नितीश कुमार आज NDA आज विधायक दल का नेता चुने जाएंगे, कल गाँधी मैदान में...


लगभग तीन लाख लोगों के शपथ-ग्रहण समारोह में भाग लेंगे
भाजपा की पटना स्थित प्रदेश मुख्यालय में बैठक आज
पटना पहुचें भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक

पटना ब्यूरो
(धर्म नगरी / 
DN News)
'धर्म नगरी' की फ्री कॉपी मंगवाने या अपने जिले से हेतु वाट्सएप- 8109107075

बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन NDA आज विधायक दल का नेता चुनेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एन.डी.ए. विधायक दल का नेता चुने जाने की संभावना है। वह आज सरकार बनाने का दावा प्रस्तुत कर सकते हैं। गुरुवार (20 नवंबर) को ऐतिहासिक गाँधी मैदान में शपथ-ग्रहण को लेकर तेजी से तैयारियाँ हो रही हैं। जर्मन हैंगर, दो विशाल स्टेज, सैकड़ों अधिकारी, SPG की हलचल और सुरक्षा की कई स्तर पर अधिकारी सजग हैं, जिससे बिहार की नई सरकार के शपथ-ग्रहण में किसी भी चूक की कोई संभावना न रहें। 

एनडीए विधायक दल की बैठक में सभी पांचों दलों के 202 विधायक अपने नेता का चुनाव करेंगे। भारतीय जनता पार्टी की बैठक पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षकों की देखरेख में आज (19 नवंबर) सुबह 10 बजे पटना स्थित पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में होगी। लगभग इसी समय जनता दल यूनाइटेड के भी विधायक दल की बैठक होगी। 

-----------------------------------------------  
प्रयागराज माघ मेला-2026 विशेषांक   
शिविर का आयोजन एवं माघ मेले पर केंद्रित "धर्म नगरी माघ मेला-2026" के चार विशेषांक निकाले जाएंगे। विशेषांकों का वितरण मेले में शिविरों में (सन्तों धर्माचार्यों आदि को), मेला क्षेत्र में स्थित विभिन्न कार्यालयों, सरकारी एवं निजी प्रदर्शनियों आदि को फ्री या "सौजन्य से..." होगा। इसके साथ मेला क्षेत्र में कार, बस आदि निजी वाहनों से आने वाले तीर्थयात्रियों, श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को दिया जाएगा, जिस प्रकार प्रयागराज महाकुंभ-2025 पर "धर्म नगरी" के तीन विशेषांकों को बांटा या सम्मान के साथ दिया गया।
विशेषांक में आप भी संगम क्षेत्र के आयोजित 
अपने शिविर (कैम्प) की जानकारी, शिविर में होने वाले कार्यक्रम (यदि कोई हो) प्रकाशित करवा सकते हैं। अथवा अपनी शुभकामना आदि के साथ अपने नाम से विशेषांक बटवा सकते हैं (देखें ऊपर बायीं कोने में)। यदि आप इच्छुक हों, तो संपर्क करें +91 8109107075 वाट्सएप ईमेल- dharm.nagari@gmail.com 

-----------------------------------------------


एनडीए विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज भवन जाकर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को अपना त्यागपत्र देंगे। वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल भी आज समाप्त हो जाएगा, क्योंकि मंत्रिमंडल ने विधानसभा को आज से भंग करने की सिफारिश की है।

गांधी मैदान में शपथ-ग्रहण समारोह 
पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में 
गुरुवार 20 नवंबर सुबह 11:30 बजे मुख्यमंत्री के शपथ-ग्रहण समारोह होगा। समारोह की तैयारियां तेजी से हो रही हैं। गाँधी मैदान पहले ही आम लोगों के लिए (16 नवंबर से) चार दिन के लिए बंद कर दिया गया है। शपथ-ग्रहण समारोह में PM नरेन्‍द्र मोदी, एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री सहित अनेक अतिथि भी इस समारोह में सम्मिलित होंगे। बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल के अनुसार, गांधी मैदान में लगभग तीन लाख लोगों के शपथ ग्रहण समारोह में सम्मिलित होने की संभावना है।

शपथ-ग्रहण समारोह से पहले बिहार सरकार में होने वाले मंत्रियों की संभावित लिस्ट भी आ गई है। संभावित मंत्रियों के नाम प्रकार है-

भाजपा कोटे से...  
सम्राट चौधरी (कुशवाहा)
विजय कुमार सिन्हा (भूमिहार)
मंगल पांडे (ब्राह्मण)
नीतीश मिश्र (ब्राह्मण )
नितिन नवीन(कायस्थ )
रेणु देवी (अति पिछड़ा)
नीरज कुमार बबलू (राजपूत)
संजय सरावगी(वैश्य) 
हरि सहनी (अति पिछड़ा)
रजनीश कुमार (भूमिहार) 

जदयू के कोटे से...
विजय कुमार चौधरी( भूमिहार)
विजेंद्र यादव( यादव)
श्रवण कुमार (कुर्मी)
अशोक चौधरी (दलित-पासी) 
रत्नेश सदा (दलित-मुसहर)
सुनील कुमार (दलित-रविदास)
श्याम रजक (दलित- धोबी)
जमा खान (मुस्लिम) 
लेसी सिंह (राजपूत) 
दामोदर रावत (अति पिछड़ा)

लोजपा आर से... 
राजू तिवारी (ब्राह्मण) 
हिंदुस्तानी आवामी मोर्चा(हम) से 
संतोष कुमार सुमन 

RLM से...
स्नेहलता कुशवाहा (कुशवाहा)
-----------------------------------------------  
"सूचना केंद्र हेल्पलाइन सेवा" शिविर
वर्ष 2012 से आयोजित धर्म नगरी "सूचना केंद्र हेल्प लाइन सेवा" का शिविर लगाया जाएगा।13वां शिविर महाकुम्भ-2025 में लोवर संगम मार्ग, पश्चिम पटरी, लोवर संगम मार्ग-गंगोत्री शिवाला चौराहा, सेक्टर-19 में लगाया गया। अब 14वां शिविर प्रयागराज माघ मेला-2026 में लगाया जाएगा।   

-----------------------------------------------

#सोशल_मीडिया से...
-
बिहार में हार के बाद, मिली मालिक की मार.. - @BJP4Bihar
-
मन की नहीं, दिल की बात... #Dharm_Nagari_ 

-
-
-----------------------------------------------  
प्रयागराज माघ मेला-2026 विशेषांक   
शिविर का आयोजन एवं माघ मेले पर केंद्रित "धर्म नगरी माघ मेला-2026" के चार विशेषांक निकाले जाएंगे। विशेषांकों का वितरण मेले में शिविरों में (सन्तों धर्माचार्यों आदि को), मेला क्षेत्र में स्थित विभिन्न कार्यालयों, सरकारी एवं निजी प्रदर्शनियों आदि को फ्री या "सौजन्य से..." होगा। इसके साथ मेला क्षेत्र में कार, बस आदि निजी वाहनों से आने वाले तीर्थयात्रियों, श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को दिया जाएगा, जिस प्रकार प्रयागराज महाकुंभ-2025 पर "धर्म नगरी" के तीन विशेषांकों को बांटा या सम्मान के साथ दिया गया।
विशेषांक में आप भी संगम क्षेत्र के आयोजित 
अपने शिविर (कैम्प) की जानकारी, शिविर में होने वाले कार्यक्रम (यदि कोई हो) प्रकाशित करवा सकते हैं। अथवा अपनी शुभकामना आदि के साथ अपने नाम से विशेषांक बटवा सकते हैं (देखें ऊपर बायीं कोने में)। यदि आप इच्छुक हों, तो संपर्क करें +91 8109107075 वाट्सएप ईमेल- dharm.nagari@gmail.com 

No comments