मी को पूजा के दौरान एक जोड़ा लौंग चढ़ाएं।
------------------------------------------------
मृत्युना पाशहस्तेन कालेन भार्यया सह,
त्रयोदश्यां दीपदानात्सूर्यज: प्रीतयामिति।
यह मंत्र बोलें और दीपक पर जल छिड़कें। इसके बाद दीपक को बिना देखे घर में आ जाएं।
दीपदान हेतु शुभ काल (धनतेरस के दिन) सायंकाल 5 बजे से 6:30 बजे तक रहेगा। इसके अतिरिक्त सायंकाल 6:30 बजे से रात्रि 8:11 बजे का समय पूजा एवं दीपदान के लिए शुभ है।
☞ "धर्म नगरी" को मिलने वाले शुभकामना या किसी प्रकार के सहयोग, पुण्यतिथि या जन्मदिन, विज्ञापन से हम संबंधित व्यक्ति, आश्रम, संस्था, संगठन के नाम से प्रतियां भेजते हैं। "धर्म नगरी" का प्रकाशन अव्यावसायिक है। अपना सहयोग (दान) केवल "धर्म नगरी" के चालू खाते नंबर- 325397 99922, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) IFS Code- CBIN0007932, भोपाल को ही भेजें। अथवा 8109107075 पर सीधे online अपनी राशि भेज सकते हैं। "धर्मं नगरी" / "DN News" के विस्तार हेतु पार्ट-टाइम स्थानीय रिपोर्टर या प्रतिनिधि नियुक्त करना है। |
------------------------------------------------
धनतेरस की शाम अवश्य करें दीपदान-
धनतेरस की सायंकाल दीपदान के महत्व का उल्लेख स्कंद पुराण और पद्म पुराण में भी है। ये दीपदान यमदेवता के नाम पर किया जाता है, जिससे परिवार के लोगों की रक्षा होती है। इस दीपक को घर के मुख्य द्वार पर रखा जाता है। सूर्यास्त के पश्चात जब घर पर सभी सदस्य उपस्थित हों, तब इस दीपक को घर के अंदर से जलाकर लाएं और घर से बाहर उसे दक्षिण की ओर मुख करके नाली या कूड़े के ढेर के पास रख दें। इसके बाद मृत्युना पाशहस्तेन कालेन भार्यया सह,
त्रयोदश्यां दीपदानात्सूर्यज: प्रीतयामिति।
यह मंत्र बोलें और दीपक पर जल छिड़कें। इसके बाद दीपक को बिना देखे घर में आ जाएं।
दीपदान हेतु शुभ काल (धनतेरस के दिन) सायंकाल 5 बजे से 6:30 बजे तक रहेगा। इसके अतिरिक्त सायंकाल 6:30 बजे से रात्रि 8:11 बजे का समय पूजा एवं दीपदान के लिए शुभ है।
धनतेरस को न खरीदें (इसे घर न लाएं)
लोहा, एल्युमिनियम लोहा शनि का कारक माना जाता है, इसलिए इस दिन (धनतेरस को) इस तरह की चीजें लाने से आप शनि के प्रकोप में आ सकते हैं। प्रायः धनतेरस के दिन लोग स्टील या एल्युमिनियम के बर्तन खरीदते हैं। जबकि यह धातु राहु का कारक होती है। धनतेरस के दिन ऐसी वस्तु घर लाना चाहिए। अत: इसे घर में लाना और सजाकर रखना शुभ नहीं मानते है। इसी तरह लोहे की वस्तुए नहीं खरीदनी चाहिए।कांच
कांच संबंध राहु से होता है। इसलिए धनतेरस के दिन कांच न खरीदें। घर में कहीं, कोई टूटा-चिटका कांच भी न रखे। यहाँ आपकी गाडी में ऐसे कांच (mirror) हों, तुरंत फेक दें, क्योंकि टूटे चिटके काँच में कभी नहीं देखना चाहिए।
----------------------------------------------
संबंधित लेख-
दीपावली : घर में रंगाई-पुताई को लेकर इनका रखें ध्यान... वास्तु अनुरूप निर्मित घर में भी है...
☟
http://www.dharmnagari.com/2021/10/Ghar-me-Putai-ke-samay-iska-rakhe-Dhyan-www.DharmNagari.com-Take-care-of-these-things-while-white-wash.html
कार्तिक मास में तुलसी पूजन, प्रभाव, तुसलीदल के लाभ, तुसलीजी से धन-वृद्धि उपाय
☟
http://www.dharmnagari.com/2021/10/ulasi-Pujan-se-Dhan-Samriddhi-Kaise-tode-Tulasidal-Tulasi-Pujan-in-Kartik-significance.html
----------------------------------------------
लेखक-
----------------------------------------------
"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को नि:शुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु शुभकामना या विज्ञापन के रूप में सहयोग की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु जिले स्तर पर बिजनेस पार्टनर की आवश्यकता है। -प्रबंध संपादक email- dharm.nagari@gmail.com Twitter- @DharmNagari W.app- 8109107075
| निम्न बैंक डिटेल "धर्म नगरी" में शुभकामना-विज्ञापन या दान देकर अपने नाम (की सील के साथ) से लेख / कॉलम / इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु है। ध्यान रखें, आपके सहयोग से हम आपके ही नाम से "धर्म नगरी" की प्रति आप जहाँ चाहते हैं, भिजवाते / बटवाते हैं। "धर्म नगरी" अव्यावसायिक रूप से जनवरी 2012 से प्रकाशित हो रही है। सनातन धर्म के हित में सभी से सहयोग की अपेक्षा है... -प्रसार प्रबंधक यदि आप बेरोजगार हैं या राष्ट्र-हिंदुत्व में अपने जिले से "धर्म नगरी" से जुड़कर धर्म-समाज हित में कुछ करना चाहते हैं, तो पार्ट-टाइम अपनी सुविधानुसार सप्ताह में 3-4 दिन (1-2 घंटे) काम करें। इससे आपको नियमानुसार आय भी होगी। नौकरी, व्यापार करने वाले भी स्वेच्छा जुड़ें। योग्यता- राष्ट्रवाद एवं क्रियता। सम्पर्क करें 6261868110, 8109107075 -प्रबंध सम्पादक ☞ "धर्म नगरी" को मिलने वाले शुभकामना या किसी प्रकार के सहयोग / विज्ञापन से हम संबंधित व्यक्ति, आश्रम, संस्था के नाम से प्रतियां भेजते हैं, क्योंकि "धर्म नगरी" का प्रकाशन अव्यावसायिक है। कृपया अपना सहयोग (दान) केवल "धर्म नगरी" के चालू खाते नंबर- 325397 99922, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) IFS Code- CBIN0007932, भोपाल के माध्यम से भेजें। अथवा आप 8109107075 पर सीधे अपनी राशि भेज सकते हैं। |
------------------------------------------------
कथा हेतु- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना, मीडिया-प्रचार आदि में सहयोग रहेगा। -प्रसार प्रबंधक "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News
"धर्म नगरी" के विस्तार, डिजिटल DN News के प्रसार एवं तथ्यात्मक सूचनात्मक व रोचक (factual & informative & interesting), राष्ट्रवादी समसामयिक मैगजीन हेतु "संरक्षक" या इंवेस्टर / NRI चाहिए। उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों में स्थानीय रिपोर्टर या स्थानीय प्रतिनिधि नियुक्त करना है -प्रबंध संपादक
अपनी प्रतिक्रिया या विचार नीचे कमेंट बॉक्स [POST A COMMENT] में अवश्य दें...






Post a Comment