"भारत टैक्सी" से बदलेगा कैब सर्विस का खेल ! अब अकेले नहीं होंगे ओला उबर. दिल्ली में शुरू होगी...
एक जनवरी 2026 से केंद्र सरकार समर्थित ‘भारत टैक्सी’ एप सेवा
✔ ड्राइवर के खाते में जाएगा 80% किराया, Ola-Uber की तरह नहीं देना होगा कमीशन
वा.एप- 8109107075 "धर्म नगरी" की प्रति फ्री मंगवाने या अपने नाम बटवाने-भिजवाने हेतु
देश की पहली सहकारी (Co-operative) टैक्सी सर्विस दिल्ली में एक जनवरी 2026 से शुरू होगी, जिससे यात्रियों को सस्ती, सुरक्षित और पारदर्शी यात्रा सुविधा देने की संभावना जताया जा रहा है। यह टैक्सी सर्विस केंद्र सरकार समर्थित है, जिसका शुभारंभ ‘भारत टैक्सी’ एप के दिल्ली में लांचिंग के साथ होगा।
माना जा रहा है, यह एप ओला और उबर जैसी निजी कंपनियों के बढ़ते प्रभाव को चुनौती देगा और टैक्सी सेक्टर में 'ड्राइवरों और यात्रियों की साझेदारी वाला मॉडल' स्थापित करेगा। इसके साथ सरकार किराया नियंत्रण की दिशा में कदम बढ़ाने के साथ टैक्सी सर्विस को जनता के भरोसे और हिस्सेदारी के अधीन लाने का प्रयास भी कर रही है। भारत टैक्सी से यात्रियों और ड्राइवरों दोनों को लाभ होने की बात कही जा रही है। संभवतः इसीलिए "भारत टैक्सी" को लेकर ड्राइवरों में बहुत उत्साह दिखा और 17 दिसंबर तक 56 हजार ड्राइवर इसमें पंजीकरण करवा चुके हैं।
नई सुविधा और विश्वास
यात्रियों को सर्ज प्राइसिंग और छिपे हुए चार्ज से छुटकारा दिलाना भारत टैक्सी का उद्देश्य है। इसलिए इस एप में यात्रा के अनुभव को बेहतर बनाने अनेक सुविधाएं हैं-
यात्रियों को सर्ज प्राइसिंग और छिपे हुए चार्ज से छुटकारा दिलाना भारत टैक्सी का उद्देश्य है। इसलिए इस एप में यात्रा के अनुभव को बेहतर बनाने अनेक सुविधाएं हैं-
✔ किराया रहेगा स्थिर, चाहे बारिश हो, ट्रैफिक जाम हो या त्योहार का दिन,
✔ यात्रा शुरू करने से पहले ही ऐप पर तय दर (fix rate) दिखाई देगी, जिससे किसी तरह की भ्रम या बहस की आशंका न रहे,
✔ केवल वेरिफाइड ड्राइवर ही प्लेटफॉर्म पर सम्मिलित किए जाएंगे, जिससे सुरक्षा सुनिश्चित होगी,
✔ टैक्सी की लाइव लोकेशन हर समय स्क्रीन पर देखी जा सकेगी,
✔ यात्रियों को 24 घंटे ग्राहक सहायता और कई भारतीय भाषाओं में इंटरफेस की सुविधा मिलेगी।
✔ भुगतान के लिए कैश और डिजिटल दोनों विकल्प उपलब्ध रहेंगे।
सरकार की माने, तो "भारत टैक्सी" आम यात्रियों को सस्ती, भरोसेमंद और पारदर्शी सेवा देगी। ऐप में नो सर्ज प्राइसिंग का वादा यात्रियों के लिए सबसे बड़ी राहत माना जा रहा है, क्योंकि वर्तमान एप्स में पीक ऑवर्स या बारिश के समय किराया अचानक दो से तीन गुना बढ़ जाता है।
✔ केवल वेरिफाइड ड्राइवर ही प्लेटफॉर्म पर सम्मिलित किए जाएंगे, जिससे सुरक्षा सुनिश्चित होगी,
✔ टैक्सी की लाइव लोकेशन हर समय स्क्रीन पर देखी जा सकेगी,
✔ यात्रियों को 24 घंटे ग्राहक सहायता और कई भारतीय भाषाओं में इंटरफेस की सुविधा मिलेगी।
✔ भुगतान के लिए कैश और डिजिटल दोनों विकल्प उपलब्ध रहेंगे।
सरकार की माने, तो "भारत टैक्सी" आम यात्रियों को सस्ती, भरोसेमंद और पारदर्शी सेवा देगी। ऐप में नो सर्ज प्राइसिंग का वादा यात्रियों के लिए सबसे बड़ी राहत माना जा रहा है, क्योंकि वर्तमान एप्स में पीक ऑवर्स या बारिश के समय किराया अचानक दो से तीन गुना बढ़ जाता है।
-----------------------------------------------
प्रयागराज माघ मेला-2026 विशेषांक शिविर का आयोजन एवं माघ मेले पर केंद्रित "धर्म नगरी माघ मेला-2026" के चार विशेषांक निकाले जा रहे हैं। विशेषांकों का वितरण मेले में शिविरों में सन्तों धर्माचार्यों आदि को, मेला क्षेत्र में स्थित विभिन्न कार्यालयों, सरकारी एवं निजी प्रदर्शनियों आदि को सभी को फ्री या "सौजन्य से..." होगा। इसके साथ मेला क्षेत्र में कार, बस आदि निजी वाहनों से आने वाले तीर्थयात्रियों, श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को दिया जाएगा, जिस प्रकार प्रयागराज महाकुंभ-2025 पर "धर्म नगरी" के तीन विशेषांकों को बांटा गया।
प्रयागराज माघ मेला-2026 के विशेषांको में आप भी संगम क्षेत्र के आयोजित अपने शिविर (कैम्प) की जानकारी, शिविर में होने वाले कार्यक्रम (यदि कोई हो), सारगर्भित लेख, अपने आश्रम मठ की गतिविधियां आदि प्रकाशित करवा सकते हैं। अथवा अपनी शुभकामना आदि के साथ अपने नाम से विशेषांक बटवा सकते हैं (देखें ऊपर बायीं कोने)। तो संपर्क करें +91 8109107075 वाट्सएप ईमेल- dharm.nagari@gmail.com
प्रयागराज माघ मेला-2026 के विशेषांको में आप भी संगम क्षेत्र के आयोजित अपने शिविर (कैम्प) की जानकारी, शिविर में होने वाले कार्यक्रम (यदि कोई हो), सारगर्भित लेख, अपने आश्रम मठ की गतिविधियां आदि प्रकाशित करवा सकते हैं। अथवा अपनी शुभकामना आदि के साथ अपने नाम से विशेषांक बटवा सकते हैं (देखें ऊपर बायीं कोने)। तो संपर्क करें +91 8109107075 वाट्सएप ईमेल- dharm.nagari@gmail.com
-----------------------------------------------
"भारत टैक्सी" ऐप
एक सरकार समर्थित "भारत टैक्सी" सहकारी टैक्सी प्लेटफॉर्म है, जिसे सहकार टैक्सी कोऑपरेटिव लिमिटेड संचालित करेगा। यह एप ड्राइवर-ओन्ड मॉडल पर आधारित होगा। अर्थात टैक्सी चलाने वाले ड्राइवर भी संस्था के हिस्सेदार होंगे।शुरू में यह सेवा दिल्ली में कार, ऑटो और बाइक टैक्सी तीनों विकल्पों में उपलब्ध होगी।
इसका नारा है- "By the Drivers, For the Drivers, For the Nation." अर्थात, यह ऐप न केवल सरकार द्वारा समर्थित है, बल्कि इसकी बुनियाद ड्राइवरों के अधिकार और उनके स्वामित्व पर रखी गई है।
ड्राइवरों में नया आत्मविश्वास
"भारत टैक्सी" का मॉडल ड्राइवरों के लिए एक नई आशा है। अब तक ड्राइवर निजी प्लेटफॉर्म पर ऊंचे कमीशन और सख्त नीतियों के कारण असंतुष्ट रहते थे। भारत टैक्सी इस व्यवस्था को बदलने का प्रयास है।
➯ दिल्ली में अब तक 56 हजार से अधिक ड्राइवर इस प्लेटफॉर्म से जुड़ चुके हैं।
➯ ड्राइवरों को किराए का 80% से अधिक हिस्सा मिलेगा, जो अन्य ऐप्स से कहीं अधिक है।
➯ शुरुआती चरण में कमीशन शून्य रहेगा, यानी ड्राइवर जो कमाएगा, वह पूरा उसका होगा।
➯ सहकारी सदस्य बनने पर उन्हें लाभांश (डिविडेंड) और हिस्सेदारी अधिकार मिलेंगे।
➯ ड्राइवरों को ऐप के निर्णय प्रक्रिया में भी भागीदारी मिलेगी।
➯ ड्राइवरों को ऐप के निर्णय प्रक्रिया में भी भागीदारी मिलेगी।
➯ यूजर्स के लिए विशेष फीचर्स होंगे। ऐप में रियल-टाइम ट्रैकिंग, 24x7 कस्टमर सपोर्ट, कैश और डिजिटल पेमेंट विकल्प के साथ सेफ्टी फीचर्स दिए जाएंगे। इसका फोकस फैमिली ट्रैवलर्स, कॉरपोरेट यूजर्स और टूरिस्ट्स पर रखा गया है।
यह मॉडल ड्राइवरों को केवल सेवा प्रदाता नहीं बल्कि साझेदार और हितधारक बना देता है। सरकार का कहना है कि इस व्यवस्था से न केवल ड्राइवरों की आय में वृद्धि होगी, बल्कि उनका पेशेवर सम्मान भी बढ़ेगा।
प्रोजेक्ट का संचालन
एनसीडीसी, आईएफएफसीओ, एमूल, नाफेड और एनडीडीबी जैसी प्रमुख सहकारी संस्थाओं का "भारत टैक्सी" को सहयोग मिला है। इन संस्थाओं का योगदान वित्तीय और प्रबंधन सहायता प्रदान करने में अहम है।
इस परियोजना की निगरानी केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय करेगा, ताकि किराया नीति, सुरक्षा और भुगतान प्रणाली पूरी तरह पारदर्शी बनी रहे।
----------------------------------------------
प्रयागराज महाकुंभ-2025 के बाद मार्च 2025 से "धर्म नगरी" के सदस्य नहीं बनाए जाते। धर्म नगरी फ्री या "सौजन्य से..." पाने हेतु अपना पूरा पता भेजें। नियमित कॉपी पाने हेतु वर्ष में केवल एकबार अपने सामर्थ्य के अनुसार स्वेच्छा से "धर्म नगरी" के नाम सहयोग करें। आपके दिए सहयोग से हम आपकी शुभकामना आदि प्रकाशित कर आपको एवं आपके परिचितों को (आपके नाम की सील लगाकर) प्रतियां भेजते हैं। सहयोग केवल "धर्म नगरी" के नाम से इसके बैंक खाते या ऑनलाइन 8109107075 पर दें और तुरंत उसका स्क्रीन शॉट भी।
देखें- महाकुंभ प्रयागराज-2025 का विशेषांक-
-----------------------------------------------
भारत टैक्सी की आवश्यकता क्यों हुई ?
प्रायः यात्रियों को यात्रा के अंत में तय किराए से कहीं अधिक भुगतान करना पड़ता था, जबकि ड्राइवरों को प्लेटफॉर्म से मिलने वाला हिस्सा बहुत कम होता था। इन्हीं चुनौतियों के समाधान के रूप में भारत टैक्सी को लाया जा रहा है, ताकि यह सेवा जनता के हित और नियंत्रण में काम करे। सरकार का कहना है, टैक्सी सेवाएं अब “जनता के लिए और जनता के स्वामित्व में” होनी चाहिए, और यह ऐप उसी दिशा में पहला कदम है।
भविष्य की योजना
दिल्ली और गुजरात में "भारत टैक्सी" का ट्रायल चरण पहले ही सफलतापूर्वक किया जा चुका है। अब जनवरी में दिल्ली में आधिकारिक रूप से लांच किया जाएगा। इसके बाद इसे मुंबई, जयपुर, अहमदाबाद और लखनऊ जैसे प्रमुख शहरों में भी लागू करने की योजना है। ऐप में एआई आधारित सुरक्षा फीचर्स, फेयर ट्रैकिंग सिस्टम और डेटा प्रोटेक्शन मैकेनिज्म जोड़े गए हैं, ताकि यात्रियों और ड्राइवरों दोनों का अनुभव सुरक्षित रहे।
ओला उबर के लिए खतरा !
भारत टैक्सी, यदि अपने वादे पर खरी उतरी, तो यह ओला और उबर जैसी निजी कंपनियों के लिए गंभीर चुनौती बन सकती है। विशेषज्ञों का मानना है, किराए की स्थिरता, पारदर्शिता और ड्राइवरों की बढ़ी आय इस ऐप की सबसे बड़ी ताकत साबित हो सकती है। हालांकि बाजार में प्रतिस्पर्धा कड़ी होगी और तकनीकी स्तर पर निजी ऐप्स पहले से मजबूत हैं, इसलिए भारत टैक्सी को सेवा गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देना होगा।
कैसे अलग है भारत टैक्सी ?
ओला-उबर में पीक टाइम या बारिश में किराया अचानक 2-3 गुना बढ़ जाता है। भारत टैक्सी में किराया स्थिर रखने की कोशिश होगी, ताकि पैसेंजर्स को महंगा न पड़े। मतलब सर्ज प्राइसिंग नहीं होगी।
"भारत टैक्सी" में ड्राइवर्स को कुल किराए का 80% से ज्यादा हिस्सा मिलेगा। ओला-उबर में कमीशन ज्यादा कटता है, जिससे ड्राइवर्स की नेट कमाई कम रहती है। इस तरह ड्राइवर्स को अधिक आय होगी।
"भारत टैक्सी" सरकारी पहल का हिस्सा है, इसलिए ट्रांसपेरेंसी और रेगुलेशन ज्यादा होगा, क्योंकि मतलब "भारत टैक्सी" को सरकारी सपोर्ट और विश्वास मिलेगा। वहीं, ओला-उबर पूरी तरह प्राइवेट कंपनियां हैं।
India's first cooperative taxi service 'Bharat Taxi' launched by the Centre on January 1, 2026. It will serve as an additional option in addition to app-based aggregators like Ola, Uber, and Rapido, when people in Delhi will get it as an alternative to the app-based cabs. All The preparations for the taxi service have been completed.
The app, a zero-commission model, will be operated by Sahakar Taxi Cooperative Limited. Cars, auto-rickshaws, and bikes will all be available through the service. It will be available on both Android and iOS. Users can register with their mobile number, enter their pick-up and drop-off locations, choose a ride, and track their journey in real time.
The app offers features such as user-friendly mobile booking, transparent fare structure, real-time vehicle tracking, a multilingual interface, and 24x7 customer support. Safety features include integration with Delhi Police and other agencies, verified driver onboarding, and the ability to share ride details.
This app aims to curb uncontrolled surge pricing during peak hours. Provisions have also been made to address everyday complaints, such as drivers refusing rides and cancelling bookings. According to the sources, 56,000 drivers have registered till 17 Dec 2025 on the Bharat Taxi app.
-----------------------------------------------
इसे भी पढ़ें / देखें-
धूप से मिलने वाले विटामिन-डी के आश्चर्यजनक लाभ, जानकर हैरान हो जाएंगे, फिर आप भी लेने लगेंगे इस जाड़े में धूप
☟
https://www.dharmnagari.com/2025/12/Dhoop-Sun-rays-benefits-to-your-Health-Vitamin-D3-benefits.html
"धर्म नगरी" फ्री (कॉम्प्लिमेंट्री) कॉपी पाने हेतु अपना पूरा पता व्हाट्सएप करें। नियमित रूप से पाने हेतु वर्ष में एक बार अपने किसी परिजन, प्रिय व्यक्ति के जन्मदिन की बधाई आदि या पुरखे की पुण्यतिथि पर स्मरण करते हुए अपने सामर्थ्य के अनुसार अपने नाम से "धर्म नगरी" भिजवाएं। सहयोग राशि या विज्ञापन आपके बजट पर।राशि केवल "धर्म नगरी" के चालू खाते नंबर- 325397 99922 स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया SBI IFS Code- CBIN0007932 भोपाल) अथवा 8109107075 पर online पर करें। स्क्रीन शॉट व्हाट्सएप करें, जिससे आपकी शुभकामना आदि के साथ आपके नाम से "धर्म नगरी" भेजी या बटवाई जा सकें, जिसकी जानकारी आपको दी जाएगी।
प्रयागराज महाकुंभ-2025 के अवसर पर "धर्म नगरी" विशेषांक ChoiceFinX एप एवं www.bhoomiserenity.com बिल्डर्स के सौजन्य से FREE दी गई, महाकुंभ मेला क्षेत्र में शिविरों में फ्री बाटी गई। अब "धर्म नगरी" के नए पाठकों को ChoiceFinX एप एवं www.bhoomiserenity.com बिल्डर्स के सौजन्य देशभर में भेजी जाएगी। केवल आप अपने घर / कार्यालय पर का पूरा पता पोस्टल पिन कोड सहित sms या वाट्सएप 8109107075 करें।
कथा हेतु- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना, मीडिया-प्रचार आदि में सहयोग रहेगा। -प्रसार प्रबंधक "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News









Post a Comment