अयोध्या में हवाई अड्डे पर लगभग 80 चार्टर्ड विमानों के उतरने की संभावना, मंदिर के सातों...
- श्रीराम की जन्मभूमि में 25 नवंबर को ध्वजारोहण समारोह
'धर्म नगरी' की फ्री कॉपी मंगवाने या अपने जिले से हेतु वाट्सएप- 8109107075
संगमलाल त्रिपाठी 'आजाद' *
समारोह से पहले अयोध्या वाई अड्डे पर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है, क्योंकि PM नरेंद्र मोदी सहित अनेक अति विशिष्ट अतिथि (VVIP) पहुंचेंगे। शहर के सभी बड़े होटलों में कमरों की एडवांस बुकिंग हो गई है। बड़े व लग्जरी होटलों सहित टेंट सिटी में 1,600 कमरे आरक्षित किये गए हैं।
देखें-
प्रधानमंत्री मंदिर परिसर के सातों शिखरों पर ध्वज फहराएंगे। यह कार्यक्रम लगभग तीन घंटे का होगा, जिसका शुभ मुहूर्त निर्धारित है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अनुसार, समारोह को देखते हुए 24 नवंबर की रात के बाद से रामलला के दर्शन श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेंगे। भक्तों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए टेलीविजन पर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा। दूरदर्शन समारोह का सीधा प्रसारण (live telecast) करेगा, जो अन्य चैनलों पर उपलब्ध रहेगा।
प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था अभूतपूर्व स्तर पर कड़ी की गई है। एयरपोर्ट से राम मंदिर तक 8 किलोमीटर लंबे मार्ग पर विशेष बैरिकेडिंग की जा रही है। SPG और स्थानीय सुरक्षा एजेंसियां लगातार रूट का निरीक्षण कर रही हैं, ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्वक और भव्य तरीके से संपन्न हो सके।
ध्वजारोहण कार्यक्रम के लिए PM मोदी लगभग 4 घंटे अयोध्या में प्रवास करेंगे, जिसकी शुरुआत सप्त ऋषि मंदिर से होगी, जहां सातों ऋषियों की प्रार्थना और विशेष वैदिक पूजा संपन्न होगी। इसके बाद प्रधानमंत्री शेषावतार मंदिर में लक्ष्मण जी के सम्मुख आराधना करेंगे। धर्म-ध्वज फहराने का शुभ मुहूर्त 11:58 बजे से दोपहर 1 बजे तक निर्धारित है। इसी पवित्र समयावधि में प्रधानमंत्री राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वज पताका फहराएंगे। ध्वजारोहण के बाद प्रधानमंत्री मोदी देश को संबोधित करेंगे और निर्माण कार्य की पूर्णता की घोषणा करेंगे।
अयोध्या में योगी करेंगे तैयारियों की समीक्षा
आयोजन की तैयारियों की समीक्षा करने CM योगी आदित्यनाथ कल (18 नवंबर) को अयोध्या में समीक्षा बैठक करेंगे। ध्वजारोहण समारोह के दृष्टिगत अयोध्या में सुरक्षा के व्यापक व्यवस्था के साथ अनेक स्थानों पर यातायात के डायवर्जन की योजना पर भी काम चल रहा है।
अयोध्या की सड़कों पर भी कार्यक्रम के प्रसारण के विशेष व्यवस्था किए जा रहे हैं । जगह-जगह बड़े पर्दे और एलईडी स्क्रीन लगाए जाएंगे, जिससे शहर में श्रद्धालु व यात्री भी इस आयोजन को देख सकें। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, योगी आदित्यनाथ, संघ प्रमुख मोहन भागवत भी रहेंगे।
अयोध्या में योगी करेंगे तैयारियों की समीक्षा
आयोजन की तैयारियों की समीक्षा करने CM योगी आदित्यनाथ कल (18 नवंबर) को अयोध्या में समीक्षा बैठक करेंगे। ध्वजारोहण समारोह के दृष्टिगत अयोध्या में सुरक्षा के व्यापक व्यवस्था के साथ अनेक स्थानों पर यातायात के डायवर्जन की योजना पर भी काम चल रहा है।
अयोध्या की सड़कों पर भी कार्यक्रम के प्रसारण के विशेष व्यवस्था किए जा रहे हैं । जगह-जगह बड़े पर्दे और एलईडी स्क्रीन लगाए जाएंगे, जिससे शहर में श्रद्धालु व यात्री भी इस आयोजन को देख सकें। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, योगी आदित्यनाथ, संघ प्रमुख मोहन भागवत भी रहेंगे।
अयोध्या के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे के अनुसार, अयोध्या मेडिकल कॉलेज में 50 बिस्तर आरक्षित किए गए हैं। लगभग 24 चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मियों की बड़ी टीम ड्यूटी पर रहेगी। अयोध्या नगर के विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा, मंगलवार को मुख्यमंत्री की उपस्थिति में राम जन्मभूमि परिसर में होने वाली बैठक में ट्रस्ट पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ तैयारियों की समीक्षा की जाएगी।
-----------------------------------------------
प्रयागराज माघ मेला-2026 विशेषांक शिविर का आयोजन एवं माघ मेले पर केंद्रित "धर्म नगरी माघ मेला-2026" के चार विशेषांक निकाले जाएंगे। विशेषांकों का वितरण मेले में शिविरों में (सन्तों धर्माचार्यों आदि को), मेला क्षेत्र में स्थित विभिन्न कार्यालयों, सरकारी एवं निजी प्रदर्शनियों आदि को फ्री या "सौजन्य से..." होगा। इसके साथ मेला क्षेत्र में कार, बस आदि निजी वाहनों से आने वाले तीर्थयात्रियों, श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को दिया जाएगा, जिस प्रकार प्रयागराज महाकुंभ-2025 पर "धर्म नगरी" के तीन विशेषांकों को बांटा या सम्मान के साथ दिया गया।
विशेषांक में आप भी संगम क्षेत्र के आयोजित अपने शिविर (कैम्प) की जानकारी, शिविर में होने वाले कार्यक्रम (यदि कोई हो) प्रकाशित करवा सकते हैं। अथवा अपनी शुभकामना आदि के साथ अपने नाम से विशेषांक बटवा सकते हैं (देखें ऊपर बायीं कोने में)। यदि आप इच्छुक हों, तो संपर्क करें +91 8109107075 वाट्सएप ईमेल- dharm.nagari@gmail.com
विशेषांक में आप भी संगम क्षेत्र के आयोजित अपने शिविर (कैम्प) की जानकारी, शिविर में होने वाले कार्यक्रम (यदि कोई हो) प्रकाशित करवा सकते हैं। अथवा अपनी शुभकामना आदि के साथ अपने नाम से विशेषांक बटवा सकते हैं (देखें ऊपर बायीं कोने में)। यदि आप इच्छुक हों, तो संपर्क करें +91 8109107075 वाट्सएप ईमेल- dharm.nagari@gmail.com
-----------------------------------------------
इसे भी पढ़ें-
दिल्ली : लाल किले के पास तेज धमाका : कान सुन्न पड़ गए, जले हुए लोग भाग रहे....
देखें / पढ़ें-
☟
http://www.dharmnagari.com/2025/11/Explosion-in-Car-near-Lal-Quila-occurred-11-died-30-injured-Chandni-Chowk-Market-closed.html
प्रयागराज महाकुंभ-2025 के बाद मार्च 2025 से "धर्म नगरी" सदस्य नहीं बनाए जाते। नियमित कॉपी पाने हेतु वर्ष में केवल एकबार अपने सामर्थ्य के अनुसार "धर्म नगरी" के नाम सहयोग करें, इसके बैंक खाते या ऑनलाइन 8109107075 पर सहयोग दें। आपके सहयोग से आपका शुभकामना आदि प्रकाशित कर हम आपको एवं आपके परिचितों को (आपके ही नाम से) प्रतियां भेजी जाएगी।
देखें-
"धर्म नगरी" के बैंक खाते या ऑनलाइन सहयोग केवल "धर्म नगरी" के चालू खाते नंबर- 325397 99922 स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) IFS Code- CBIN0007932, भोपाल अथवा 8109107075 पर सीधे online अपनी राशि भेजे। पार्ट-टाइम "धर्मं नगरी" के स्थानीय स्थानीय रिपोर्टर या प्रतिनिधि बनने हेतु सम्पर्क करें।






Post a Comment