बिहार के CM पद की आज 10वीं बार नीतीश लेंगे शपथ

PM मोदी हेलीकॉप्टर से गांधी मैदान पहुंचेंगे

पटना ब्यूरो 
(धर्म नगरी / 
DN News)
'धर्म नगरी' की फ्री कॉपी मंगवाने या अपने जिले से जुड़ने हेतु- 8109107075 वा.एप

पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में कुल अब तक कुल चार बार नई सरकार के शपथ-ग्रहण समारोह में तीन बार (वर्ष 2015, 2010 एवं 2005) नीतीश कुमार और एक बार (1990) लालू प्रसाद ने मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लिया है। आज (20 नवंबर) नितीश कुमार इस मैदान में तीसरी बार मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे। (वैसे मुख्यमंत्री के रूप में नितीश का यह "10वां" शपथ होगा।)

शपथ-समारोह में सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह, अमित शाह, जेपी नड्डा सहित अनेक एनडीए के वरिष्ठ नेता सम्मिलित हो रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हेलीकॉप्टर से गांधी मैदान पहुंचेंगे।

स्वतंत्रता आंदोलन से आधुनिक राजनीति तक गांधी मैदान बिहार ही नहीं, पूरे देश के राजनीतिक और सामाजिक आंदोलनों का सक्रिय केंद्र रहा है। गांधी मैदान जयप्रकाश नारायण के संपूर्ण क्रांति आंदोलन इसी मैदान से शुरू हुआ और राष्ट्रीय स्वरूप में बदल गया। यह मैदान सत्ता परिवर्तन, राजनीतिक संदेश और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं का प्रतीक है।


नितीश सरकार की नई कैबिनेट में CM सहित कुल 20 सदस्यों को जगह मिली है। इसमें जदयू के कोटे से 8 मंत्री बनेंगे। वहीं भाजपा से 8, लोजपा (रामविलास) से तीन और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रालोमो से एक मंत्री बनेगा। मंत्रि-मंडल में सभी सहयोगी दलों को उनकी संख्या के आधार पर प्रतिनिधित्व देने का प्रयास किया गया है।

शपथ ग्रहण समारोह में सम्मिलित होने उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी, हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी, असम के CM हिमंता बिसवा सरमा, आंध्र प्रदेश के CM एन.चंद्रबाबू नायडू, ओडिशा के CM मोहन चरण माझी आदि पटना पहुंच गए।

-----------------------------------------------
 संबंधित रिपोर्ट- 
लगभग तीन लाख लोगों के शपथ-ग्रहण समारोह में भाग लेंगे
देखें / पढ़ें-
http://www.dharmnagari.com/2025/11/Nitish-to-be-elected-leader-Oath-ceremony-in-Gandhi-Maidan.html
 
प्रयागराज महाकुंभ-2025 के बाद मार्च 2025 से "धर्म नगरी" सदस्य नहीं बनाए जाते। नियमित कॉपी पाने हेतु वर्ष में केवल एकबार अपने सामर्थ्य के अनुसार "धर्म नगरी" के नाम सहयोग करें, इसके बैंक खाते या ऑनलाइन 8109107075 पर सहयोग दें। आपके सहयोग से आपका शुभकामना आदि प्रकाशित कर हम आपको एवं आपके परिचितों को (आपके ही नाम से) प्रतियां भेजी जाएगी।
देखें-
"धर्म नगरी" के बैंक खाते या ऑनलाइन सहयोग केवल "धर्म नगरी" के चालू खाते नंबर- 325397 99922 स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) IFS Code- CBIN0007932, भोपाल अथवा 8109107075 पर सीधे online अपनी राशि भेजे।पार्ट-टाइम "धर्मं नगरी" के स्थानीय स्थानीय रिपोर्टर या प्रतिनिधि बनने हेतु सम्पर्क करें।  
----------------------------------------------- 

शपथ ग्रहण समारोह से पूर्व पहुचें नेताओं की प्रतिक्रिया 

"मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिहार के सीएम नीतीश कुमार और बिहार की जनता को बधाई देना चाहता हूं. मैं पीएम मोदी और नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में सरकार को जनादेश देने के लिए जनता को धन्यवाद देना चाहता हूं..." - नायब सिंह सैनी, मुख्यमंत्री हरियाणा  

"शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री मोदी भी आ रहे हैं. बिहार की जनता ने पिछले 20 सालों से एनडीए को आशीर्वाद दिया है और एनडीए राज्य की जनता के लिए काम करती रहेगी..." - सम्राट चौधरी, भाजपा   

"यह राज्य के लिए अच्छा संकेत है... बिहार की जनता ने मजबूत जनादेश देकर उन्हें (नीतीश कुमार) 10वीं बार सीएम बनाया है..." -अशोक चौधरी, जेडीयू नेता  

...आज 10वीं बार नीतीश कुमार जी प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति में शपथ लेंगे। बिहार ने स्पष्ट कर दिया कि जो करेगा बिहार का विकास, उसी के साथ रहेगा बिहार...हम भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने आए हैं…" - मनोज तिवारी, भाजपा सांसद व भोजपुरी गायक

"आज नीतीश कुमार जी मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने जा रहे हैं और मंत्रिमंडल पद का भी शपथ ग्रहण होगा। प्रधानमंत्री मोदी भी इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनेंगे...आज का शपथ ग्रहण विकसित बिहार के सपने को पूरा करने के लिए है और प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी है कि बिहार विकास करेगा…" - दिलीप जायसवाल, अध्यक्ष-बिहार भाजपा    

"बिहार में ऐतिहासिक जीत NDA की हुई और आज नीतीश कुमार जी और उनके मंत्री परिषद का शपथ ग्रहण कार्यक्रम है...आज हम शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने जा रहे हैं...जिस प्रकार से बिहार में NDA की ऐतिहासिक जीत हुई है, निश्चित रूप से उस ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनने का अवसर मिलेगा…" - अरुण साव, डिप्टी सीएम, छत्तीसगढ़

"हमने नीतीश कुमार के लिए लोगों का प्यार देखा है. वह 10वीं बार मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए हम भी पटना आ रहे हैं..." -विजय शर्मा, डिप्टी सीएम, छत्तीसगढ़ 

 
"यह खुशी की बात है कि बिहार की जनता ने पीएम मोदी और नीतीश कुमार जी के काम पर भरोसा दिखाया है. जनता ने एक बार फिर एनडीए को आशीर्वाद दिया है और यह चुनाव बिहार को 21वीं सदी का एक महत्वपूर्ण राज्य बनाएगा..." - देवेंद्र फड़णवीस, CM, महाराष्ट्र   

"...बिहार में एनडीए की जीत ऐतिहासिक जीत है. नीतीश कुमार जी 10वीं बार सीएम बनने जा रहे हैं. बिहार की जनता ने इस चुनाव में पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, नीतीश कुमार जी पर भरोसा दिखाया है और ये देश की जनता ने देखा है..." - अजित पवार, डिप्टी सीएम, महाराष्ट्र     
-
"नीतीश कुमार जी का लंबा अनुभव और डबल इंजन की सरकार ने बिहार के विकास के लिए जो सार्थक प्रयास किए हैं, वो आज देखने को मिल रहा है। मैं बिहार की जनता का इस अवसर पर अभिनंदन करता हूं। नई कैबिनेट के प्रति यूपी की जनता की ओर से हार्दिक बधाई देता हूं।" - योगी आदित्यनाथ, CM, उत्तर प्रदेश 
-
"आज 10वीं बार नीतीश कुमार बिहार के सीएम पद की शपथ लेंगे... आज बिहार के लिए गौरव का क्षण है कि बिहार की जनता ने एनडीए को ऐतिहासिक जीत दिलाई है..." - नित्यानंद राय, केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता 

-----
-----------------------------------------------  
प्रयागराज माघ मेला-2026 विशेषांक   
शिविर का आयोजन एवं माघ मेले पर केंद्रित "धर्म नगरी माघ मेला-2026" के चार विशेषांक निकाले जाएंगे। विशेषांकों का वितरण मेले में शिविरों में (सन्तों धर्माचार्यों आदि को), मेला क्षेत्र में स्थित विभिन्न कार्यालयों, सरकारी एवं निजी प्रदर्शनियों आदि को फ्री या "सौजन्य से..." होगा। इसके साथ मेला क्षेत्र में कार, बस आदि निजी वाहनों से आने वाले तीर्थयात्रियों, श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को दिया जाएगा, जिस प्रकार प्रयागराज महाकुंभ-2025 पर "धर्म नगरी" के तीन विशेषांकों को बांटा या सम्मान के साथ दिया गया।
विशेषांक में आप भी संगम क्षेत्र के आयोजित 
अपने शिविर (कैम्प) की जानकारी, शिविर में होने वाले कार्यक्रम (यदि कोई हो) प्रकाशित करवा सकते हैं। अथवा अपनी शुभकामना आदि के साथ अपने नाम से विशेषांक बटवा सकते हैं (देखें ऊपर बायीं कोने में)। यदि आप इच्छुक हों, तो संपर्क करें +91 8109107075 वाट्सएप ईमेल- dharm.nagari@gmail.com 



No comments