दुबई एयर शो : एयरफोर्स के विशेष विमान से लाया गया पायलट विंग कमांडर नमांश की पार्थिव देह
...कोयंबटूर से विशेष विमान में लाई गई पार्थिव देह
- सैन्य सम्मान से होगा अंतिम संस्कार
- एयरफोर्स में पायलट पत्नी कोलकाता में प्रशिक्षण पर थीं
एक गरिमापूर्ण समारोह के पश्चात पायलट विंग कमांडर नमांश के पार्थिव देह कांगड़ा स्थित परिवार के पैतृक घर ले जाया गया है। हिमाचल प्रदेश में पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। सभी SAC शोक संतप्त परिवार के साथ खड़े... After a dignified ceremony, the mortal remains have now been flown to the family's ancestral home in Kangra, Himachal Pradesh for the last rites with full military honours. All personnel of SAC stand in solidarity with the bereaved family in this moment of profound loss.
'वाट्सएप- 8109107075 धर्म नगरी' की कॉपी फ्री मंगवाने या अपने नाम से देशभर में भिवानी हेतु
दुबई में एयर शो (21 नवंबर) के समय तेजस विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से पायलट विंग कमांडर नमांश स्याल बलिदान हो गए थे। आज (23 नवंबर) दोपहर एक बजे उनकी पार्थिव देह एयरफोर्स के विशेष विमान से गगल स्थित कांगड़ा हवाई अड्डे पर पहुंचेगी। नमांश स्याल के माता पिता, पत्नी व बेटी भी पार्थिव देह के साथ आएंगे। यहां से पार्थिव देह को उनके पैतृक गांव पटियालकड़ ले जाया जाएगा। यहां मोक्षधाम में सैन्य सम्मान के साथ नमांश स्याल की अंत्येष्टि की जाएगी।
दुबई में एयर शो से पहले इंटरनेट मीडिया पर नमांश स्याल का वीडियो प्रसारित हुआ, जिसमें वह विमान की ओर जाते दिखाई दे रहे हैं। नमांश स्याल के ताया जोगिंद्र स्याल ने बताया, कि रविवार सुबह लगभग नौ बजे कोयंबटूर से एयरफोर्स के विशेष विमान में नमांश की पार्थिव देह को लाया गया। इसके बाद दिल्ली से गगल एयरपोर्ट के लिए उड़ान होगी। नमांश के घर में सुबह से शोक व्यक्त करने के लिए लोग पहुंच गए हैं।
एसडीएम नगरोटा बगवां मुनीष शर्मा ने पटियालकड़ गांव में पहुंचकर व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि नमांश का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। पुलिस व प्रशासन को उचित व्यवस्था करने के निर्देश जारी किए हैं।
-----------------------------------------------
प्रयागराज माघ मेला-2026 विशेषांक शिविर का आयोजन एवं माघ मेले पर केंद्रित "धर्म नगरी माघ मेला-2026" के चार विशेषांक निकाले जाएंगे। विशेषांकों का वितरण मेले में शिविरों में (सन्तों धर्माचार्यों आदि को), मेला क्षेत्र में स्थित विभिन्न कार्यालयों, सरकारी एवं निजी प्रदर्शनियों आदि को फ्री या "सौजन्य से..." होगा। इसके साथ मेला क्षेत्र में कार, बस आदि निजी वाहनों से आने वाले तीर्थयात्रियों, श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को दिया जाएगा, जिस प्रकार प्रयागराज महाकुंभ-2025 पर "धर्म नगरी" के तीन विशेषांकों को बांटा या सम्मान के साथ दिया गया।
विशेषांक में आप भी संगम क्षेत्र के आयोजित अपने शिविर (कैम्प) की जानकारी, शिविर में होने वाले कार्यक्रम (यदि कोई हो) प्रकाशित करवा सकते हैं। अथवा अपनी शुभकामना आदि के साथ अपने नाम से विशेषांक बटवा सकते हैं (देखें ऊपर बायीं कोने में)। यदि आप इच्छुक हों, तो संपर्क करें +91 8109107075 वाट्सएप ईमेल- dharm.nagari@gmail.com
विशेषांक में आप भी संगम क्षेत्र के आयोजित अपने शिविर (कैम्प) की जानकारी, शिविर में होने वाले कार्यक्रम (यदि कोई हो) प्रकाशित करवा सकते हैं। अथवा अपनी शुभकामना आदि के साथ अपने नाम से विशेषांक बटवा सकते हैं (देखें ऊपर बायीं कोने में)। यदि आप इच्छुक हों, तो संपर्क करें +91 8109107075 वाट्सएप ईमेल- dharm.nagari@gmail.com
-----------------------------------------------
सात वर्षीय बेटी दादा-दादी के पास
नमांश स्याल पोस्टिंग इन दिनों कोयंबटूर के सैलूर में थी। उनकी पत्नी अफशां एयरफोर्स में पायलट हैं और इन दिनों कोलकाता में प्रशिक्षण पर थीं। उनकी सात वर्षीय बेटी की देखभाल के लिए नमांश के माता-पिता सैलूर में ही थे।
देखें- कैसे फाइटर तेजस हुआ क्रैश, विंग कमांडर नमांश के अंतिम दर्शन, दुबई एयर शो के लिए तेजस से उड़न भरने से पहले सबसे कैसे मिले पायलट विंग कमांडर नमांश...
Link ☟
https://www.youtube.com/watch?v=EV3OSOm5OL0
--
The Indian Air Force deeply mourns the tragic loss of Wg Cdr Namansh Syal, who lost his life in the unfortunate Tejas aircraft accident at the Dubai Air Show.
A dedicated fighter pilot and thorough professional, he served the nation with unwavering commitment, exceptional skill and an unyielding sense of duty. His dignified persona earned him immense respect through a life devoted to service, and was visible in the send-off attended by UAE Officials, colleagues, friends, and the officials of the Indian Embassy.
The IAF stands in solidarity with his family in this hour of profound grief and honours his legacy of courage, devotion and honour. May his service be remembered with gratitude.
- Indian Air Force - Media Co-ordination Centre
-----







Post a Comment