भारतीय महिला क्रिकेट टीम बनी विश्व विजेता, वर्ल्ड कप फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर 52 साल में जीता पहला वर्ल्ड कप


भारत ने तीसरी बार जीता वनडे वर्ल्ड कप
- कपिल देव और धोनी के बाद हरमनप्रीत कौर ने रचा इतिहास
Harmanpreet Kaur, while bow down to touch the feet of Jay Shah, before receiving the world cup trophy...
धर्म नगरी / DN News
(न्यूज़, कवरेज, शुभकामना व फ्री कॉपी मंगवाने हेतु वाट्सएप- 8109107075)

भारत ने आईसीसी महिला वनडे विश्व कप-2025 फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर 52 साल में पहली बार विश्व कप अपने नाम करते हुए विश्व विजेता बन गई। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपनी पहली वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाई है। आज नवी मुंबई के डी.वाई पाटिल स्टेडियम में हुए फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 298 रन बनाए। जबकि, दक्षिण अफ्रीका 299 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 45.3 ओवर में 246 रनों पर ऑल आउट हो गई।

फाइनल मैच में शेफाली वर्मा को अर्धतकीय पारी खेलने और 2 विकेट लेने के लिए "प्लेयर ऑफ द मैच" का अवार्ड मिला। दीप्ति शर्मा को "प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट" का अवार्ड मिला। वर्ल्ड कप जीतने  में आगरा की दीप्ति शर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा। दीप्ति ने ऑलराउंडर खेल का प्रदर्शन किया। उन्होंने 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' की ट्रॉफी माता-पिता को समर्पित किया। 

दक्षिण अफ्रीका के लिए फाइनल में कप्तान लौरा वोल्वार्ट ने 98 बॉल में 11 चौके और 1 छक्के के साथ 101 रनों की पारी खेली। जब तक वह क्रीज पर रहीं, दक्षिण अफ्रीका के मैच जीतने की संभावना बनी रही। परन्तु जैसे ही वह आउट हुईं, दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम दवाब में आ गई और 246 पर ऑल आउट हो गई। दक्षिण अफ्रीका के लिए एनेरी डर्कसेन 35 रनों के साथ दूसरी सर्वाधिक रन बनाने वाली रही। भारत के लिए सर्वाधिक विकेट दीप्ति शर्मा ने लिए। उन्होंने 9.3 ओवर में 39 रन देकर 5 विकेट लिए। वहीं शेफाली वर्मा ने 2 और श्री चरणी ने 1 विकेट लिए।  


'म्हारी छोरियां छोरो से कम हैं के'
शेफाली और दीप्ति ने लगाए अर्धशतक
फाइनल मैच में भारत के लिए स्मृति मंधाना ने 58 बॉल पर 8 चौकों के साथ 45 रन बनाए। शेफाली वर्मा ने 78 बॉल में 7 चौके और 2 छक्कों के साथ 87 रनों की पारी खेली। इन दोनों के अलावा दीप्ति शर्मा ने अर्धशतकीय पारी खेली। दीप्ति ने 58 बॉल में 3 चौके और 1 छक्के के साथ 58 रनों की पारी खेली। जेमिमा रोड्रिग्स ने 24 और हरमनप्रीत कौर ने 20 और ऋचा घोष ने अंतिम ओवरों में 24 बॉल में 3 चौके और 2 छक्कों के साथ 34 रनों की पारी खेली। अफ्रीका के लिए अयाबोंगा खाका ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए।

दक्षिण अफ्रीका ने चुना गेंदबाजी
मैच में टॉस के लिए मैदान पर भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर और दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ट मैदान पर पहुंची। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत ने अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया। टीम सेमीफाइनल के विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतरी। वहीं, दक्षिण अफ्रीका की टीम में भी कोई बदलाव नहीं किया गया। 
टॉस से पहले पहले नवी मुंबई में भारी बारिश हो रही थी, जिसके चलते टॉस में देरी हुई। बारिश बंद होने पर टॉस का समय 4:30 बजे किया गया, जबकि मैच 5 बजे शुरू हुआ।

महिला विश्व कप जीतने पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम को बधाई, अनंत शुभकामनाएं #Dharm_Nagari_  
देखें-
#Viral फोटो & क्लिप
देखें- 

भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम 
(प्लेइंग-11)
भारत
स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमनजोत कौर, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरानी, ​​रेणुका ठाकुर।
दक्षिण अफ्रीका
लौरा वोल्वार्ट (कप्तान), टैजमिन ब्रिट्स, एनेके बॉश, सुने लुस, मैरिजैन कैप, सिनालो जाफ्टा (विकेटकीपर), एनेरी डर्कसेन, क्लो ट्रायोन, नादिन डी क्लर्क, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा।

------------------------------------------------
मार्च 2025 से (प्रयागराज महाकुंभ-2025 के बाद) "धर्म नगरी" सदस्य नहीं बनाए जाते। नियमित कॉपी पाने हेतु केवल वर्ष में एकबार अपने सामर्थ्य के अनुसार "धर्म नगरी" के नाम इसके बैंक खाते या ऑनलाइन 8109107075 पर सहयोग दें। सहयोग के बदले आपकी शुभकामना आदि प्रकाशित होगी और साथ ही आपको व आपके परिचितों को आपके ही नाम प्रतियां भेजी जाएगी।  
संबधित लेख-
पढ़ें
http://www.dharmnagari.com 
------------------------------------------------ 

भारत Vs  दक्षिण अफ्रीका
भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीमों के बीच वन-डे इतिहास में कुल 34 मैच अब तक खेले गए हैं। इसमें भारत को 20, जबकि अफ्रीका को 13 मैच अपने नाम किए। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक कुल 1 मैच अनिर्णायक (ड्रॉ) रहा है।  

वर्ल्ड चैंपियन भारत पर रुपये बरसे
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर महिला वर्ल्ड कप-2025 की ट्रॉफी 52 साल में पहली बार अपने नाम कर ली है। इस मैच को जीतने के बाद टीम इंडिया पर जमकर पैसों की बरसात हुई है। इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका की टीम भी हारने के बाद मालामाल हो गई है।  

भारतीय क्रिकेट टीम महिला वनडे विश्व कप-2025 फाइनल जीतने पर प्राइज मनी के रूप में 4.48 मिलियन (US डॉलर) की राशि दी गई, जो 2022 एडिशन से 239% ज्यादा है। यह राशि पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप-2023 के विजेता को दी गई 4 मिलियन (US डॉलर) से भी अधिक है।  
उल्लेखनीय है, भारतीय टीम को पहले ही पार्टिसिपेशन प्राइज और ग्रुप स्टेज में तीन जीत के लिए 3.50 लाख US डालर (लगभग 3.1 करोड़ रुपये) मिले। इस तरह भारत की कुल प्राइज मनी 42 करोड़ रुपये से अधिक हो गई। इसके साथ बीसीसीआई ने भी टीम इंडिया को 51 करोड़ रुपए दिए।
देखें-
उप-विजेता दक्षिण अफ्रीका को 
2.24 मिलियन रु 
दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम को फाइनल में उप-विजेता (रनर्स-अप) रहने पर 2.24 मिलियन रुपये प्राइस मनी के रूप में दिए गए। ये विजेता के रूप में भारत को मिली जीतने वाली रकम का आधा हिस्सा है। साउथ अफ्रीका ने 4 लाख US डॉलर से अधिक दिए गए, क्योंकि उन्होंने लीग फेज में भारत से दो ज्यादा मैच जीते थे।

उल्लेखनीय है, टूर्नामेंट की कुल प्राइज पूल 
13.88 मिलियन (लगभग 123 करोड़ रु) रही, जो पिछले 2022 के प्राइज पूल से 297% ज्यादा है। सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों को $1.12 मिलियन (लगभग 9।89 करोड़ रु) मिले, 2022 में $ 3 लाख (लगभग 2.65 करोड़ रुपये) से अधिक है।

ग्रुप स्टेज में हर जीत पर $ 34,314 (30.29 लाख रु) मिले। पांचवें और छठे स्थान पर रहने वाली टीमों को $ 7 लाख (लगभग 62 लाख रु) मिले, जबकि सातवें और आठवें स्थान पर रहने वाली टीमों को $ 2.80 लाख (लगभग 24.71 लाख रु) मिले। हर हिस्सा लेने वाली टीम को $ 2.50 लाख (लगभग 22 लाख रु) मिले हैं।
वर्ल्ड कप से पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बाबा महाकाल से आशीर्वाद लिया था...
देखें-
------------------------------------------------

कथा हेतु- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना, मीडिया-प्रचार आदि में सहयोग रहेगा। -प्रसार प्रबंधक "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com  

"धर्म नगरी" के विस्तार, डिजिटल DN News के प्रसार एवं तथ्यात्मक सूचनात्मक व रोचक (factual & informative & interesting), राष्ट्रवादी समसामयिक मैगजीन हेतु "संरक्षक" या इंवेस्टर / NRI चाहिए। उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों में स्थानीय रिपोर्टर या स्थानीय प्रतिनिधि नियुक्त करना है -प्रबंध संपादक
अपनी प्रतिक्रिया या विचार नीचे कमेंट बॉक्स [POST A COMMENT] में अवश्य दें...

----------------------------------------------
"धर्म नगरी" की FREE कॉपी ChoiceFinX एप  एवं www.bhoomiserenity.com बिल्डर्स के सौजन्य से प्रयागराज में महाकुंभ-2025 के अवसर पर शिविरों में दी गई, महाकुंभ में निजी वाहनों से आने वाले को बाटी गई। अब "धर्म नगरी" ChoiceFinX एप  एवं www.bhoomiserenity.com बिल्डर्स के सौजन्य देशभर में भेजी जा रही है। फ्री कॉपी अपने घर / कार्यालय पर पाने हेतु कृपया अपना पूरा पता पोस्टल पिन कोड सहित sms या वाट्सएप 8109107075 करें।   
 



No comments