#Bihar : दूसरे चरण का मतदान मंगलवार 11 नवंबर को, अंतरराष्ट्रीय सीमा सील, सुरक्षा बलों की 1650 कंपनियां तैनात
भारत-नेपाल सीमा से सटे 7 जिलों में विशेष सुरक्षा व्यवस्था
- अंतिम 4 दिनों में 82 हेलीकॉप्टर ने भरी 310 घंटे की उड़ान
फ्री कॉपी मंगवाने या अपने जिले से हेतु वाट्सएप- 8109107075
संगमलाल त्रिपाठी "आजाद"
बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के दूसरे चरण के मतदान को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष करने हेतु अंतरराष्ट्रीय सीमा सील करते हुए सुरक्षा बलों की 1650 कंपनियां तैनात कर दी गई हैं। पहले चरण की अपेक्षा दूसरे चरण में सुरक्षा व्यवस्था ज्यादा कड़ी की गई है। राज्य के 20 जिलों में अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था की व्यवस्था की गई है। दूसरे और अंतिम चरण के चुनाव में मंगलवार (11 नवंबर) को 122 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे।इसके बाद विधानसभा-2025 परिणाम 14 नवंबर सुबह से आने लगेंगे।
भारत-नेपाल से सटे 7 जिलों में विशेष सुरक्षा
दूसरे व अंतिम चरण में 20 जिले की जिन 122 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है, उनमें कई जिले अंतरराष्ट्रीय और अंतरराज्यीय सीमाओं से सटे हैं। बिहार के पुलिस महानिदेशक (DGP) विनय कुमार के अनुसार, पहले चरण की तुलना में इस बार सुरक्षा व्यवस्था और अधिक कड़ी की गई है। मंगलवार (11 नवंबर) को होने वाले दूसरे चरण के मतदान के लिए सभी जिलों में सुरक्षा बलों की व्यापक तैनाती की गई है।
भारत-नेपाल सीमा से सटे सात जिलों में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। अंतरराष्ट्रीय सीमा को शनिवार (8 नवंबर) से पूरी तरह सील कर दिया गया है, जबकि अंतरराज्यीय सीमाएं रविवार शाम तक बंद कर दी जाएंगी।जबकि, झारखंड, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल की सीमाओं से लगे जिलों में विशेष निगरानी रखी जा रही है।
उल्लेखनीय है, राष्ट्रीय राजनीति की दृष्टि से बिहार देश के महत्वपूर्ण राज्यों में एक है, क्योंकि लोकसभा के 543 सदस्यों में से 40 सदस्य यहीं से चुने जाते हैं। बिहार के उत्तर में नेपाल, पूर्व में पश्चिम बंगाल, पश्चिम में उत्तर प्रदेश और दक्षिण में झारखण्ड है। कहते हैं, बिहार का नाम बौद्ध संन्यासियों के ठहरने की जगह ‘विहार’ से निकला हुआ है। यह गंगा और उसकी सहायक नदियों के उपजाऊ मैदानों में बसा राज्य है। प्राचीन काल में बिहार देश के कई विशाल साम्राज्यों का गढ़ रहा था। मौर्य वंश का उदय बिहार के मगध से ही हुआ। इसके बाद गुप्त वंश ने यहीं से पूरे देश पर शासन किया।
सम्प्रति, दूसरे चरण के चुनाव प्रचार (9 नवंबर) समाप्त होने के साथ अब 10-11 नवंबर को घर-घर जाकर प्रत्याशी अपना चुनाव प्रचार करेंगे। दूसरे और अंतिम चरण की वोटिंग को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस की टीम और सुरक्षा बलों की भी तैनाती की गई है।
------------------------------
संबंधित लेख-
...मतदान के लिए 12 वैकल्पिक दस्तावेजों का विकल्प
☟
http://www.dharmnagari.com/2025/11/Bihar-election-2025-1st-Phase-voting-going-on-for-121-MLA-candidates.html
प्रयागराज महाकुंभ-2025 के बाद मार्च 2025 से "धर्म नगरी" सदस्य नहीं बनाए जाते। नियमित कॉपी पाने हेतु केवल वर्ष में एकबार अपने सामर्थ्य के अनुसार "धर्म नगरी" के नाम इसके बैंक खाते या ऑनलाइन 8109107075 पर सहयोग दें। आपके सहयोग से आपका शुभकामना आदि प्रकाशित कर हम आपको एवं आपके परिचितों को (आपके ही नाम से) प्रतियां भेजी जाएगी।
देखें-
- मतदान- मंगलवार (11 नवंबर)
- मतदान समय- सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक
- मतदान होंगे- 20 जिलों के 122 निर्वाचन क्षेत्रों में
- कुल मतदाता- तीन करोड़ 70 लाख से अधिक
- कुल प्रत्याशी- 136 महिलाओं सहित 1,302
- कुल मतदान केंद्र- 45,399
अधिकांश सीटों पर एनडीए और महागठबंधन के प्रत्याशियों के बीच सीधी टक्कर है।
विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार के 12 कैबिनेट मंत्रियों के भाग्य का निर्णय होगा। प्रमुख प्रयाशी व उनके विधानसभा क्षेत्र हैं-
- जनतादल यूनाइटेड JDU के प्रत्याशी व राज्य के ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव सुपौल से
- भाजपा प्रत्याशी व राज्य के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा झंझारपुर (मधुबनी जिला)
- भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ प्रेम कुमार गया टाउन से 8वीं बार विधायक बनने चुनाव लड़ रहे हैं
- JDU प्रत्याशी व वरिष्ठ नेता लेशी सिंह धमदाहा से
- JDU प्रत्याशी व विज्ञान प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित सिंह जमुई के चकाई क्षेत्र से
- कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार कुटुंबा (औरंगाबाद)
- लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास LJPR के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी गोविंदगंज (पूर्वी चंपारण जिला) से चुनाव लड़ रहे हैं।
अधिकांश सीटों पर एनडीए और महागठबंधन के प्रत्याशियों के बीच सीधी टक्कर है।
विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार के 12 कैबिनेट मंत्रियों के भाग्य का निर्णय होगा। प्रमुख प्रयाशी व उनके विधानसभा क्षेत्र हैं-
- जनतादल यूनाइटेड JDU के प्रत्याशी व राज्य के ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव सुपौल से
- भाजपा प्रत्याशी व राज्य के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा झंझारपुर (मधुबनी जिला)
- भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ प्रेम कुमार गया टाउन से 8वीं बार विधायक बनने चुनाव लड़ रहे हैं
- JDU प्रत्याशी व वरिष्ठ नेता लेशी सिंह धमदाहा से
- JDU प्रत्याशी व विज्ञान प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित सिंह जमुई के चकाई क्षेत्र से
- कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार कुटुंबा (औरंगाबाद)
- लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास LJPR के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी गोविंदगंज (पूर्वी चंपारण जिला) से चुनाव लड़ रहे हैं।
पहले चरण में 64.7% मतदान हुआ, जबकि अब तक बिहार में सर्वाधिक मतदान 1998 के लोकसभा चुनाव में हुआ था, जब 64.7% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। इस तरह बिहार विधानसभा चुनाव-2025 में कई रिकॉर्ड टूट गए।
4 दिनों में 82 हेलीकॉप्टर ने भरी 310 घंटे की उड़ान
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का चुनाव प्रचार रविवार (9 नवंबर) शाम 5 बजे समाप्त हो गया। इस चरण के अंतिम 4 दिनों में 82 हेलीकॉप्टर ने भरी 310 घंटे की उड़ान भरी। 82 हेलीकॉप्टर व 16 चार्टर्ड विमान से शीर्ष नेताओं ने विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में जनसभा को सम्बोधित किया। हेलीकॉप्टर हायर करवाने वाली निजी कंपनियों के अनुसार, एक हेलीकॉप्टर ने प्रतिदिन औसतन 3 से 4 घंटे उड़ान भरी। दूसरे चरण के हवाई प्रचार के मामले में NDA महागठबंधन पर भारी दिखा। दूसरे चरण में NDA के 61 हेलीकॉप्टर चुनाव प्रचार के लिए इस्तेमाल किए गए। वहीं, INDI गठबंधन की ओर से 21 हेलीकॉप्टरसे जनसभा को नेताओं ने सम्बोधित किया।
देखें- ऐसे खड़े थे पटना में हेलीकॉप्टर
☟
https://www.youtube.com/shorts/FB33taKLB5o
-----------------------------------------------
"धर्म नगरी" को मिलने वाले शुभकामना या किसी प्रकार के सहयोग, पुण्यतिथि या जन्मदिन, विज्ञापन से हम संबंधित व्यक्ति, आश्रम, संस्था, संगठन के नाम से प्रतियां भेजते हैं। "धर्म नगरी" का प्रकाशन अव्यावसायिक है। अपना सहयोग (दान) केवल "धर्म नगरी" के चालू खाते नंबर- 325397 99922, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) IFS Code- CBIN0007932, भोपाल को ही भेजें। अथवा 8109107075 पर सीधे online अपनी राशि भेज सकते हैं।
"धर्म नगरी" को मिलने वाले शुभकामना या किसी प्रकार के सहयोग, पुण्यतिथि या जन्मदिन, विज्ञापन से हम संबंधित व्यक्ति, आश्रम, संस्था, संगठन के नाम से प्रतियां भेजते हैं। "धर्म नगरी" का प्रकाशन अव्यावसायिक है। अपना सहयोग (दान) केवल "धर्म नगरी" के चालू खाते नंबर- 325397 99922, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) IFS Code- CBIN0007932, भोपाल को ही भेजें। अथवा 8109107075 पर सीधे online अपनी राशि भेज सकते हैं।
लगभग एक माह तक नेताओं ने किया जमकर प्रचार
लगभग एक माह तक बिहार में सभी पार्टियों के नेताओं ने जमकर प्रचार किया और एक-दूसरे आरोप-प्रत्यारोप लगाए। पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को हुआ था, जिसमें रिकॉर्ड 65% मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया। प्रचार के अंतिम दिन गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने अभियानों को अंतिम रूप दिया। इस बार कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी पहली बार बिहार में प्रचार करते हुए 10 रैलियां और एक रोड शो किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक महीने में 14 रैली एवं एक रोड शो किया। गृह मंत्री अमित शाह ने सबसे व्यापक और सघन प्रचार अभियान चलाया। उन्होंने कहा- विपक्षी गठबंधन बिहार में "घुसपैठियों के लिए कॉरिडोर" बना रहा है, जबकि पीएम मोदी "औद्योगिक कॉरिडोर" स्थापित कर रहे हैं। इस घुसपैठिया प्रेमी "ठगबंधन" के खिलाफ पूरा बिहार एकजुट हो गया है। राहुल बाबा कभी शरीर पर धुल नहीं लगने देते, लेकिन घुसपैठिया वोट बैंक के लिए यात्रा निकाली। ...महाठगबंधन हमसे कम, अंदर ही अंदर आपस में एक-दूसरे से ज़्यादा लड़ रहा है। लेकिन NDA पाँच पांडवों की तरह एकजुट है, एकमुश्त होकर लड़ रही है। यही एकता आने वाले दिनों में विजयी होने का संकल्प है।" उल्लेखनीय है, कई दिनों से बिहार में डेरा डालते हुए अमित शाह ने 37 सभाएं की।
पूर्व भाजपा अध्यक्ष और वर्तमान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने गृह राज्य उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे औरंगाबाद और कैमूर जिलों में रैलियां कीं। यह चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सघन प्रचार के लिए भी याद रखा जाएगा। मोदी ने कुल 14 सभाएं और एक रोड शो किया।
भाजपा के स्टार प्रचारकों में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और शिवराज सिंह चौहान के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और अभिनेता से राजनेता बने रवि किशन व मनोज तिवारी शामिल रहे।
अन्य राज्यों के CM, Dy CM
अन्य राज्यों से आए नेताओं में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (शिवसेना) और आंध्र प्रदेश के मंत्री नारा लोकेश (तेदेपा) ने भी बिहार में राजग के लिए प्रचार किया। इस बीच मुख्यमंत्री और जद(U) के शीर्ष नेता नीतीश कुमार ने अपेक्षाकृत शांत लेकिन दृढ़ प्रचार अभियान चलाया। वे लगातार पांचवें कार्यकाल के लिए सत्ता में वापसी का लक्ष्य लेकर मैदान में हैं। समस्तीपुर में प्रधानमंत्री मोदी के साथ मंच साझा करने के बाद नीतीश कुमार मोदी के किसी भी रैली या रोड शो में नजर नहीं आए, जिस पर विपक्ष ने आरोप लगाया कि गठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं है। हालांकि, स्वास्थ्य को लेकर कयासों के बावजूद नीतीश कुमार ने अपनी सभाएं और रोड शो जारी रखे।
वहीं, उनके पूर्व उपमुख्यमंत्री और अब प्रतिद्वंद्वी तेजस्वी यादव ने ‘इंडिया’ गठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी के तौर पर पूरे जोश के साथ प्रचार किया। जन सुराज पार्टी ने पूरी तरह अपने संस्थापक और पेशेवर चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर के नेतृत्व में पारंपरिक जनसंपर्क शैली के माध्यम से प्रचार किया। जन सुराज को इस चुनाव का ‘एक्स फैक्टर’ कहा जा रहा है।
-----------------------------------------------
रिपोर्ट
------------------------------------------------
कथा हेतु- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना, मीडिया-प्रचार आदि में सहयोग रहेगा। -प्रसार प्रबंधक "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News
"धर्म नगरी" के विस्तार, डिजिटल DN News के प्रसार एवं तथ्यात्मक सूचनात्मक व रोचक (factual & informative & interesting), राष्ट्रवादी समसामयिक मैगजीन हेतु "संरक्षक" या इंवेस्टर / NRI चाहिए। उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों में स्थानीय रिपोर्टर या स्थानीय प्रतिनिधि नियुक्त करना है -प्रबंध संपादक
अपनी प्रतिक्रिया या विचार नीचे कमेंट बॉक्स [POST A COMMENT] में अवश्य दें...






Post a Comment