दिल्ली : लाल किले के पास तेज धमाका : कान सुन्न पड़ गए, जले हुए लोग भाग रहे थे, 10 की मौत, 30 घायलों में कुछ की हालत गंभीर
धमाके के पांच मिनट तक कुछ भी महसूस नहीं हुआ : प्रत्यक्षदर्शी
दिल्ली पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा के अनुसार, धमाका लाल किले के यातायात सिग्नल के पास धीमी गति से चल रहे एक कार में हुआ। धमाका स्थल पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने घटना में कई लोगों की मौत होने और घायल होने की पुष्टि की और कहा, दिल्ली पुलिस, फोरेंसिक टीम, राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA), राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) समेत सभी एजेंसियां स्थिति का जायजा ले रही हैं। साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को घटना के बारे में नियमित रूप से जानकारी दी जा रही है।
देखें-
-----------------------------------------------
![]() |
| लाल किले के पास धमाके के बाद का दृश्य #Dharm_Nagari_ |
दिल्ली ब्यूरो / धर्म नगरी / DN News
(फ्री कॉपी मंगवाने या अपने जिले से हेतु वाट्सएप- 8109107075)
संगमलाल त्रिपाठी "आजाद"
लाल किले के पास मेट्रो स्टेशन गेट नंबर-1 के पास आज (10 नवंबर) शाम लगभग पौने 7 बजे तेज धमाका हुआ। धमाका तब हुआ, जब मेट्रो स्टेशन और लाल किले के पास भी काफी भीड़ होती है, जिससे टेरर एंगल की थ्योरी का अनुमान है। धमाके में आसपास की तीन अन्य गाड़ियों में आग लग गई। समाचार लिखे जाने तक विस्फोट में 10 लोगों की मौत हुई और 30 लोग घायल होने की सूचना है। मृतकों में कुछ लोगों के शव के चीथड़े उड़ गए। एक व्यक्ति का शव कार के ऊपर दिखाई पड़ा। घमाके के बाद पूरी दिल्ली में "हाई अलर्ट" घोषित कर दिया गया। धमाके के बाद चांदनी चौक मार्केट को बंद करा दिया गया।
धमाका इतना तेज था, कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लोगों के कान सुन्न पड़ गए। पांच मिनट तक कुछ भी महसूस नहीं हुआ। जले हुए लोग भाग रहे थे। इस भयावह घमाके से घर की खिड़कियां हिल गई। धमाके वाली कार के पीछे ही एक ऑटो चल रहा था, उसके भी परखच्चे उड़ गए। हालांकि, ड्राइवर सुरक्षित है। ऑटो ड्राइवर ने बताया, "जिस गाड़ी में धमाका हुआ, मैं ठीक उसके पीछे चल रहा था। अचानक से आगे वाली कार में धमाका हुआ। गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। उस गाड़ी में करीब 4-5 लोग सवार थे। धमाके के बाद आस-पास की कुछ गाड़ियों में भी आग लग गई। कुछ लोगों की तुरंत मौत हो गई। कई लोग घायल हो गए।"
देखें-
लाल किला मेट्रो स्टेशन दिल्ली के पास एक कार में धमाका होने के बाद अफरा-तफरी मच गई। धमाका शाम 6:52 बजे हुआ और पुलिस को इसकी कॉल लगभग 6:55 मिनट पर आई। जब पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम विस्फोट स्थल पर पहुंची, तो धमाके की जगह आग की लपटें ही लपटें दिख रही थी।
धमाके के बाद दिल्ली पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा मीडिया को जानकारी देते हुए
देखें-
पुलिस ने घायलों को तुरंत पास के LNJP हॉस्पिटल पहुंचाया। समाचार लिखे जाने तक, 11 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। इस आंकड़े के बढ़ने की आशंका है, क्योंकि घायल हुए लोगों में कुछ की हालत गंभीर है।
धमाके की जांच गुरुग्राम से ओखला, फिर अंबाला तक
लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके की जांच गुरुग्राम से ओखला, फिर अंबाला तक पहुंच गई है। जांच में हुए बड़े खुलासे के अनुसार, जिस हुंडई i20 कार (HR26 नंबर) में धमाका हुआ, वह मोहम्मद सलमान नाम के व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड थी।
दिल्ली पुलिस के अनुसार, प्राप्त जानकारी के आधार पर गुरुग्राम पुलिस ने सोमवार रात सलमान को डिटेन कर पूछताछ की। पूछताछ में सलमान ने बताया, कि उसने यह कार करीब डेढ़ साल पहले दिल्ली के ओखला निवासी देवेंद्र नाम के व्यक्ति को बेच दी थी। उसने यह भी कहा, कि कार बेचने से जुड़े सभी डॉक्यूमेंट्स गुरुग्राम पुलिस को सौंप दिए गए हैं, ताकि जांच एजेंसियों को आगे की कड़ी जोड़ने में मदद मिले। अब पुलिस की जांच देवेंद्र पर केंद्रित हो गई है। प्रारंभिक जांच में पता चला है, कि देवेंद्र ने यह गाड़ी आगे हरियाणा के अंबाला में किसी को बेच दिया था। फिलहाल अंबाला पुलिस उस खरीदार की पहचान में जुटी है, जिससे यह पता चल सके, कि धमाके के समय गाड़ी किसके पास थी और उसे कौन दिल्ली लाया।
देखें- घटनास्थल पर लोगों की भीड़ एवं फायर ब्रिगेड
------------------------------ ------------------
दूसरे चरण का मतदान मंगलवार 11 नवंबर को, अंतरराष्ट्रीय सीमा सील, सुरक्षा बलों की
☟
http://www.dharmnagari.com/2025/11/Bihar-2nd-phase-election-International-Border-seal-1650-Companies-security-forces-deployed.html
प्रयागराज महाकुंभ-2025 के बाद मार्च 2025 से "धर्म नगरी" सदस्य नहीं बनाए जाते। नियमित कॉपी पाने हेतु केवल वर्ष में एकबार अपने सामर्थ्य के अनुसार "धर्म नगरी" के नाम इसके बैंक खाते या ऑनलाइन 8109107075 पर सहयोग दें। आपके सहयोग से आपका शुभकामना आदि प्रकाशित कर हम आपको एवं आपके परिचितों को (आपके ही नाम से) प्रतियां भेजी जाएगी।
देखें-
------------------------------ ------------------
संबंधित रिपोर्ट
दिल्ली : लाल किले के पास तेज धमाका : कान सुन्न पड़ गए, जले हुए लोग भाग रहे....
देखें / पढ़ें-
☟
http://www.dharmnagari.com/2025/11/Explosion-in-Car-near-Lal-Quila-occurred-11-died-30-injured-Chandni-Chowk-Market-closed.html
प्रयागराज महाकुंभ-2025 के बाद मार्च 2025 से "धर्म नगरी" सदस्य नहीं बनाए जाते। नियमित कॉपी पाने हेतु वर्ष में केवल एकबार अपने सामर्थ्य के अनुसार "धर्म नगरी" के नाम सहयोग करें, इसके बैंक खाते या ऑनलाइन 8109107075 पर सहयोग दें। आपके सहयोग से आपका शुभकामना आदि प्रकाशित कर हम आपको एवं आपके परिचितों को (आपके ही नाम से) प्रतियां भेजी जाएगी।
देखें-
प्रयागराज माघ मेला-2026 विशेषांक
एवं
"सूचना केंद्र हेल्पलाइन सेवा" शिविर
शिविर का आयोजन एवं माघ मेला-2026 पर केंद्रित "धर्म नगरी माघ मेला-2026" के चार विशेषांक निकाले जाएंगे। विशेषांकों का वितरण मेले में शिविरों में (सन्तों धर्माचार्यों आदि को), मेला क्षेत्र में स्थित विभिन्न कार्यालयों, सरकारी एवं निजी प्रदर्शनियों आदि को फ्री या "सौजन्य से..." दिया जाएगा। इसके साथ मेला क्षेत्र में कार, बस आदि निजी वाहनों से आने वाले तीर्थयात्रियों, श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को दिया जाएगा, जिस प्रकार प्रयागराज महाकुंभ-2025 पर "धर्म नगरी" के तीन विशेषांकों को बांटा या सम्मान के साथ दिया गया।
विशेषांक में आप भी संगम क्षेत्र के आयोजित अपने शिविर (कैम्प) की जानकारी, शिविर में होने वाले कार्यक्रम (यदि कोई हो) प्रकाशित करवा सकते हैं। अथवा अपनी शुभकामना आदि के साथ अपने नाम से विशेषांक बटवा सकते हैं (देखें ऊपर बायीं कोने में)। यदि आप इच्छुक हों, तो संपर्क करें +91 8109107075 वाट्सएप ईमेल- dharm.nagari@gmail.com
वर्ष 2012 से आयोजित धर्म नगरी "सूचना केंद्र हेल्पलाइन सेवा" (14वां) शिविर, बीते वर्ष महाकुम्भ-2025 में लोवर संगम मार्ग, पश्चिम पटरी (लोवर संगम मार्ग-गंगोत्री शिवाला चौराहा, सेक्टर-19) में लगा था
शिविर का आयोजन एवं माघ मेला-2026 पर केंद्रित "धर्म नगरी माघ मेला-2026" के चार विशेषांक निकाले जाएंगे। विशेषांकों का वितरण मेले में शिविरों में (सन्तों धर्माचार्यों आदि को), मेला क्षेत्र में स्थित विभिन्न कार्यालयों, सरकारी एवं निजी प्रदर्शनियों आदि को फ्री या "सौजन्य से..." दिया जाएगा। इसके साथ मेला क्षेत्र में कार, बस आदि निजी वाहनों से आने वाले तीर्थयात्रियों, श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को दिया जाएगा, जिस प्रकार प्रयागराज महाकुंभ-2025 पर "धर्म नगरी" के तीन विशेषांकों को बांटा या सम्मान के साथ दिया गया।
विशेषांक में आप भी संगम क्षेत्र के आयोजित अपने शिविर (कैम्प) की जानकारी, शिविर में होने वाले कार्यक्रम (यदि कोई हो) प्रकाशित करवा सकते हैं। अथवा अपनी शुभकामना आदि के साथ अपने नाम से विशेषांक बटवा सकते हैं (देखें ऊपर बायीं कोने में)। यदि आप इच्छुक हों, तो संपर्क करें +91 8109107075 वाट्सएप ईमेल- dharm.nagari@gmail.com
वर्ष 2012 से आयोजित धर्म नगरी "सूचना केंद्र हेल्पलाइन सेवा" (14वां) शिविर, बीते वर्ष महाकुम्भ-2025 में लोवर संगम मार्ग, पश्चिम पटरी (लोवर संगम मार्ग-गंगोत्री शिवाला चौराहा, सेक्टर-19) में लगा था
लाल किले के पास धमाके के चलते चांदनी चौक मार्केट असोसिएशन ने कल मंगलवार को चांदनी चौक बाजार को बंद रखने का निर्णय लिया है। यह निर्णय लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। उल्लेखनीय है, कि चांदनी चौक में देश के अलग-अलग राज्यों से प्रतिदिन हजारों लोग खरीदारी के लिए पहुंचते हैं। यहां प्रतिदिन भीड़भाड़ देखने को मिलती है। सड़कों पर दिनभर वाहनों की आवाजाही भी रहती है।
-----------------------------------------------
"धर्म नगरी" को मिलने वाले शुभकामना या किसी प्रकार के सहयोग, पुण्यतिथि या जन्मदिन, विज्ञापन से हम संबंधित व्यक्ति, आश्रम, संस्था, संगठन के नाम से प्रतियां भेजते हैं। "धर्म नगरी" का प्रकाशन अव्यावसायिक है। अपना सहयोग (दान) केवल "धर्म नगरी" के चालू खाते नंबर- 325397 99922, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) IFS Code- CBIN0007932, भोपाल को ही भेजें। अथवा 8109107075 पर सीधे online अपनी राशि भेज सकते हैं।
#सोशल मीडिया से...
पिछले 30 दिन में 8 आतंकी साजिशें नाकाम की गई..
-----------------------------------------------
—16 मई 1996 को
अटलबिहारी वाजपेयी पहली बार 13 दिन के लिये प्रधानमंत्री बने —19 मार्च 1998 को दूसरी बार 13 महीने और तीसरी बार —13 अक्टूबर 1999 से 22 मई 2004 तक का पूर्ण कार्यकाल रहा!
गृह मंत्रालय के आंकड़े बताते हैं कि —1996 से 2004 के बीच सिर्फ जम्मू-कश्मीर में 10,000 से ज्यादा आतंकी घटनाएँ दर्ज की गई —जिसकी जिम्मेदारी 4 मुख्य आतंकी संगठनों ने खुलेआम ली!
HM = हिजबुल मुजाहिदीन
पाकिस्तान की ISI का सबसे पुराना कश्मीरी पॉकेट
1990-2010 तक घाटी में 70% हमले की जम्मेदारी इसी ने ली!
आज भी 150 से ज्यादा लोग एक्टिव हैं!
HuM = हरकत-उल-मुजाहिदीन
पाकिस्तान का “जिहाद एक्सप्रेस”
कश्मीर और अफगानिस्तान, दोनो जगह सक्रिय हैं, मसूद अजहर का पुराना घर (JeM से पहले)
LeT = लश्कर-ए-तैयबा
पाक आर्मी की ऑफिशियल “नॉन-स्टेट” आर्मी
कश्मीर में 200 से ज्यादा हमले की जिम्मेदारी ली हैं, ड्रोन से हथियार ड्रॉप करता है, 26/11 मुंबई हमले का जिम्मेदार हैं!
JeM = जैश-ए-मोहम्मद
पाकिस्तान की “सुपर-30” आतंकी यूनिवर्सिटी
इन आतंकी संगठनों ने अटल सरकार के कार्यकाल में —कश्मीर से बाहर निकल कर, पुरे देश में नेटवर्क बनाकर लगातार आतंकी हमले किये!
IC-814 का अपहरण (30 दिसंबर 1999)
काठमांडू से दिल्ली आ रही इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट IC-814 का अपहरण, जिसमें 3 आतंकवादियों —मसूद अजहर, अहमद सईद उमर शेख, मुश्ताक अहमद जरगर को रिहा किया गया!
लाल किला हमला (22 दिसंबर 2000)
लश्कर-ए-तैयबा ने —दिल्ली के लाल किले पर हमला किया, जिसमें 3 लोग मारे गए (2 सैनिक, 1 नागरिक)
जम्मू-कश्मीर विधानसभा हमला (1 अक्टूबर 2001)
जैश-ए-मोहम्मद ने —श्रीनगर में विधानसभा पर आत्मघाती हमला किया, जिसमें 38 लोग मारे गए!
भारतीय संसद पर हमला (13 दिसंबर 2001)
लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद ने —संसद भवन पर हमला किया, जिसमें 9 सुरक्षाकर्मी शहीद, 5 आतंकवादी मारे गए!
कलूचक नरसंहार (14 मई 2002)
लश्कर-ए-तैयबा ने —जम्मू के कलूचक में सेना कैंप पर हमला किया, जिसमें 31 लोग मारे गए (18 सैनिक परिवार के सदस्य, 3 सैनिक)
अक्षरधाम मंदिर हमला (24 सितंबर 2002)
लश्कर-ए-तैयबा ने —गुजरात के अक्षरधाम मंदिर पर हमला किया, जिसमें 33 लोग मारे गए, 80 घायल हुये!
रघुनाथ मंदिर हमला (30 मार्च 2002 और 24 नवंबर 2002)
लश्कर-ए-तैयबा ने —जम्मू के रघुनाथ मंदिर पर दो बार हमला किया, जिसमें कुल 20 से ज्यादा लोग मारे गए !! -@sushilpandeyCSD
-





Post a Comment