भोपाल मेट्रो का कामर्शियल शुभारं 21 दिसंबर को, उद्धाटन 20 को, जाने...
भोपाल में अभी मेट्रो 8 स्टेशन तक 7.2 Km चलेगी
वा.एप- 8109107075 "धर्म नगरी" की प्रति फ्री मंगवाने या अपने नाम बटवाने-भिजवाने हेतु
राजधानी भोपाल में मेट्रो के उद्घाटन के बाद यह 8 स्टेशन 7.2 Km चलेगी।
एम्स से सुभाष नगर तक 9 AM-7 PM तक
पहली व अंतिम मेट्रो चलेगी...
एम्स से पहली मेट्रो 9AM और अंतिम 7PM चलेगी।
पहली मेट्रो के बाद दूसरी 10.15 बजे, फिर 11.30 बजे, 12.45 बजे, 2 बजे, 3.15 बजे, 4.30 बजे, 5.45 बजे और 7 बजे अंतिम मेट्रो चलेगी। इस रुट में क्रमशः स्टेशन हैं- एम्स, अलकापुरी, DRM ऑफिस, रानी कमलापति स्टेशन, एमपी नगर, बोर्ड ऑफिस चौराहा, केंद्रीय विद्यालय एवं सुभाष नगर
सुभाष नगर से पहली मेट्रो 9.40AM और अंतिम 6.25PM
सुभाष नगर से पहली मेट्रो के बाद दूसरी 10.55, फिर 12.10 बजे, 1.25 बजे, 2.40 बजे, 3.55, 7.10 और 6.25 पर अंतिम मेट्रो चलेगी। सुभाष नगर से एम्स तक यात्रा लगभग 25 मिनट में पूरी होगी। इस रुट में क्रमशः स्टेशन हैं- सुभाष नगर, केंद्रीय विद्यालय, बोर्ड ऑफ चौराहा, एमपी नगर, रानी कमलापति स्टेशन, DRM ऑफिस और अलकापुरी स्टेशन होते हुए एम्स पहुंचेगी।
अनुमान है, एम्स से सुभाष नगर के बीच प्रतिदिन लगभग 3000 यात्री होंगे,जिनकी यात्रा लगभग 25 मिनट में होगी।
प्रतिदिन कुल ट्रिप-17
मेट्रो की स्पीड 30-80 Km p/h
स्टेशन / रु
1-2 = 20/-
3-5 =30/-
6-8 =40/-
मेट्रो में टिकटिंग मैनुअल रहेगा। स्मार्ट कार्ड एवं मोबाइल QR टिकटिंग अभी शुरू नहीं होगी। तुर्किये की कम्पनी का टेंडर रद्द होने के बाद नई एजेंसी के चयन के बाद डिजिटल टिकटिंग सिस्टम का ट्रायल पूरा किया जाएगा।
भोपाल मेट्रो देश की पहली मेट्रो है, जिसके कोच पूरी तरह स्वदेशी है। मेट्रो के कोच आल्सटॉम की मोविया सिरीज के हैं, जो लन्दन-सिंगापूर जैसी मेट्रो में चलते हैं। इनमें ऊर्जा बचाने वाली तकनीकि एवं उन्नत वेंटीलेटर हैं। मेट्रो में शोर कम करने noise reduction लगे हैं। ट्रैक के नीचे रबर बेस पैड एवं साउंड बैरियर (शोर कम करने), जिनमे कम्पन एवं ध्वनि का असर आसपास की भवनों तक नहीं होगा।
सभी मेट्रो स्टेशनों पर एस्केलेटर, लिफ्ट और रैंप की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। सुभाष नगर, डीबी मॉल और एमपी नगर मेट्रो स्टेशनों पर फुट ओवरब्रिज बनाए गए हैं। रानी कमलापति मेट्रो स्टेशन को फुट ओवरब्रिज के माध्यम से रेलवे स्टेशन से जोड़ा गया है।
मेट्रो ट्रेन का उद्घाटन शनिवार (20 दिसंबर) को केंद्रीय मंत्री मोहर लाल खट्टर और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करेंगे। शुरु में मेट्रो एम्स स्टेशन एवं सुभाष नगर स्टेशन तक सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक चलेगी। मेट्रो की स्पीड 30 से 80 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी, जबकि न्यूनतम किराया 20 रु और अधिकतम किराया 70 रु होगा।
भोपाल मेट्रो देश का 26 शहर है, जहाँ मेट्रो सेवा आरंभ हो रही है, जबकि पूर्व PM अटलबिहारी बाजपाई द्वारा दिल्ली में देश के पहले मेट्रो का उद्घाटन किया गया था। भोपाल में रविवार (21 दिसंबर) से आम नागरिकों के लिए मेट्रो सेवा की शुरुआत होगी। इस तरह लगभग छह साल की प्रतीक्षा के बाद भोपाल मेट्रो का प्रायोरिटी कोरिडोर यात्रियों के लिए खुलेगा और 21 दिसंबर सुबह 9 बजे पहली मेट्रो एम्स स्टेशन से चलेगी। 21 दिसंबर से एम्स स्टेशन से सुभाष नगर स्टेशन के बीच कमर्शियल रन शुरू होगा। 7 किलोमीटर की यात्रा में 8 मेट्रो स्टेशन हैं।
मेट्रो प्रोजेक्ट की लागत बढ़ी
राजधानी की मेट्रो परियोजना का खर्च लगातार बढ़ता रहा है। भोपाल मेट्रो परियोजना की लागत जब यह 2017-18 में प्रस्तावित थी तब 6,941 करोड़ रु थी। जबकि वर्तमान अनुमान के अनुसार 2025 में बढ़कर 10,033 करोड़ रु तक पहुंच गई है। इस तरह मेट्रो में प्रति किलोमीटर खर्च 223 से बढ़कर 323 करोड़ हुआ। इस तरह प्रति किलोमीटर में 100 करोड़ रु से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई। परियोजना में बढ़ोत्तरी के कारण प्रोजेक्ट में देरी, कोरोना, महंगे कच्चे माल और डिजाइन बदलाव प्रमुख बताए जा रहे हैं।
राजधानी की मेट्रो परियोजना का खर्च लगातार बढ़ता रहा है। भोपाल मेट्रो परियोजना की लागत जब यह 2017-18 में प्रस्तावित थी तब 6,941 करोड़ रु थी। जबकि वर्तमान अनुमान के अनुसार 2025 में बढ़कर 10,033 करोड़ रु तक पहुंच गई है। इस तरह मेट्रो में प्रति किलोमीटर खर्च 223 से बढ़कर 323 करोड़ हुआ। इस तरह प्रति किलोमीटर में 100 करोड़ रु से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई। परियोजना में बढ़ोत्तरी के कारण प्रोजेक्ट में देरी, कोरोना, महंगे कच्चे माल और डिजाइन बदलाव प्रमुख बताए जा रहे हैं।
-----------------------------------------------
प्रयागराज माघ मेला-2026 विशेषांक
शिविर का आयोजन एवं माघ मेले पर केंद्रित "धर्म नगरी माघ मेला-2026" के चार विशेषांक निकाले जाएंगे। इनका वितरण मेले में शिविरों में सन्तों धर्माचार्यों आदि को, मेला क्षेत्र में स्थित विभिन्न कार्यालयों, सरकारी एवं निजी प्रदर्शनियों आदि को फ्री या "सौजन्य से..." होगा। इसके साथ मेला क्षेत्र में बनने वाले 42 पार्किंग, मेले में आने वाली कार, बस आदि निजी वाहनों में तीर्थयात्रियों, श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को दिया जाएगा, जिस प्रकार प्रयागराज महाकुंभ-2025 पर "धर्म नगरी" के तीन विशेषांकों को बांटा गया।
प्रयागराज माघ मेला-2026 के विशेषांको में आप भी संगम क्षेत्र के आयोजित अपने शिविर (कैम्प) की जानकारी, शिविर में होने वाले कार्यक्रम (यदि कोई हो), सारगर्भित लेख, अपने आश्रम मठ की गतिविधियां आदि प्रकाशित करवा सकते हैं। इसके साथ अपने नाम से विशेषांक बटवा सकते हैं (देखें ऊपर बायीं कोने)। संपर्क करें +91 8109107075-वाट्सएप ईमेल- dharm.nagari@gmail.com
प्रयागराज माघ मेला-2026 के विशेषांको में आप भी संगम क्षेत्र के आयोजित अपने शिविर (कैम्प) की जानकारी, शिविर में होने वाले कार्यक्रम (यदि कोई हो), सारगर्भित लेख, अपने आश्रम मठ की गतिविधियां आदि प्रकाशित करवा सकते हैं। इसके साथ अपने नाम से विशेषांक बटवा सकते हैं (देखें ऊपर बायीं कोने)। संपर्क करें +91 8109107075-वाट्सएप ईमेल- dharm.nagari@gmail.com
-----------------------------------------------
मेट्रो के उद्घाटन के बाद कुल 17 ट्रिप चलाई जाएंगी। दोनों दिशाओं में- एम्स से सुभाष नगर की ओर 9 ट्रिप होंगी, जबकि सुभाष नगर से एम्स की ओर 8 ट्रिप होंगी। पहले दो स्टेशनों तक यात्रा पर किराया 20 रु, जबकि तीन से चार स्टेशनों का किराया 30 रु और पांच से आठ स्टेशनों तक का किराया 40 रु होगा। पूरा कॉरिडोर चालू होने पर अधिकतम किराया 70 रु निर्धारित किया गया है।
कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में मेट्रो ट्रेन कॉरिडोर के उद्घाटन 20 दिसंबर शाम 4:15 बजे होगा।इसके बाद केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री कुशाभाऊ ठाकरे हॉल से सुभाष नगर मेट्रो स्टेशन जाएंगे। सुभाष नगर मेट्रो स्टेशन पहुंचने पर मीडिया से चर्चा करेंगे। मनोहर लाल खट्टर और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सुभाष नगर से मेट्रो में सवार होकर एम्स तक सफर करेंगे।
पहला प्रोजेक्ट 16.74 किमी. लंबा
भोपाल मेट्रो का पहला प्रोजेक्ट 16.74 किलोमीटर लंबा है। ऑरेंज लाइन, करोंद से एम्स के बीच होगी। वहीं, दूसरा प्रोजेक्ट 14.16 किलोमीटर लंबा है। ब्लू लाइन, भदभदा से रत्नागिरि तक बनाई जा रही है।
भोपाल मेट्रो का पहला प्रोजेक्ट 16.74 किलोमीटर लंबा है। ऑरेंज लाइन, करोंद से एम्स के बीच होगी। वहीं, दूसरा प्रोजेक्ट 14.16 किलोमीटर लंबा है। ब्लू लाइन, भदभदा से रत्नागिरि तक बनाई जा रही है।




Post a Comment