बांग्लादेश पर सब चुप, हिंदू समाज को तोड़ने वालों के मुंह पर बांग्लादेश के नाम पर लगा टेप : योगी

प्रयागराज में जगद्गुरु रामानंदाचार्य का स्मारक व मंदिर बनाने की घोषणा
रामानंदाचार्य के 726वें प्रकटोत्सव पर CM योगी का जाति, संप्रदाय से ऊपर उठने का संदेश
प्रयागराज ब्यूरो (धर्म नगरी / 
DN News) 
W.app- 8109107075 - न्यूज, कवरेज करवायें, अपने नाम से देशभर / माघ मेला क्षेत्र में कॉपी बटवायें  


आज हिन्दू समाज को जाति, मत और संप्रदाय के नाम पर बांटने की कोशिश हो रही है। यह विभाजन उसी तरह सर्वनाश का कारण बनेगा, जैसा आज बांग्लादेश में देखने को मिल रहा है। बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा को लेकर विपक्षी दलों पर इशारों में हमला बोलते हुए ये बात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कही। प्रयागराज में जगद्गुरु रामानंदाचार्य की 726वीं जयंती (प्रकट उत्सव) समारोह को आज (10 जनवरी) संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा।

सीएम योगी ने कहा- 
बांग्लादेश के अंदर हिंदुओं के साथ जो कुछ हो रहा है, उस पर तथाकथित सेक्युलरिज्म का ठेका लेकर चलने वाले लोग पूरी तरह चुप हैं। ऐसा लगता है जैसे किसी ने इनके मुंह पर फेविकोल लगा दिया हो या टेप चिपका दिया हो। बांग्लादेश की घटनाओं को लेकर न तो कोई कैंडल मार्च निकाला जा रहा है। न ही कोई आवाज उठाई जा रही है। यह स्थिति हम सभी के लिए एक बड़ी चेतावनी है। हिंदुओं को तोड़ने और बांटने वाले लोगों को किसी भी हाल में पनपने नहीं देना चाहिए। अगर हम सब एकजुट होकर संकल्प के साथ आगे बढ़ेंगे, तो आने वाला समय सनातन धर्म का होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा, जो लोग आज भी आपको बांट रहे हैं वे आपके हितैषी नहीं हो सकते। जब सत्ता में थे, तो स्वयं अपने परिवार के बारे में सोचते थे। उससे बाहर उनकी दृष्टि नहीं थी। ये नारे देंगे, स्लोगन देंगे लेकिन जब भी मौका मिलेगा, यह वही करेंगे जो पहले किया था। पहचान का संकट होगा, दंगों की आड़ में लोगों को झुलसाने का काम करेंगे। हमें इसकी पुनरावृत्ति नहीं होनी देनी चाहिए। वह दिन दूर नहीं जब पूरी दुनिया में सनातन धर्म का झंडा लहराएगा और तब कोई बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार करने का दुस्साहस नहीं कर पाएगा। संत समाज की एकता की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, जब संत समाज एक मंच पर आकर उद्घोष करता है, तो उसके परिणाम भी सामने आते हैं। अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर का निर्माण संतों की साधना और तपस्या का ही परिणाम है।
-----------------------------------------------
-----------------------------------------------

सुनें- 
सेक्युलरिज्म का ठेका लेकर चलने वाले लोग हिंदू समाज और सनातन धर्म को कमजोर करने में पूरी ताकत लगाते हैं...  

विपक्ष पर दंगों को लेकर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा, जो लोग आज हिंदू समाज को बांटने का काम कर रहे हैं, वे कभी भी समाज के हितैषी नहीं हो सकते। जब ऐसे लोग सत्ता में थे, तब उन्होंने केवल अपने परिवार का हित देखा। आज चाहे वे कितने ही नारे क्यों न दें, लेकिन मौका मिलने पर वही करेंगे जो पहले करते आए हैं। वे सनातन धर्म पर प्रहार और दंगों की आड़ में समाज को झुलसाने का काम करते रहे हैं।


ज. रामानंदाचार्य स्मारक, मंदिर बनेगा 
मुख्यमंत्री योगी ने कहा, जगद्गुरु रामानंदाचार्य का जन्म उस कालखंड में हुआ था, जब समाज को जाति, धर्म और संप्रदाय के नाम पर बांटा जा रहा था। उन्होंने भक्ति आंदोलन के माध्यम से समाज को एकजुट करने का कार्य किया। कार्यक्रम में रामानंदाचार्य के द्वादश शिष्यों की परंपरा से जुड़े सभी संत एक मंच पर उपस्थित रहे। प्रयागराज वही पावन धरा है, जहां भक्ति शिरोमणि जगद्गुरु रामानंदाचार्य का प्राकट्य हुआ। यह वही भूमि है जहां मां गंगा, मां यमुना और मां सरस्वती की त्रिवेणी बहती है और जहां धर्म, न्याय और ज्ञान का संगम है। 
...त्रिवेणी में स्नान करने से दैहिक, दैविक और भौतिक तीनों प्रकार के पापों का नाश होता है। रामानंदाचार्य ने दिव्य गुणों को आत्मसात कर महानता प्राप्त की। आज के समय में समाज को उनकी जैसी दिव्य दृष्टि की आवश्यकता है। सामान्य व्यक्ति अपने लिए जीता है, जबकि महामानव संपूर्ण जगत की जागरूकता के लिए कार्य करता है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर प्रयागराज में जगद्गुरु रामानंदाचार्य का स्मारक और मंदिर बनाए जाने की घोषणा की।

सीएम योगी ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने श्रीराम मंदिर जाकर दर्शन किए। रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भी भाग लिया। मंदिर निर्माण पूर्ण होने के बाद सनातन धर्म की ध्वजा पताका को विश्व पटल पर फहराया गया। सीएम योगी ने सभी संतों और श्रद्धालुओं का स्वागत करते हुए कहा, प्रयागराज की यह पावन भूमि सनातन संस्कृति की आत्मा है। इसे और अधिक गौरवशाली बनाने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। समाहरोह में बाघंबरी पीठ एवं बड़े हनुमान मंदिर के महंत बलवीर गिरि, सतुआ बाबा काशी के पीठाधीश्वर, निर्मोही अखाड़े के राजेंद्र दास समेत कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, नंद गोपाल गुप्ता नंदी, महापौर गणेश केसरवानी, विधायक सिद्धार्थनाथ सिंह, हर्षवर्धन बाजपेयी आदि उपस्थित थे।
सुनें- आने वाला समय सनातन धर्म का ही है...

-----------------------------------------------
इसे भी पढ़ें / देखें-
वार्षिक राशिफल-2026 : पढ़ें सभी 12 राशियों के शुभ-अशुभ राशि फल, राशियों पर...
http://www.dharmnagari.com/2026/01/Rashi-phal-2026-Prediction-of-12-zodiac-signs-2026.html

प्रयागराज माघ मेला : पौष पूर्णिमा से मेले का शुभारंभ, पूर्णिमा स्नान के साथ कल्पवास भी होगा प्रारंभ...
http://www.dharmnagari.com/2026/01/Prayagraj-Magh-Mela--Kalpwas-begins-with-Paush-Purnima-snan-Spl-trains-extra-buses.html

वर्ष 2026 में विवाह मुहूर्त वाले हैं 55 दिन, विवाह का ऋग्वेद व अथर्ववेद में है काव्यात्मक...

http://www.dharmnagari.com/2026/01/Year-2026-wedding-dates-55-auspicious-Muhurts.html

धूप से मिलने वाले विटामिन-डी के आश्चर्यजनक लाभ, जानकर हैरान हो जाएंगे, फिर आप भी लेने लगेंगे इस जाड़े में धूप 
https://www.dharmnagari.com/2025/12/Dhoop-Sun-rays-benefits-to-your-Health-Vitamin-D3-benefits.html

प्रयागराज माघ मेला-2026 विशेषांक   
प्रयागराज माघ मेले-2026 पर केंद्रित "धर्म नगरी" के चार विशेषांक प्रकाशित हो रहे हैं। इनका वितरण मेले में शिविरों में सन्तों धर्माचार्यों आदि सहित मेले में स्थित विभिन्न सरकारी विभागों / कार्यालयों, सरकारी व निजी प्रदर्शनियों आदि को फ्री या "सौजन्य से..." किया जा रहा है। वहीं, मेला क्षेत्र में पार्किंग, मेले में आने-जाने वाली कार, बस आदि निजी वाहनों में तीर्थयात्रियों, श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को विशेषांक दिए जा रहे हैं, जिस प्रकार प्रयागराज महाकुंभ-2025 पर "धर्म नगरी" के तीन विशेषांकों को दिया / बांटा गया। 
माघ मेला-2026 विशेषांको में आप भी संगम क्षेत्र के आयोजित अपने शिविर (कैम्प) की जानकारी, कार्यक्रम (यदि कोई हो), सारगर्भित लेख, अपने आश्रम मठ की गतिविधियां आदि प्रकाशित करवा सकते हैं। अपने नाम से विशेषांक बटवा भी सकते हैं (देखें ऊपर बायीं कोने)। संपर्क करें +91 8109107075-वाट्सएप ईमेल- dharm.nagari@gmail.com 

-----------------------------------------------
 

No comments